Advertisement

'पहले कांग्रेस एजेंसियों का दुरुपयोग करती थी, अब BJP कर रही', बोले अखिलेश यादव

अखिलेश यादव ने पहले कांग्रेस एजेंसियों का दुरुपयोग करती थी, क्षेत्रीय दलों को अपमानित करती थी. अब बीजेपी कर रही है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस क्षेत्रीय दलों को अहमियत दे और 2024 में बीजेपी को सत्ता से बेदखल करने के लिए क्षेत्रीय दलों से हाथ मिलाए.

 समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव (फाइल फोटो- पीटीआई) समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव (फाइल फोटो- पीटीआई)
अमित भारद्वाज
  • नई दिल्ली,
  • 25 मार्च 2023,
  • अपडेटेड 1:52 PM IST

बिहार के लैंड फॉर जॉब स्कैम में ED बिहार के पूर्व सीएम लालू प्रसाद यादव की बेटी मीसा भारती से पूछताछ कर रही है. शनिवार को समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव मीसा भारती के घर उनसे मुलाकात करने पहुंचे. इस दौरान अखिलेश ने बीजेपी समेत कांग्रेस पर भी निशाना साधा. सपा सुप्रीमो अखिलेश ने आजतक से खास बातचीत करते हुए कहा कि पहले कांग्रेस एजेंसियों का दुरुपयोग करती थी, क्षेत्रीय दलों को अपमानित करती थी. अब बीजेपी कर रही है.

Advertisement

इस दौरान अखिलेश ने कहा कि कांग्रेस क्षेत्रीय दलों को अहमियत दे और 2024 में बीजेपी को सत्ता से बेदखल करने के लिए क्षेत्रीय दलों से हाथ मिलाए. कांग्रेस की जिम्मेदारी बनती है कि क्षेत्रीय पार्टियों को आगे करें और उनके साथ खड़े हों, ताकि बीजेपी का मुकाबला किया जा सके. उन्होंने कहा कि आज बीजेपी के नेता कह रहे हैं कि पिछड़ों का अपमान हो गया. लेकिन हमारे घर को बीजेपी के लोगों ने गंगाजल से धोया, तब अपमान नहीं हुआ.

इससे पहले राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता रद्द होने पर अखिलेश यादव ने कहा था कि ये पहली बार नहीं है. जब से बीजेपी की सरकार यूपी में आई है, उन्होंने पहले तो झूठे मुकदमे दर्ज करवाए. कई ऐसे मौके आए जब शासन औऱ प्रशासन ने समाजवादी पार्टी के कई सदस्यों की सदस्यता ली है. आजम खान, उनके बेटे अब्दुल्ला की सदस्यता गई. 

Advertisement

अखिलेश यादव ने कहा कि आज राहुल गांधी की सदस्यता गई है. लेकिन ऐसे मुकदमे देखेंगे तो बीजेपी के कई नेताओं की सदस्यता नहीं बचेगी. जो भाषा उन्होंने बोली है या जिस तरह से उनके स्टेटमेंट्स है, उन पर सच्ची कार्रवाई हो जाए तो बीजेपी के कई नेताओं की सदस्यता चली जाएगी. ये जानबूझकर की गई कार्रवाई है. 

अखिलेश ने कहा कि असली मुद्दों से ध्यान हटाने के लिए कांग्रेस पार्टी के नेता के साथ ऐसा किया गया है. हालांकि समाजवादी पार्टी के साथ ऐसा पहले से हो रहा है.
 

ये भी देखें

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement