Advertisement

Satyapal Malik का वीडियो शेयर कर कांग्रेस ने कसा तंज, PM मोदी को कहा था 'घमंडी'

सत्यपाल मलिक (satyapal malik) का वीडियो शेयर करके कांग्रेस ने पीएम नरेंद्र मोदी पर तंज कसा है. मलिक ने पीएम को घमंडी बताया था.

पीएम मोदी के साथ सत्यपाल मलिक (फाइल फोटो) पीएम मोदी के साथ सत्यपाल मलिक (फाइल फोटो)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 03 जनवरी 2022,
  • अपडेटेड 12:22 PM IST
  • कांग्रेस ने शेयर किया सत्यपाल मलिक का वीडियो
  • सत्यपाल मलिक ने पीएम मोदी को कहा था घमंडी

सत्यपाल मलिक (satyapal malik) जो कि मेघालय के राज्यपाल हैं, उनका एक वीडियो सामने आया है. इसको लेकर कांग्रेस पार्टी ने भी अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है. सत्यपाल मलिक का जो वीडियो वायरल है उसमें वह कृषि कानूनों का जिक्र करते हुए पीएम मोदी को घमंडी बता रहे हैं. मलिक के इस वीडियो को अब कांग्रेस ने शेयर किया है.

Advertisement

बता दें कि सत्यपाल मलिक का राजनीतिक रिश्ता बीजेपी से रहा है, अब वो राज्यपाल हैं लेकिन पिछले कुछ वक्त से लगातार बीजेपी सरकार पर ही सवाल उठा रहे हैं.

उधर, कांग्रेस ने सत्यपाल मलिक के वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, घमंड...क्रूरता...संवेदनहीनता. भाजपा के राज्यपाल के इस बयान में पीएम मोदी के व्यक्तित्व में शामिल इन्हीं 'गुणों' का बखान है. मगर, ये एक लोकतंत्र के लिए चिंता की बात है.

सत्यपाल मलिक ने क्या कहा था

खबरों के मुताबिक, सत्यपाल मलिक का यह वीडियो हरियाणा के चरखी दादरी के एक कार्यक्रम का है. इसमें सत्यपाल मलिक कहते हैं, 'मैं जब किसानों के मामले में प्रधानमंत्री से मिलने गया तो मेरी पांच मिनट में उनसे लड़ाई हो गई. वो बहुत घमंड में थे. जब मैंने उनसे कहा कि हमारे 500 लोग मर गए, तो वह बोले कि मेरे लिए मरे हैं? मैंने कहा आपके लिए ही तो मरे हैं, जो आप राजा बने हुए हो उनकी वजह से. मेरा झगड़ा हो गया. उन्होंने कहा अब आप अमित शाह से मिल लो. फिर मैं अमित शाह से मिला.'

Advertisement

घमंड...क्रूरता...संवेदनहीनता

भाजपा के राज्यपाल के इस बयान में पीएम मोदी के व्यक्तित्व में शामिल इन्हीं 'गुणों' का बखान है।

मगर, ये एक लोकतंत्र के लिए चिंता की बात है। pic.twitter.com/HGxzKfYsme

— Congress (@INCIndia) January 3, 2022

बता दें कि तीन नए कृषि कानूनों को किसानों के लंबे संघर्ष के बाद केंद्र सरकार ने वापस लेने का फैसला लिया था. कृषि कानूनों की वापसी पर बात करते हुए कार्यक्रम में मलिक ने कहा कि कुछ मुद्दे अभी भी बचे हैं. जैसे किसानों के खिलाफ कुछ केस दर्ज हैं. ऐसे केसों को ईमानदारी के साथ वापस लिया जाना चाहिए. साथ ही MSP की कानूनी गारंटी देनी चाहिए.

बीजेपी के खिलाफ पहले भी मोर्चा खोल चुके हैं सत्यपाल मलिक

किसान आंदोलन का मुद्दा हो या फिर गोवा सरकार पर कथित भ्रष्टाचार का आरोप हो, सत्यपाल मलिक पहले भी अपनी ही पार्टी बीजेपी के खिलाफ मोर्चा खोल चुके हैं. हाल ही में मलिक ने यह तक कह दिया था कि अगर उनके बोलने से किसी को दिक्कत हुई तो वह पद से इस्तीफा दे देंगे. मेघालय के राज्यपाल ने तब कहा था कि मुझे दिल्‍ली में बैठे दो-तीन लोगों ने गवर्नर बनाया है, किसानों के प्रति बोलने पर उन्‍हें दिक्‍कत होगी, मुझे इस बात का अंदाजा है. लेकिन अगर वो कहेंगे कि हमें दिक्‍कत है तो मैं अपना पद छोड़ने में एक मिनट भी नहीं लगाऊंगा.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement