Advertisement

शुक्र है सांता बिना पहियों वाली गाड़ी पर घूमता है, क्रिसमस पर कांग्रेस का मीम वार

कांग्रेस की ओर से क्रिसमस के मौके पर कई मीम्स शेयर किए गए हैं. जिसमें से एक देश में बढ़ते डीजल-पेट्रोल के दामों को लेकर एक मीम शेयर किया है. इसके जरिए कहा गया है कि भगवान का शुक्र है कि सांता बिना पहियों वाली गाड़ी की सवारी करता है, उसे ईंधन के लिए भारी कीमत चुकाने की जरूरत नहीं है.

राहुल गांधी (फाइल फोटो) राहुल गांधी (फाइल फोटो)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 25 दिसंबर 2021,
  • अपडेटेड 3:26 PM IST
  • कांग्रेस ने क्रिसमस पर कई ट्वीट कर भाजपा पर निशाना साधा
  • महंगाई के मुद्दे को लेकर कांग्रेस लगातार हमले कर रही है

देशभर में आज क्रिसमस मनाई जा रही है. लोग अपने रिश्तेदारों, दोस्तों को बधाई दे रहे हैं. इसी बीच कांग्रेस ने पेट्रोल की कीमतों को लेकर तंज कसा है. दरअसल, कांग्रेस की ओर से कहा गया है कि शुक्र है कि सैंटा बिना पहियों वाली गाड़ी की सवारी करता है. साथ ही एक पोस्टर भी शेयर किया गया है. जिसमें सांता बर्फ पर एक स्ले पर सवारी करता हुआ नजर आ रहा है.

Advertisement

बता दें कि शनिवार को कांग्रेस की ओर से क्रिसमस के मौके पर कई मीम्स शेयर किए गए हैं. जिसमें से एक देश में बढ़ते डीजल-पेट्रोल के दामों को लेकर एक मीम शेयर किया है. इसके जरिए कहा गया है कि भगवान का शुक्र है कि सांता बिना पहियों वाली गाड़ी की सवारी करता है, उसे ईंधन के लिए भारी कीमत चुकाने की जरूरत नहीं है.

Imagine dashing through the snow at Rs.95/litre. pic.twitter.com/oIlqKGaQbe

— Congress (@INCIndia) December 25, 2021

 

वहीं दूसरे ट्वीट में कांग्रेस ने महंगाई को लेकर सरकार पर हमला बोला. इसमें कहा कि जिंगल बेल्स... जिंगल बेल्स... जिंगल ऑल द वे, ओह अपनी सारी बचत को बर्बाद किए बिना चीजें खरीदने में क्या मजा आएगा.

— Congress (@INCIndia) December 25, 2021

 

जबकि एक ट्वीट में कांग्रेस ने कहा कि वह सूची नहीं बना रहे हैं, सरकार दो बार कुछ भी जांच नहीं कर रही है, उनके पास इसका कोई डाटा ही नहीं है कि कौन शरारती और कौन अच्छा है.

Advertisement

He's not making a list,
The govt's not checking anything twice;
They have no data on-
who's naughty or nice. pic.twitter.com/hmm3IsJGbT

— Congress (@INCIndia) December 25, 2021

 

जबकि एक ट्वीट के जरिए यह कहा गया है कि अच्छा है कि सैंटा सभी की विशेज सुन रहा है, क्योंकि मोदी जी तो सिर्फ मन की बात सुन रहे हैं.

All we want for Christmas is a government that listens. pic.twitter.com/Csz0X3NtIU

— Congress (@INCIndia) December 25, 2021

 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement