Advertisement

राज ठाकरे का अयोध्या दौरा स्थगित, बीजेपी सांसद ने किया था विरोध

राज ठाकरे (Raj Thackeray) का चर्चित अयोध्या दौरा स्थगित हो गया है. राज ठाकरे ने ट्वीट कर इसके बारे में बताया है.

राज ठाकरे (फाइल फोटो) राज ठाकरे (फाइल फोटो)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 20 मई 2022,
  • अपडेटेड 10:42 AM IST
  • राज ठाकरे 5 जून को अयोध्या दौरे पर जा रहे थे
  • 10 जून को आदित्य ठाकरे जाएंगे अयोध्या

राज ठाकरे (Raj Thackeray) का चर्चित अयोध्या दौरा अब स्थगित हो गया है. राज ठाकरे ने खुद ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है. बता दें कि महाराष्ट्र नव निर्माण सेना (MNS) के मुखिया राज ठाकरे के इस दौरे का बीजेपी सांसद ब्रजभूषण सिंह विरोध कर रहे थे. दौरा रद्द होने की वजह फिलहाल राज ने नहीं बताई है.

राज ठाकरे ने ट्वीट किया है कि अयोध्या दौरा फिलहाल के लिए सस्पेंड कर दिया गया है. उन्होंने महाराष्ट्र में अपनी पार्टी के कार्यकर्ताओं से कहा है कि वह 23 मई को पुणें में होने वाली रैली में आएं, फिर दौरे के बारे में आगे ज्यादा जानकारी दी जाएगी.

Advertisement

राज ठाकरे का विरोध क्यों कर रहे थे बीजेपी सांसद

बीजेपी सांसद का कहना था कि राज ठाकरे ने उत्तर भारतीयों पर अपमानजनक टिप्पणी की है, जिसके लिए उनको माफी मांगनी चाहिए. ब्रजभूषण सिंह ने कहा था कि उन्होंने सीएम योगी को ट्वीट करके लिखा है कि जबतक राज ठाकरे उत्तर भारतीयों से माफी नहीं मांगते तब तक अयोध्या क्या, यूपी की धरती पर भी उनको पैर नहीं रखने देंगे.

यह भी पढ़ें - राज ठाकरे के खिलाफ आखिर बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने क्यों खोल रखा है मोर्चा?

कैसरगंज के सांसद ब्रजभूषण सिंह खुद अयोध्या के आसपास और पूर्वाचल के जिलों में घूम-घूमकर 5 जून के लिए तैयारी भी कर रहे हैं. बृजभूषण सिंह ने अयोध्या चलो का भी नारा दिया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement