
शिवसेना (यूबीटी) के राज्यसभा सांसद संजय राउत ने सोमवार को बीजेपी पर तीखा जुबानी हमला बोला. उन्होंने पीएम मोदी पर राजनीतिक फायदे के लिए मालदीव के साथ झगड़ा करने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा, 'पाकिस्तान के साथ लड़ाई का मुद्दा खत्म हो गया है, तो बीजेपी की सरकार लोकसभा चुनाव से पहले मालदीव के साथ झगड़ा कर रही है, जिसके पास खुद की आर्मी और पुलिस फोर्स भी नहीं है. मालदीव के साथ संघर्ष बढ़ाएंगे और चुनाव में उस नाम पर वोट मांगेंगे. वहां चीन घुस गया है,
पहले उनको बाहर निकलिए आप'.
मणिपुर में 'भारत जोड़ो न्याय यात्रा' के दौरान बीजेपी को लेकर राहुल गांधी के बयान का बचाव करते हुए संजय राउत ने कहा, 'राजनीति की बात नहीं होती तो क्या प्रधानमंत्री लक्षद्वीप जाते, एक सीट का हिसाब करने के लिए. लेकिन डेढ़ साल हो गए, पीएम मणिपुर नहीं जा सके. राहुल गांधी मणिपुर पहुंच गए, विपक्ष के और भी नेता वहां जा चुके. यहां लोगों से बातचीत की, उनकी वेदना समझी. लेकिन हमारे देश के प्रधानमंत्री लक्षद्वीप जाकर बैठते हैं. वहां बैठकर मालदीव के साथ झगड़ा करते हैं'.
BJP-RSS में चीन से भिड़ने की हिम्मत नहीं: संजय राउत
संजय राउत ने कहा, 'चीन घुस गया है. उससे पंगा लेने की हिम्मत बीजेपी और आरएसएस की नहीं है. राहुल गांधी ने क्या गलत बोला है. यह राजनीति देशहित की नहीं है, यह सिर्फ भारतीय जनता पार्टी की चुनाव की राजनीति है. शिवसेना (यूबीटी) के नेताओं को राम मंदिर उद्घाटन का निमंत्रण नहीं मिलने के सवाल पर संजय राउत ने कहा, 'भगवान राम बीजेपी की प्राइवेट प्रॉपर्टी नहीं हैं. जिनको बुलाया है, उनको तो जाना ही चाहिए और जिनको नहीं बुलाया है, उन्हें भी जाना चाहिए. राम सबके हैं'.
संजय राउत ने आरोप लगाया कि जिस भूमि के लिए वर्षों तक विवाद रहा, राम मंदिर का निर्माण उस जगह पर नहीं हुआ है. शिवसेना (यूबीटी) के राज्यसभा सांसद ने कहा, 'भाजपा का नारा था कि मंदिर वहीं बनाएंगे. जाकर देखिए की मंदिर वहां बन गया है कि नहीं. जिस जगह पर मंदिर बनाने की बात चल रही थी, वहां मंदिर नहीं बना है. वहां से 4 किलोमीटर दूर बना है. वहां तो कोई भी बनवा सकता था. लेकिन हम उसमें भेद नहीं करना चाहते. वह विवादित जगह आज भी वैसी ही है. भाजपा को इस पर बात करनी चाहिए'.
'राहुल गांधी की यात्रा से जुड़ेंगे इंडिया ब्लॉक के सभी नेता'
राहुल गांधी की 'भारत जोड़ो न्याय यात्रा' को लेकर संजय राउत ने कहा कि इसमें इंडिया ब्लॉक के सभी नेता शामिल होंगे. प्रियंका गांधी के इस यात्रा में शामिल नहीं होने को लेकर बीजेपी द्वारा सवाल उठाने पर संजय राउत ने कहा, 'भारतीय जनता पार्टी को इससे क्या करना है. उन्होंने लालकृष्ण आडवाणी को राम मंदिर के उद्घाटन कार्यक्रम में बुलाया क्या? प्रियंका गांधी कांग्रेस पार्टी की एक प्रमुख नेता हैं. मुझे लगता है कि यह यात्रा बहुत लंबी और बड़ी है. हम सब लोग किसी न किसी मोड़ पर इस यात्रा में शामिल होंगे'. बता दें कि कांग्रेस की 'भारत जोड़ो न्याय यात्रा' 14 जनवरी को मणिपुर से शुरू हुई थी और 20 मार्च को मुंबई में समाप्त होगी. (विक्रांत चौहान के इनपुट के साथ)