Advertisement

'राजा' का संदेश साफ है...संजय राउत के समर्थन में राहुल गांधी का ट्वीट

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी शिवसेना सांसद संजय राउत के सपोर्ट आ गए हैं. उन्होंने सोमवार को केंद्र सरकार पर हमला बोलते हुए ट्वीट आरोप लगाया कि सरकार जांच एजेंसियों का दुरुपयोग करके विरोधियों का हौसला तोड़ने और सच का मुंह बंद करने की पुरजोर कोशिश कर रही है.

संजय राउत के सपोर्ट में आए राहुल गांधी (फाइल फोटो) संजय राउत के सपोर्ट में आए राहुल गांधी (फाइल फोटो)
सुप्रिया भारद्वाज
  • नई दिल्ली,
  • 01 अगस्त 2022,
  • अपडेटेड 9:06 PM IST
  • पात्रा चॉल जमीन घोटाला मामले में शिवसेना नेता पर कार्रवाई
  • स्पेशल कोर्ट ने संजय राउत को 4 अगस्त रिमांड पर भेजा

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी शिवसेना सांसद संजय राउत के सपोर्ट आ गए हैं. उन्होंने सोमवार को केंद्र सरकार पर हमला बोलते हुए ट्वीट किया- ‘राजा’ का संदेश साफ़ है - जो मेरे खिलाफ़ बोलेगा, वो तकलीफें झेलेगा. सरकारी एजेंसियों का दुरुपयोग करके विरोधियों का हौसला तोड़ने और सच का मुंह बंद करने की पुरजोर कोशिश जारी है, लेकिन तानाशाह सुन लें अंत में 'सत्य' जीतेगा और अहंकार हारेगा.

Advertisement

मालूम हो कि पात्रा चॉल मामले में ईडी ने शिवसेना नेता संजय राउत के कई समन भेजे थे लेकिन पेश नहीं हुए. इसके बाद रविवार सुबह 7 बजे ईडी ने उनके घर पहुंच गई और करीब 9 घंटे तक छानबीन की. इस दौरान ईडी ने उनके घर से साढ़े 11 लाख रुपये बरामद किए.

इसके बाद जांच एजेंसी उन्हें अपने साथ कार्यालय ले गई. वहां देर रात तक पूछताछ करने के बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है. ईडी ने सोमवार को विशेष कोर्ट में संजय राउत को पेश किया. कोर्ट ने राउत को चार अगस्त तक रिमांड पर भेज दिया है.

विपक्ष की आवाज न दबाए सरकार: शशि थरूर

संजय राउत की गिरफ्तारी पर कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने कहा कि ईडी का दुरुपयोग किया जा रहा है. सरकारी संस्थाओं का काम राजनीतिक लाभ लेने के लिए इस्तेमाल नहीं होना चाहिए. हम ऐसे देश में हैं जहां लोकतंत्र का अपना महत्व है, जिसे बचाकर रखना चाहिए.विपक्षी नेताओं की आवाजों को दबानी नहीं चाहिए.

Advertisement

बहुमत में हैं इसलिए सबको खत्म करना चाह रहे

इससे पहले शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे संजय राउत के खिलाफ हुई कार्रवाई पर केंद्र को घेरा. उन्होंने कहा, ''सिर्फ इसलिए कि आप बहुमत हैं, हम सबको खत्म करने की कोशिश कर रहे हैं लेकिन हर दिन एकसा नहीं होता. ध्यान रखिएगा कि दिन जल्द ही बदल जाएंगे.ऐसे लोगों के बुरे दिन जरूर आते हैं''. उद्धव ने कहा कि जब हमारा वक्त आएगा तो सोचिए आपका (भाजपा) क्या होगा.

उद्धव ठाकरे ने कहा कि द्वितीय विश्व युद्ध के समय हिटलर अपने चरम पर था. वह दुनिया जीतने वाला था. वह उस समय उन सभी को पकड़ने का आदेश दे देता था जो उसके खिलाफ बोला करते थे. आज भी वैसा ही हो रहा है. 

बीजेपी की पोल खोलने वालों पर हो रहा एक्शन

शिवसेना सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा कि सरकार ने राजनीतिक साजिश के तहत उनकी गिरफ्तारी की है. इस मुद्दे को वह संसद में उठाएंगी. उन्होंने कहा कि देश में ईडी, सीबीआई, आईटी का गलत इस्तेमाल हो रहा है. बीजेपी और केंद्र सरकार की पोल खोलने वालों के खिलाफ ऐसी कार्रवाई की जा रही है लेकिन हम दबेंगे नहीं और ना झुकेंगे. 

विपक्ष को दबाना चाहती है सरकार: खड़गे

विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि यह सरकार विपक्ष को दबाना चाहती है, अगर कोई संपत्ति का मामला है तो उसके लिए कानून है. नियमों के तहत कार्रवाई करिए न कि उसके घर जाकर घंटों पूछताछ कर उसका उत्पीड़न है. उन्होंने कहा कि विपक्ष को खत्म करनी की बातें चल रही हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement