Advertisement

डेंगू-मलेरिया से जुबान और आंखें निकाल लेने तक... सनातन पर सियासी लड़ाई में अब साध्वी प्रज्ञा-गजेंद्र शेखावत की एंट्री!

तमिलनाडु के सीएम स्टालिन के बेटे उदयनिधि ने कहा था कि हमें डेंगू-मलेरिया की तरह सनातन को भी मिटाना है. उदयनिधि के इस बयान पर बवाल मचा हुआ है. अब केंद्रीय मंत्री गजेंद्र शेखावत ने पलटवार करते हुए सनातन विरोधियों की जुबान खींच लेने और आंखें निकाल लेने की धमकी तक दे डाली.

साध्वी प्रज्ञा ठाकुर, उदयनिधि और गजेंद्र शेखावत (फाइल फोटो) साध्वी प्रज्ञा ठाकुर, उदयनिधि और गजेंद्र शेखावत (फाइल फोटो)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 12 सितंबर 2023,
  • अपडेटेड 11:42 PM IST

देश में सनातन पर संग्राम जारी है. तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन के बेटे उदयनिधि के डेंगू-मलेरिया से सनातन की तुलना से शुरू हुई ये जंग जुबान और आंखें निकाल लेने की धमकी तक पहुंच गई है. केंद्रीय मंत्री गजेंद्र शेखावत ने पलटवार करते हुए सनातन विरोधियों की जुबान खींच लेने और आंखें निकाल लेने की धमकी तक दे डाली. उधर, गोवा सीएम प्रमोद सावंत और भोपाल से सांसद प्रज्ञा सिंह ठाकुर की एंट्री हुई है. 

Advertisement

दरअसल, ये पूरा सियासी बवाल उदयनिधि के बयान से शुरू हुआ. उदयनिधि पिछले दिनों सनातन उन्मूलन सम्मेलन शामिल होने पहुंचे थे. यहां उन्होंने कहा था, सनातन धर्म सामाजिक न्याय और समानता के खिलाफ है. कुछ चीजों का विरोध नहीं किया जा सकता, उन्हें खत्म ही कर देना चाहिए. हम डेंगू, मच्छर, मलेरिया या कोरोना का विरोध नहीं कर सकते. हमें इसे मिटाना है. इसी तरह हमें सनातन को भी मिटाना है. 

उदयनिधि के बाद उनकी पार्टी के सांसद ए राजा उनसे भी एक कदम आगे निकले. उन्होंने कहा, सनातन पर उदयनिधि का रुख नरम था. उन्होंने कहा, सनातन धर्म की तुलना सामाजिक कलंक वाली बीमारियों से की जानी चाहिए. जबकि उदयनिधि ने सनातन की तुलना मलेरिया से की है. ए राजा ने कहा, सनातन की तुलना एचआईवी और कुष्ठ रोग जैसे सामाजिक कलंक वाली बीमारियों से की जानी चाहिए.

Advertisement

अब तमिलनाडु सरकार में DMK मंत्री पोनमुडी का नया बयान सामने आया है. ये उत्तर भारत में INDIA गठबंधन की मुसीबत बढ़ा सकता है. दरअसल, पोनमुडी ने 'इंडिया' गठबंधन को सनातन विरोधी बताते हुए कहा कि इसका गठन ही समानता की स्थापना, अल्पसंख्यकों की सुरक्षा,  पुरुषों और महिलाओं के अधिकारों की रक्षा के लिए हुआ है. उन्होंने कहा, गठबंधन इंडिया बाकी बातों पर तो मतभेद हो सकता है लेकिन सनातन विरोध पर कोई मतभेद नहीं है. 

बीजेपी 'इंडिया' गठबंधन को घेर रही

उदयनिधि के बयान पर बीजेपी लगातार कांग्रेस और 'INDIA' गठबंधन पर निशाना साध रही है और सनातन विरोधी बता रही है. पीएम मोदी ने भी पिछले दिनों सनातन विरोधियों से अच्छे से निपटने (तथ्यात्मक तौर पर) की सलाह दी थी. इसके बाद से बीजेपी नेता लगातार इंडिया गठबंधन को घेर रहे हैं. 

शेखावत, प्रज्ञा ठाकुर और प्रमोद सावंत ने साधा निशाना

सनातन धर्म पर जारी बयानबाजी का जिक्र करते हुए केंद्रीय मंत्री गजेंद्र शेखावत ने सोमवार को राजस्थान में एक सभा को संबोधित करते हुए कहा, कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे साहब कहते हैं कि मोदी जीत गया तो सनातन की ताकत बढ़ जाएगी. सनातन को कमजोर करने के लिए मोदी को हराना है. कांग्रेस के साथी डीएमके के नेता और तमिलनाडु के मुख्यमंत्री के बेटे उदयनिधि स्टालिन सनातन को डेंगू, मलेरिया जैसा बताता है. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी. चिदंबरम का सांसद बेटा कहता है कि जितनी जल्दी हो, सनातन को खत्म किया जाए. दो साल टूजी घोटाले के कारण जेल में रहा इनका सहयोगी नेता ए.राजा सनातन का अपमान करता है. यह हम सबका और हमारे पूर्वजों का अपमान है, जिन्होंने सनातन को मिटाने के लिए आने वाली हर ताकत को मुंह तोड़ जवाब दिया था.  इनको जवाब देना चाहिए या नहीं देना चाहिए. इतना ही नहीं उन्होंने कहा, सनातन के खिलाफ बोलने वालों की जुबान खींच ली जाएगी, इसके खिलाफ देखने वालों की आंखें निकाल ली जाएंगी. 

Advertisement

वहीं,  भोपाल से सांसद प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने कहा, सनातन को समाप्त करने की किसी की औकात नहीं है. सनातन धर्म पर बयान देने वाले डीएमके नेता उदयनिधि और एक्टर प्रकाश राज अभिनेता नहीं हैं . वह खलनायक है . जो देश के खिलाफ बोलते हैं . जिनको एहसास ही नहीं है कि हम कहां क्या कर रहे हैं. ऐसे लोग विलेन ही हो सकता हैं . मैं कहती हूं कि, जिसने सनातन को कुष्ठ रोग, मलेरिया, डेंगू और एड्स कहा है, उसको इन रोगों का सुख भोगने को भी मिले. ईश्वर से मेरी यही प्रार्थना है. 

हिंदू धर्म का अपमान क्यों कर रही कांग्रेस?- सावंत

गोवा के सीएम प्रमोद सावंत ने कहा, सनातन हिंदू धर्म मुगल नहीं मिटा पाए . सनातन हिंदू धर्म अंग्रेज नहीं मिटा पाए . सनातन धर्म का अपमान कांग्रेस ने किया है. आप कांग्रेस से पूछो कि आप हिंदू धर्म का अपमान क्यों कर रहें है ? इनको हिंदू धर्म का अपमान करके बाकी वोट खुद के तरफ लेना है इसलिए हिंदू धर्म का अपमान कर रहे हैं. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement