Advertisement

राज्यसभा के सभापति ने दिनेश त्रिवेदी का इस्तीफा किया स्वीकार, जल्द बीजेपी में हो सकते हैं शामिल

शुक्रवार को राज्यसभा के सभापति वेंकैया नायडू ने दिनेश त्रिवेदी का इस्तीफा स्वीकार कर लिया. दिनेश त्रिवेदी ने राज्यसभा में बजट पर चर्चा के दौरान अपने इस्तीफे का ऐलान किया था. 

पूर्व रेल मंत्री दिनेश त्रिवेदी पूर्व रेल मंत्री दिनेश त्रिवेदी
हिमांशु मिश्रा
  • नई दिल्ली,
  • 12 फरवरी 2021,
  • अपडेटेड 1:34 AM IST
  • दिनेश त्रिवेदी ने राज्यसभा में इस्तीफे का ऐलान किया था
  • सभापति वेंकैया नायडू ने स्वीकार किया इस्तीफा
  • त्रिवेदी के स्वागत के लिए तैयार है बीजेपी

तृणमूल कांग्रेस के राज्यसभा सांसद दिनेश त्रिवेदी का इस्तीफा राज्यसभा के सभापति वेंकैया नायडू ने स्वीकार कर लिया है. माना जा रहा है कि दिनेश त्रिवेदी जल्द ही BJP में शामिल हो सकते हैं. दिनेश त्रिवेदी ने राज्यसभा में बजट पर चर्चा के दौरान अपने इस्तीफे का ऐलान किया था. 

इस्तीफा स्वीकार करने से पहले राज्यसभा के सभापति ने पूछा कि क्या किसी दबाव में तो आपने इस्तीफा नहीं दिया, इस्तीफा वापस तो नहीं लेना चाहते या सोचने के लिए और समय चाहिए? इस पर दिनेश त्रिवेदी ने कहा कि उन्होंने किसी के दबाव में इस्तीफा नहीं दिया है, इसके बाद उनका इस्तीफा स्वीकार कर लिया गया.  

Advertisement

राज्यसभा में क्या बोले थे दिनेश त्रिवेदी?

राज्यसभा में बजट पर चर्चा के दौरान दिनेश त्रिवेदी ने कहा था कि 'असल में हम जन्मभूमि के लिए ही हैं और मुझसे ये देखा नहीं जा रहा है. हम करें तो क्या करें, एक पार्टी में हैं तो सीमित हैं, लेकिन अब मुझे घुटन महसूस हो रही है, हम कुछ कर नहीं पा रहे हैं, उधर अत्याचार हो रहा है, आज मेरी आत्मा कह रही है कि इस्तीफा दे दो और बंगाल की जनता के बीच जाकर रहो.'

तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) नेता दिनेश त्रिवेदी ने कहा, 'मैं आज यहां (राज्यसभा) से इस्तीफा दे रहा हूं और देश के लिए, बंगाल के लिए हमेशा काम करता रहा हूं और काम करता रहूंगा.' 

स्वागत के लिए तैयार है बीजेपी

दिनेश त्रिवेदी के टीएमसी छोड़ने पर बीजेपी नेता कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि हमारी पार्टी उनका स्वागत करने के लिए तैयार है. विजयवर्गीय ने कहा कि वह बीजेपी नेताओं के संपर्क में हैं. टीएमसी में कोई आंतरिक लोकतंत्र नहीं है, ऐसा उसी पार्टी के वरिष्ठ नेताओं का कहना है.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement