Advertisement

पीएम मोदी के जन्मदिन के उपलक्ष्य में आज से BJP का 'सेवा सप्ताह', जेपी नड्डा करेंगे शुरुआत

बीजेपी हर साल प्रधानमंत्री मोदी का जन्मदिन 'सेवा सप्ताह' के रूप में मनाती है. यह सेवा सप्ताह 14 से 20 सितंबर तक मनाया जाएगा. इस दौरान पार्टी कार्यकर्ता रक्तदान शिविर, वृद्धजनों की बीच फल वितरण के साथ अन्य सेवा के काम करते नजर आएंगे.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (फाइल फोटो) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (फाइल फोटो)
हिमांशु मिश्रा
  • नई दिल्ली,
  • 14 सितंबर 2020,
  • अपडेटेड 1:22 AM IST
  • 17 सितंबर को पीएम मोदी का जन्मदिन
  • 'सेवा सप्ताह' के रूप में मना रही है बीजेपी
  • गौतमबुद्ध नगर के छपरौली से होगी शुरुआत

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन भारतीय जनता पार्टी 'सेवा सप्ताह' के रूप में मनाएगी. इसकी शुरुआत पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा सोमवार को गौतमबुद्ध नगर के छपरौली ग्राम से सुबह 10:30 बजे करेंगे.

बीजेपी हर साल प्रधानमंत्री का जन्मदिन 'सेवा सप्ताह' के रूप में मनाती है. यह सेवा सप्ताह 14 से 20 सितंबर तक मनाया जाएगा. इस दौरान पार्टी कार्यकर्ता रक्तदान शिविर, वृद्धजनों की बीच फल वितरण के साथ अन्य सेवा के काम करते नजर आएंगे. 

Advertisement

'सेवा सप्ताह' के दौरान होने वाले कार्यक्रमों की थीम भी '70' रखी गई है. पार्टी की ओर से जारी सर्कुलर के मुताबिक, सेवा सप्ताह के दौरान देश के हर मंडल में 70 दिव्यांग लोगों को उनकी जरूरत के सामान दिए जाएंगे. इसके अलावा 70 नेत्रहीन लोगों को चश्मे भी दिए जाएंगे.

इस दौरान बीजेपी नेता कोरोना गाइडलाइंस का पालन करते हुए 70 अस्पतालों और गरीब कॉलोनियों में फल वितरित करेंगे. बताया जा रहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के व्यक्तित्व और कृतत्व पर वेबिनार के माध्यम से 70 बड़ी वर्चुअल कॉन्फ्रेंस का भी आयोजन होगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement