
रूस ने यूक्रेन पर हमला तेज कर दिया है. इस बीच वहां फंसे भारतीयों को लेकर भारत में भी टेंशन है. करीब 16 हजार भारतीय वहां फंसे हुए हैं. अभी सिर्फ एक हजार की ही घर वापसी हो पाई है.
इस बीच राहुल गांधी ने ट्वीट करके कहा है- हमारे देश को एक्शन की जरूरत है, लेकिन पीएम सिर्फ ध्यान भटकाते हैं. इससे पहले कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने ट्वीट कर यूक्रेन से भारतीय छात्रों के जल्द से जल्द रेस्क्यू की मोदी सरकार से अपील की थी.
Our country needs action.
PM only provides distraction.
बता दें कि यूक्रेन से भारतीयों की वतन वापसी शुरू हो गई है. रविवार तड़के एअर इंडिया की एक फ्लाइट रोमानिया के बुखारेस्ट से भारतीय यात्रियों को लेकर दिल्ली पहुंची. इस फ्लाइट में 250 भारतीय नागरिक सवार थे. इससे पहले शनिवार को एअर इंडिया की एक ओर फ्लाइट बुखारेस्ट से यात्रियों को लेकर मुंबई पहुंची थी.
पीएम बोले- भारतीयों की घर वापसी पर काम जारी
इधर, बस्ती में एक जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि ऑपरेशन गंगा चलाकर हम यूक्रेन से हजारों भारतीयों को वापस ला रहे हैं. हमारे जो बेटे-बेटी अभी भी वहां हैं उन्हें पूरी सुरक्षा के साथ अपने घर पहुंचाने के लिए सरकार दिन-रात काम कर रही है.
पीएम ने कहा कि इस समय जो वैश्विक हालात हैं, उस पर हर भारतीय की नजर है. भारत ने हमेशा अपने एक-एक नागरिक के जीवन की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता दी है. जहां भी संकट आया, हमने अपने नागरिकों को सुरक्षित वापस लाने के लिए कोई कोर-कसर नहीं छोड़ी है.