Advertisement

विधानसभा चुनाव में काउंटिंग में ज्यादा VVPAT पर्चियों के EVM से मिलान की मांग पर SC में सुनवाई कल

याचिकाकर्ता ने सुप्रीम कोर्ट में दाखिल याचिका में मतगणना की शुरुआत में ही VVPAT मिलान की मांग की है. हालांकि, सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि 10 मार्च को मतगणना है, ऐसे में देखना होगा कि आदेश दिया जा सकता है, या नहीं.

फाइल फोटो फाइल फोटो
संजय शर्मा
  • नई दिल्ली. ,
  • 08 मार्च 2022,
  • अपडेटेड 2:14 PM IST
  • 2019 लोकसभा चुनाव में ईवीएम के साथ वीवीपैट को जोड़ा गया
  • सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि 10 मार्च को मतगणना, देखते हैं आदेश दे सकते हैं या नहीं

यूपी, उत्तराखंड समेत 5 राज्यों में 10 मार्च को नतीजे आने हैं. इससे पहले सुप्रीम कोर्ट उस याचिका पर सुनवाई के लिए तैयार हो गया है, जिसमें विधानसभा चुनाव में काउंटिंग में ज्यादा VVPAT पर्चियों के EVM से मिलान की मांग की गई है. सुप्रीम कोर्ट इस याचिका पर बुधवार को सुनवाई करेगा. 

याचिकाकर्ता ने सुप्रीम कोर्ट में दाखिल याचिका में मतगणना की शुरुआत में ही VVPAT मिलान की मांग की है. हालांकि, सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि 10 मार्च को मतगणना है, ऐसे में देखना होगा कि आदेश दिया जा सकता है, या नहीं. 

Advertisement

पश्चिम बंगाल चुनाव के दौरान भी दाखिल हुई थी याचिका

इससे पहले पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव के दौरान भी टीएमसी ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल कर ईवीएम के आंकड़ों का वीवीपैट से 100 फीसदी मिलान कराने की मांग की थी. हालांकि, सुप्रीम कोर्ट ने इस याचिका को खारिज कर दिया था. 

अभी क्या है प्रोसेस?

दरअसल, 2019 लोकसभा चुनाव में ईवीएम के साथ वीवीपैट को जोड़ा गया है. अभी तक ईवीएम में वोटों की मतगणना के बाद वीवीपैट पर्चियों का मिलान होता है. 

10 मार्च को आएंगे नतीजे 

यूपी, गोवा, उत्तराखंड, पंजाब और मणिपुर में 10 फरवरी से 7 मार्च तक मतदान हुआ है. यूपी में सबसे ज्यादा 7 चरणों में मतदान हुआ. जबकि मणिपुर में दो और  गोवा, उत्तराखंड, पंजाब में एक एक चरण में वोटिंग हुई. नतीजे 10 मार्च को आने हैं. 

 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement