Advertisement

क्या MNS चीफ राज ठाकरे को अयोध्या जाने से किसी ने रोका है?

Raj Thackeray के अयोध्या दौरा टलने पर शिवसेना ने इसके पीछे राजनीतिक कारण बताएं हैं. शिवसेना प्रवक्ता ने इसके पीछे इशारों-इशारों में बीजेपी का हाथ बताया है.

राज ठाकरे का अयोध्या दौरा टल गया है (फाइल फोटो) राज ठाकरे का अयोध्या दौरा टल गया है (फाइल फोटो)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 20 मई 2022,
  • अपडेटेड 6:14 PM IST
  • राज ठाकरे को जाना था अयोध्या
  • 5 जून का था कार्यक्रम

महाराष्ट्र नव निर्माण सेना (MNS) के चीफ राज ठाकरे का 5 जून को होने वाला अयोध्या दौरा टल गया है. राज ठाकरे ने ट्विटर पर बताया है कि इसके बारे में जानकारी पुणे में होने वाली रैली में दी जाएगी. राज ठाकरे का ये दौरा ऐसे समय में टल गया है जब उत्तर प्रदेश में बीजेपी सांसद ब्रजभूषण शरण सिंह ने उनको अयोध्या में न घुसने देने का ऐलान किया था.बीजेपी सांसद ने कहा था कि जब तक राज ठाकरे मुंबई में उत्तर भारतीयों के खिलाफ किए व्यवहार पर माफी मांगती नहीं मांगते हैं उनको अयोध्या नहीं आने दिया जाएगा.

Advertisement

हालांकि एमएनस प्रवक्ता अनिल देशपांडे का कहना है कि अयोध्या दौरा क्यों टाला गया है इसके बारे में जानने के लिए लोगों को रविवार को होने वाली रैली तक इंतजार करना चाहिए. वहीं पार्टी के ही एक दूसरे प्रवक्ता बाला नंदगांवकर ने कहा है कि 22 मई को होने वाली में राज ठाकरे खुद ही इसके बारे में जानकारी देंगे. जब उनसे पूछा गया कि क्या दौरा टलने के पीछे राज ठाकरे की सेहत से जुड़ा है तो उन्होंने इस पर जवाब देने से इनकार कर दिया. उन्होंने कहा कि यह एक निजी मामला है.

लेकिन राज ठाकरे का अयोध्या दौरा टलने पर शिवसेना को उन पर हमला करने का मौका मिल गया है. शिवसेना के राज्यसभा सांसद और प्रवक्ता संजय राउत ने कहा कि इसके पीछे राजनीतिक कारण हो सकते हैं. संजय राउत ने कहा, 'अयोध्या में राज ठाकरे के दौरे का विरोध हुआ. बीजेपी सांसद ने यूपी को लोगों को उनका विरोध करने के लिए उकसाया है.'

Advertisement

राउत ने आगे कहा,'मैं राज ठाकरे की स्वास्थ्य को लेकर ईश्वर से प्रार्थना करता हूं. पहले उनके अयोध्या दौरे का काफी प्रचार किया गया और अब टाल दिया गया है. इसके पीछे राजनीतिक कारण हो सकते हैं. बीजेपी तो 'यूज एंड थ्रो' के लिए ही जानी जाती है. शिवसेना 25 सालों का अनुभव झेल कर आई है.' कुल मिलाकर शिवसेना प्रवक्ता का यही कहना है कि राज ठाकरे का अयोध्या दौरा टालने के पीछे बीजेपी का हाथ है.

संजय राउत ने कहा कि बीजेपी ने लाउडस्पीकर और हनुमान चालीसा के मुद्दे पर महाराष्ट्र में ध्रुवीकरण की कोशिश की थी. लेकिन कुछ नहीं हुआ. गौरतलब है कि अप्रैल के महीने में मुंबई में मस्जिद में लाउडस्पीकर के खिलाफ राज ठाकरे ने हनुमान चालीसा कराने का ऐलान किया था जिस पर उनके पीछे बीजेपी भी खड़ी नजर आ रही थी. वहीं निर्दलीय सांसद नवनीत राणा और उनके विधायक पति रवि राणा तो जेल तक हो आए हैं. 

 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement