Advertisement

महंगाई को लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर साधा निशाना, कहा- अच्छे दिन, मगर किसके?

राहुल गांधी ने गैस सिलेंडर के दाम और जीएसटी को लेकर मोदी सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि जनता पहले से ही महंगाई की वजह से निराशा के गर्त में डूब चुकी है, ऐसे में सरकार ने खाने-पीने की चीजों पर भी GST लगा दी है. साथ ही कहा कि सरकार ने सब्सिडी भी बंद कर दी. ये बीजेपी की सब्सिडी बंद करो, जनता को निचोड़ो नीति है.

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने केंद्र सरकार पर निशाना साधा है (फाइल फोटो) कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने केंद्र सरकार पर निशाना साधा है (फाइल फोटो)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 25 जुलाई 2022,
  • अपडेटेड 2:52 PM IST
  • राहुल बोले- ये 'सब्सिडी बंद करो, जनता को निचोड़ो' नीति
  • कांग्रेस नेता ने कहा- सिलेंडर के दामों में भारी इज़ाफ़ा हुआ

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने महंगाई के मुद्दे पर केंद्र की मोदी सरकार पर निशाना साधा है. राहुल गांधी ने कहा कि मोदी सरकार ने LPG की सब्सिडी बंद करके 11,654 करोड़ बचाए हैं. जबकि केंद्र सरकार ने साल 2021-22 में सिर्फ 242 करोड़ की सब्सिडी दी है. कांग्रेस नेता ने कहा कि ये बीजेपी की सब्सिडी बंद करो और जनता को निचोड़ो नीति है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि भले ही मोदी सरकार को सवाल पूछना बिल्कुल पसंद नहीं है, लेकिन फिर भी सवाल पूछा जाएगा कि 'अच्छे दिन', मगर किसके?

Advertisement

राहुल गांधी ने कहा कि जब भाजपा सरकार ने लोगों से सब्सिडी छोड़ने की अपील की, तो लाखों लोगों ने सब्सिडी छोड़ दी, लेकिन तब उन्हें ये मालूम नहीं था कि आने वाले दिनों में सरकार सिलेंडर के दामों में भारी इज़ाफ़ा करेगी. राहुल गांधी ने कहा कि ये भाजपा सरकार की चाल थी. उन्होंने कहा कि जैसे-जैसे सिलेंडर के दाम बढ़ते गए, ग्राहकों ने सब्सिडी वापस मांगनी शुरू कर दी. आज एक सिलेंडर की कीमत 1053 रुपए हो गई है. जो कि आने वाले दिनों में शायद और भी बढ़ जाए.

कांग्रेस नेता बोले- जनता निराशा के गर्त में डूब रही

कांग्रेस नेता ने कहा कि महंगाई और बेरोजगारी की वजह से जनता पहले ही निराशा के गर्त में डूब रही थी, अब रोज़मर्रा की खाने-पीने की चीज़ों पर भी GST लगाकर सरकार ने जनता की जेब से पैसा निकलवाने का नया साधन ढूंढ लिया है.

Advertisement

राहुल गांधी ने गिनाए चीजों के दाम

राहुल गांधी बोले कि साल 2021-22 में 3.59 करोड़ लोगों ने महंगाई के चलते सिलेंडर ही नहीं भरवाया. अब गैस के नए कनेक्शन के लिए 2200 रुपए, रेग्युलेटर के लिए 250 रुपए, पासबुक के लिए 25 और पाइप के लिए 150 रुपये अलग से देने होंगे. ऊपर से सिलेंडर के आसमान छूते रेट भी देने होंगे. 

ये भी देखें

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement