Advertisement

रिजिजू ने साधा राहुल गांधी पर निशाना, कहा- उन्हें सीमा सुरक्षा के बारे में जानकारी नहीं

रिजिजू ने कहा कि सीमावर्ती क्षेत्रों में चीन के उल्लंघन पर उनके सवालों का जवाब देना एक तरह से राष्ट्रीय सुरक्षा को कमजोर करना होगा. यह बेहद संवेदनशील मुद्दा है. जबकि राहुल गांधी को संवेदनशील मामलों के बारे में कोई जानकारी नहीं है.

 केंद्रीय कानून और न्याय मंत्री किरेन रिजिजू केंद्रीय कानून और न्याय मंत्री किरेन रिजिजू
aajtak.in
  • आगरा,
  • 22 नवंबर 2021,
  • अपडेटेड 11:35 AM IST
  • 'सांसद खेल स्पर्धा' के तहत आगरा पहुंचे थे केंद्रीय मंत्री रिजिजू
  • सवालों का जवाब देना राष्ट्रीय सुरक्षा को कमजोर करना होगा

केंद्रीय कानून और न्याय मंत्री किरेन रिजिजू ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर निशाना साधा है. अरुणाचल प्रदेश की सीमा पर चीन की हरकतों को लेकर दिए गए राहुल गांधी के बयान पर उन्होंने कहा कि राहुल गांधी को सीमा सुरक्षा के बारे में कोई जानकारी नहीं है. उन्होंने कहा कि सीमावर्ती क्षेत्रों में चीन के उल्लंघन पर उनके सवालों का जवाब देना एक तरह से राष्ट्रीय सुरक्षा को कमजोर करना होगा. एक कार्यक्रम में आगे पहुंचे रिजिजू ने ये बातें कहीं. 

Advertisement

उन्होंने कहा कि यह बेहद संवेदनशील मुद्दा है. जबकि राहुल गांधी को संवेदनशील मामलों के बारे में कोई जानकारी नहीं है. अगर हम राहुल गांधी के सवालों का जवाब देना शुरू कर दें, तो यह देश के लिए अच्छा नहीं होगा. हमें उनकी बातों पर ध्यान नहीं देना चाहिए. 

रिजिजू ने कहा कि अगर सरकार राहुल गांधी के सवालों का जवाब देना शुरू कर देगी तो अपना काम नहीं कर पाएगी. उन्होंने कहा कि हमें देश के लिए काम करना है. वहीं तीन कृषि कानून को निरस्त करने पर उन्होंने कहा कि इस विषय पर मुझे टिप्पणी करने की कोई जरूरत नहीं है. प्रधानमंत्री मोदी इस मामले पर घोषणा कर चुके हैं.

आगरा के वकीलों ने शहर में उच्च न्यायालय की पीठ की स्थापना की मांग की, इस पर रिजिजू ने कहा कि इस मामले पर केंद्र सरकार विचार कर रही है. अगर सब कुछ ठीक रहा तो इसके लिए जल्द ही मंजूरी दी जाएगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement