Advertisement

कृषि कानून रद्द होने पर संजय राउत का ट्वीट- बैल कितना भी अड़ियल क्यों न हो, किसान अपना खेत जुतवा ही लेता है

एक साल तक चले किसान आंदोलन के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कानून वापसी का ऐलान किया है. इस बीच सरकार और किसानों के बीच कई बार बातचीत की कोशिशें हुईं. अब कानून वापसी के ऐलान के बाद शिवसेना नेता ने एक ट्वीट कर तंज कसा है.

शिवसेना नेता संजय राउत    (PTI) शिवसेना नेता संजय राउत (PTI)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 20 नवंबर 2021,
  • अपडेटेड 1:24 PM IST
  • शिवसेना नेता ने सरकार पर कसा तंज
  • किसानों के समर्थन में किया ट्वीट

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कृषि कानूनों को वापस लेने के ऐलान के बाद विपक्षी दल तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. सोशल मीडिया पर भी कई तरह के मीम चल रहे हैं. शिवसेना के फायरब्रांड नेता संजय राउत (Sanjay Raut) ने भी इस मामले को लेकर तंज कसा है. उन्होंने ट्वीट करते हुए सरकार पर निशाना साधा है.

शिवसेना के नेता संजय राउत ने ट्वीट में लिखा, "बैल कितना भी अड़ियल क्यों न हो, किसान अपना खेत जुतवा ही लेता है. जय जवान, जय किसान!!"

Advertisement

 

संजय राउत सोशल मीडिया काफी एक्टिव रहते हैं. वे अपने बयानों को लेकर अक्सर चर्चा में आ जाते हैं. कानून वापसी के ऐलान के बाद उन्होंने अपने ट्विटर एकाउंट पर एक तस्वीर शेयर की, जिसमें वे किसान नेता राकेश टिकैत के साथ नजर आ रहे हैं. इस तस्वीर के संजय राउत ने लिखा— टैक्टर और जेसीबी का साथ, ​कृषि कानून हुआ साफ.

कृषि कानूनों को वापस लिए जाने की मांग को लेकर किसान लंबे समय से आंदोलन कर रहे हैं. वहीं इसी बीच गुरु नानक देव के प्रकाश पर्व के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कानूनों की वापसी का ऐलान कर दिया. इस फैसले के बाद से विपक्षी दलों के नेता सरकार पर तंज कस रहे हैं. उनका कहना है कि किसानों के आंदोलन के सामने आखिर सरकार को झुकना पड़ गया.

Advertisement

बता दें कि कृषि कानून को लेकर लंबे समय से दिल्ली की विभिन्न सीमाओं पर किसान धरना—प्रदर्शन कर रहे हैं. किसानों के इस आंदोलन को एक साल पूरा हो चुका है. प्रधानमंत्री मोदी ने जब किसानों की मांग को लेकर कानून वापसी का ऐलान किया तो लोग इसे आगामी चुनावों से भी जोड़कर देख रहे हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement