Advertisement

राजस्थान: CM गहलोत बोले- फिर शुरू होने वाला है सरकार गिराने का खेल, BJP के साथ पायलट पर निशाना

अशोक गहलोत ने देश के गृहमंत्री अमित शाह पर आरोप लगाया कि हमारे विधायकों को बैठाकर चाय-नमकीन खिला रहे थे और बता रहे थे कि पाँच सरकार गिरा दी है. छठी भी गिराने वाले हैं. धर्मेंद्र प्रधान उनका मनोबल बढ़ाने के लिए जजों से बातचीत करने की बातें कर रहे थे.

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत.(फाइल फोटो) राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत.(फाइल फोटो)
शरत कुमार
  • जयपुर,
  • 05 दिसंबर 2020,
  • अपडेटेड 7:27 PM IST
  • गहलोत ने शाह समेत बीजेपी पर साधा निशाना
  • राजस्थान में होना है मंत्रिमंडल का विस्तार
  • बीजेपी ने किया पलटवार- कहा पार्टी का झगड़ा छुपाने के लिए लगा रहे झूठे आरोप

राजस्थान में मंत्रिमंडल विस्तार से पहले फिर सियासी खलबली मच गई है. कांग्रेस नेता और सूबे के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने आरोप लगाया है कि फिर से सरकार गिराने का खेल शुरू होने वाला है. अशोक गहलोत ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि राजस्थान में सरकार गिराने का फिर से खेल शुरू होने वाला है. महाराष्ट्र में भी सरकार गिराने की चर्चाएं हैं.

Advertisement

गहलोत ने कहा कि बीजेपी की तरफ से इससे पहले सरकार गिराने की कोशिश के गवाह कांग्रेस नेता अजय माकन रहे हैं. उन्होंने कहा कि राजस्थान में कांग्रेस के प्रभारी अजय माकन भी इस कार्यक्रम में जुड़े हुए थे. इस घटना के दौरान  माकन 34 दिन होटल में हमारे विधायकों के साथ रहे थे.

अशोक गहलोत ने देश के गृहमंत्री अमित शाह पर आरोप लगाया कि हमारे विधायकों को बैठाकर चाय-नमकीन खिला रहे थे और बता रहे थे कि पांच सरकार गिरा दी है, छठी भी गिराने वाले हैं. धर्मेंद्र प्रधान उनका मनोबल बढ़ाने के लिए जजों से बातचीत करने की बातें कर रहे थे. गहलोत ने कहा कि अमित शाह ने हमारे विधायकों से एक घंटे मुलाकात की थी और  पांच सरकारें गिराने के बाद छठी भी गिरा देने की बात शाह ने कही थी.

गहलोत ने कहा कि इस घटनाक्रम के दौरान कांग्रेस नेता अजय माकन, रणदीप सुरजेवाला, अविनाश पांडे यहां आकर बैठ गए. इन्होंने नेताओं को बर्खास्त करने का फैसला किया, तब जाकर सरकार बची. उन्होंंने कहा कि पूरे राजस्थान की जनता चाहती थी कि सरकार गिरनी नहीं चाहिए. प्रदेश के लोग कांग्रेस विधायकों को फोन कर कह रहे थे कि सरकार गिरनी नहीं चाहिए. लोग कह रहे थे कि चाहे दो महीने लग जाए लेकिन सरकार नहीं गिरनी चाहिए.

Advertisement

कहा जा रहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बीजेपी के बहाने पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट पर निशाना साधा है. माना जा रहा है कि राजस्थान में जल्द ही मंत्रिमंडल का विस्तार होना है, ऐसे में बिना नाम लिए सचिन पायलट पर हमले के सियासी मायने निकाले जा रहे हैं.

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत  के इस आरोप पर BJP के प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने भी पलटवार किया है. पुनिया ने कहा कि अशोक गहलोत शासन चला पाने में अक्षम हैं इसलिए झूठा और तथ्यहीन आरोप लगा रहे हैं. कांग्रेस के अंदर घर में अंदरूनी झगड़ा है जिसकी वजह से वह परेशान है ,इसके लिए BJP पर बिना कोई सुबूत के आरोप लगाकर हमला बोल रहे हैं.

प्रदेश अध्यक्ष पुनिया ने कहा कि अशोक गहलोत सरकार गिराने को लेकर रोज़ भेड़िया आया- भेड़िया आया की तरह नई- नई कहानियां लेकर आ जाते हैं. इनकी सरकार में इतना झगड़ा है कि यह BJP के नेताओं को दोष दे कर अपना झगड़ा छुपाना चाहते हैं. पुनिया ने कहा कि अशोक गहलोत ने आरोप लगाया कि BJP भारी पैसा ख़र्च करकार्यालय बना रही है और हम तो कह रहे हैं कि इतने साल से सत्ता में रहे कार्यालय बनाने के बजाय के नेताओं ने अपने घर बनाए.

वहीं, BJP के वरिष्ठ नेता गुलाबचंद कटारिया ने कहा है कि कांग्रेस के अंदर इतना अंदरूनी झगड़ा है कि सरकार इनकी गिरने वाली है. कटारिया ने कहा कि मैं पहले दिन से कह रहा हूँ कि उनके पास 36 का आंकड़ा है जिससे वह 67 बना सकते हैं मगर यह 36 ही रखना चाहते हैं.

Advertisement

सरकार बचाने के लिए विधायकों से बहुत सारे वादे कर दिए हैं और वादों को पूरा नहीं कर पा रहे हैं इसके वजह से इन्हें सरकार जाने का डर सता रहा है.पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट के साथ जिस तरह का व्यवहार इन्होंने पार्टी में किया है उसे देखते हुए यह घबराए रहते हैं. गृह मंत्री अमित शाह के ऊपर लगाए हुए आरोपों पर कटारिया ने कहा कि इसमें कोई सच्चाई नहीं है.इस तरह के बयान गहलोत बौखलाहट में दे रहे हैं.

देखें- आजतक LIVE TV

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement