Advertisement

न्यूजीलैंड की PM के इस्तीफे का जिक्र कर बोले पायलट, बड़ों को नई पीढ़ी के बारे में सोचना चाहिए

राजस्थान के पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर निशाना साधते हुए न्यूजीलैंड की प्रधानमंत्री जेसिंडा अर्डर्न का हवाला दिया. उन्होंने कहा कि न्यूजीलैंड में सबसे कम उम्र में प्रधानमंत्री पद की बागडोर संभालने वाली जेसिंडा ने अपनी पब्लिक रेटिंग कम होने के बाद इस्तीफे की घोषणा कर दी. उनसे हमें सीखने की जरूरत है. 

सचिन पायलट सचिन पायलट
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 20 जनवरी 2023,
  • अपडेटेड 9:09 PM IST

राजस्थान की राजनीति में सत्ता को लेकर सचिन पायलट और अशोक गहलोत के बीच खींचतान कम होती नहीं दिख रही. सूबे के पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट ने एक बार फिर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि बड़ों को युवाओं को मौका देना चाहिए. उन्हें युवा पीढ़ी के बारे में सोचना चाहिए. 

पायलट ने गहलोत पर निशाना साधते हुए न्यूजीलैंड की प्रधानमंत्री जेसिंडा अर्डर्न का हवाला दिया. उन्होंने कहा कि न्यूजीलैंड में सबसे कम उम्र में प्रधानमंत्री पद की बागडोर संभालने वाली जेसिंडा ने अपनी पब्लिक रेटिंग कम होने के बाद इस्तीफे की घोषणा कर दी. उनसे हमें सीखने की जरूरत है. 

Advertisement

पायलट ने कहा कि परवरिश ऐसी होनी चाहिए कि आप दूसरों को सम्मान दें. जब आप दूसरों को सम्मान देते हैं, तभी आपको सम्मान मिलता है. पायलट ने गहलोत का नाम लिए बिना उनकी भाषा को लेकर उन पर निशाना साधा.

पायलट ने कहा कि आप सभी जानते हैं कि मेरे बारे में क्या कहा गया? मैं आपके बीच आया हूं. मैं आपसे बड़ा हूं इसलिए सही चीजें कहना मेरा फर्ज है. आपकी परवरिश ऐसी होनी चाहिए कि आप दूसरों को सम्मान दें. अगर आप सम्मान देंगे तो आपको सम्मान मिलेगा.

सोनिया गांधी को भी सराहा

जयपुर के महाराजा कॉलेज में छात्रों को संबोधित करते हुए पायलट ने कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी की भी सराहना की. उन्होंने कहा कि सोनिया गांधी ने 2004 में युवा नेताओं से बात कर पार्टी का चुनावी घोषणापत्र तैयार किया था.  

Advertisement

पायलट ने जयपुर के महाराजा कॉलेज में छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि आप का अपनी जबान पर नियंत्रण होना चाहिए और आपको ऐसी भाषा या शब्दों का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए, जो आप खुद के लिए भी नहीं सुन सके.

उन्होंने कहा कि बड़ों को युवा पीढ़ी के बारे में सोचना चाहिए. युवाओं को मौका मिलना चाहिए. भाषा और विचार ऐसे होने चाहिए कि भावी पीढ़ी को उस पर गर्व हो. 

मैंने संघर्ष किया

पायलट ने राजनीति के अपने शुरुआती दिनों के संघर्ष को याद करते हुए कहा कि मैंने 2013 से 2018 पांच साल तक संघर्ष किया है और यह भी एक कारण था कि कांग्रेस राजस्थान में सरकार बना पाई.

इस दौरान पायलट ने छात्रों से पूछा कि क्या मेरी मेहनत में कोई कमी देखी. मेरे संघर्ष में कोई कमी दिखी. मेरी रगड़ाई में कोई कमी दिखी. 

    Read more!
    Advertisement

    RECOMMENDED

    Advertisement