Advertisement

Bharat Jodo Yatra : मां और बहन प्रियंका के साथ राहुल ने किया जोगी महल का भ्रमण, सोनिया गांधी के जन्मदिन की हो रहीं तैयारियां

राहुल गांधी ने मां सोनिया और बहन प्रियंका के साथ रणथंभौर का भ्रमण किया. सभी ने यहां का जोगी महल भी घूमा. जोगी महल से गांधी परिवार का पुराना नाता है. राहुल गांधी के पिता पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी ने भी यहां पर शिरकत की थी. उनके साथ अमिताभ बच्चन भी जोगी महल में सात दिन तक रुके थे.

जिप्सी में बैठे सोनिया, राहुल और प्रियंका गांधी. जिप्सी में बैठे सोनिया, राहुल और प्रियंका गांधी.
aajtak.in
  • सवाई माधोपुर,
  • 08 दिसंबर 2022,
  • अपडेटेड 10:35 PM IST

कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा राजस्थान में प्रवेश कर चुकी है. गुरुवार को राहुल गांधी ने मां सोनिया गांधी और बहन प्रियंका गांधी के साथ सवाई माधोपुर ने रणथंभौर स्थित जोगी महल का भ्रमण किया. जिप्सी में बैठकर गांधी परिवार ने रणथंभौर टाइगर सफारी का भी लुत्फ उठाया. 

सभी ने काफी समय सफारी में बिताया और बाघों की अठखेलियां देखीं. बाद में गांधी परिवार होटल शेर बाग वापस लौट गया. आज रात गांधी परिवार इसी होटल में आराम करेगा.

Advertisement

बता दें कि राहुल गांधी और कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा 6 राज्य पार कर राजस्थान पहुंची है. राजस्थान में यात्रा का आज 8 दिसंबर को पांचवा दिन था. यात्रा में लोगों की भारी भीड़ जुट रही है. इस यात्रा में कई लोग ऐसे में भी शामिल हैं जो कन्याकुमारी से अब इस यात्रा के साथ राजस्थान पहुंचे हैं.

रणथंभौर में मनेगा सोनिया गांधी का जन्मदिन

जानकारी के लिए बता दें कि 9 दिसंबर यानि शुक्रवार को सोनिया गांधी का जन्मदिन है. सोनिया गांधी का यहां पर 76 वां जन्मदिन मनाया जाएगा. प्रियंका गांधी, राहुल गांधी के भी जन्मदिन के  कार्यक्रम में शामिल होने की बात कही जा रही है. होटल में सोनिया गांधी के जन्मदिन को लेकर तैयारियां भी शुरू कर दी गई हैं.

जोगी महल से है पुराना नाता 

गांधी परिवार का रणथंभौर स्थित जोगी महल से पुराना नाता है. साल 1987 में भारत के पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी भी यहां आए थे. उस समय राजीव गांधी के साथ महानायक बॉलीवुड अभिनेता अमिताभ बच्चन भी साथ मौजूद थे. सभी ने यहां पर सात दिन बिताए थे.  

Advertisement

कई सेलिब्रिटी कर चुके शिरकत

रणथंभौर स्थित जोगी महल में कई सेलिब्रिटी आते रहते हैं. सेलिब्रिटी की फेवरेट डेस्टिनेशन में रणथंभौर शामिल होता ही है. नेशनल पार्क में हाल ही में मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर अपनी पत्नी अंजली तेंदुलकर का जन्मदिन मनाने पहुंचे थे.

अमेरिका के 42वें राष्ट्रपति बिल क्लिंटन भी यहां शिरकत कर चुके हैं. इनके अलावा भी कई और सेलिब्रिटी भी यहां आ चुके हैं. बता दें कि जोगी महल के पास दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा बरगद का पेड़ मौजूद है.

(रिपोर्ट- सुनील जोशी)

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement