
देश मंगलवार को शहीद भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरु का शहीदी दिवस मना रहा है. इस मौके पर लोकसभा और राज्यसभा दोनों में ही शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई. साथ ही उनके विचारों पर रिसर्च कराने की मांग भी की गई...
संसद में शहीदों के लिए मौन
संसद के दोनों सदनों लोकसभा और राज्यसभा में आज कार्यवाही शुरू किए जाने से पहले शहीद भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरु को श्रद्धांजलि दी गई. संसद के दोनों सदनों में शहीदी दिवस के मौके पर मौन रखा गया. आज ही के दिन 1931 में शहीद भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरु का फांसी पर चढ़ा दिया गया था.
सेंट्रल यूनिवर्सिटी में बने ‘शहीद भगत सिंह चेयर’
राज्यसभा में RJD सांसद मनोज कुमार झा ने देशभर के केंद्रीय विश्वविद्यालयों में शहीद भगत सिंह के विचारों पर शोध करने के लिए ‘शहीद भगत सिंह चेयर’ बनाने की मांग रखी. उन्होंने कहा कि ये चेयर शहीद भगत सिंह के विचारों से देश के सामाजिक संवाद पर पड़ने वाले असर और उनके योगदान पर सिस्टेमेटिक तरीके से अध्ययन करेगी. यह चेयर विश्वविद्यालयों में शहीद भगत सिंह पर कार्यक्रमों, सेमिनारों का आयोजन करेगी.
‘भगत सिंह के नाम पर आए कोई योजना’
कांग्रेस सांसद रवनीत सिंह बिट्टू ने लोकसभा में शहीदी दिवस पर भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरु को श्रद्धांजलि दी. साथ ही सरकार से शहीद भगत सिंह के सम्मान में उनके नाम पर किसी बड़ी योजना को लाने की मांग रखी.
प्रधानमंत्री की श्रद्धांजलि
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी शहीदी दिवस पर श्रद्धांजलि दी. उन्होंने ट्वीट किया, ‘आजादी के क्रांतिदूत अमर शहीद वीर भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरु को शहीदी दिवस पर शत-शत नमन. मां भारती के इन महान सपूतों का बलिदान देश की हर पीढ़ी के लिए प्रेरणास्रोत बना रहेगा. जय हिंद!’
राहुल गांधी का सरकार से सवाल
राहुल गांधी ने शहीदी दिवस पर ट्वीट कर सरकार से शहादत के अपमान का जवाब मांगा. उन्होंने कहा, ‘बॉर्डर पर जवान का, दिल्ली सीमा पर किसान का, केंद्र सरकार जवाब दो, उनकी शहादत के अपमान का!
ये भी पढ़ें: