Advertisement

अमित शाह से मिलेंगे बर्क, संभल के सांसद ने मुलाकात का मांगा समय

संभल हिंसा और बिजली चोरी में घिरे सपा सांसद बर्क द्वारा किए गए अतिक्रमण पर भी एक्शन शुरू हो गया है. प्रशासन ने उनके घर पर बुलडजोर कार्रवाई हुई है. उनके घर के बाहर नाली के ऊपर बनी सीढ़ियों को प्रशासन ने ध्वस्त कर दिया है. 

सपा सांसद जिया उर रहमान बर्क सपा सांसद जिया उर रहमान बर्क
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 20 दिसंबर 2024,
  • अपडेटेड 2:52 PM IST

उत्तर प्रदेश के संभल से सांसद जियाउर्रहमान बर्क ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से मिलने का समय मांगा है. संभल में शाही मस्जिद के सर्वे के दौरान हुई हिंसा के बाद से बर्क खबरों में बने हुए हैं.

संभल हिंसा और बिजली चोरी में घिरे सपा सांसद बर्क द्वारा किए गए अतिक्रमण पर भी एक्शन शुरू हो गया है. प्रशासन ने उनके घर पर बुलडजोर कार्रवाई हुई है. उनके घर के बाहर नाली के ऊपर बनी सीढ़ियों को प्रशासन ने ध्वस्त कर दिया है. 

Advertisement

संभल से सपा सांसद बर्क पर बिजली चोरी का भी आरोप है. बिजली चोरी को लेकर उन पर एक करोड़ 91 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है. बिजली विभाग ने उनके खिलाफ एफआईआर भी दर्ज करवाई है, जिसके बाद बर्क के घर की बिजली भी काट दी गई थी.

इससे पहले बिजली विभाग के एसडीओ संतोष त्रिपाठी ने बताया था कि जब बिजली विभाग की टीम ने सांसद बर्क के घर में लगे मीटर की रीडिंग ली तो वह जीरो निकली थी. इसके बाद डिपार्टमेंट की तरफ से उन्हें नोटिस जाएगा. नोटिस पर 15 दिन में रकम जमा नहीं करने पर विभाग की तरफ से आरसी जारी की जाएगी.  

बता दें कि जब बिजली विभाग की टीम सांसद बर्क के घर छापेमारी करने पहुंची थी तो सांसद के पिता ममलूक उर्रहमान बर्क की ओर से बिजली कर्मचारियों को धमकी भी दी गई थी. उन्होंने बिजली विभाग के कर्मचारियों से कहा था कि जब हमारी सरकार आएगी तो हम कबाड़ा कर देंगे. उनके इस बयान को लेकर नखासा पुलिस थाने में बिजली कर्मचारियों की शिकायत पर एफआईआर दर्ज की गई है.

Advertisement

इससे पहले 24 नवंबर को संभल में शाही जामा मस्जिद में सर्वे के दौरान हिंसा में पुलिस ने एफआईआर में सपा सांसद बर्क को नामजद किया था. पुलिस का आरोप है कि सांसद बर्क ने भड़काऊ भाषण दिए थे, जिसकी वजह से हिंसा हुई थी. 

मालूम हो कि इस हिंसा में चार लोगों की मौत हो गई थी और करीब दो दर्जन लोग घायल हुए थे. घायलों में पुलिसकर्मी भी थे. पुलिस ने हिंसा मामले में ढाई हजार से अधिक लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement