Advertisement

राहुल गांधी ने पूछा था कौन हैं जेपी नड्डा, शिवराज ने दिया जवाब, बोले- किसने पूछा है ये सवाल

दरअसल विदेश यात्रा से लौटने के बाद मंगलवार को राहुल गांधी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की और पीएम समेत बीजेपी नेतृत्व पर खूब हमला किया. राहुल गांधी ने बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा की पहचान से एक तरह की अनभिज्ञता जताते हुए कहा था कि वे होते कौन हैं? जिनकी बातों का मुझे जवाब देना है.

एमपी के सीएम शिवराज सिंह चौहान (फोटो-ट्विटर) एमपी के सीएम शिवराज सिंह चौहान (फोटो-ट्विटर)
aajtak.in
  • भोपाल ,
  • 20 जनवरी 2021,
  • अपडेटेड 5:52 PM IST
  • राहुल ने पूछा था कौन हैं जेपी नड्डा?
  • एमपी सीएम शिवराज सिंह ने दिया जवाब
  • 'किसने पूछा है ये सवाल'

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने मंगलवार को पूछा था कि जेपी नड्डा कौन हैं? बीजेपी अध्यक्ष पर राहुल के हमले के अंदाज से भारतीय जनता पार्टी के तेवर आक्रामक हो गए हैं. आज एमपी के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि ये पूछने वाले कौन हैं जो ये पूछते हैं कि जेपी नड्डा कौन हैं?

दरअसल विदेश यात्रा से लौटने के बाद मंगलवार को राहुल गांधी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की और पीएम समेत बीजेपी नेतृत्व पर खूब हमला किया. राहुल गांधी ने बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा की पहचान से एक तरह की अनभिज्ञता जताते हुए कहा था कि वे होते कौन हैं? जिनकी बातों का मुझे जवाब देना है.

Advertisement

दरअसल जेपी नड्डा ने ट्वीट कर आरोप लगाया था कि राहुल गांधी किसानों को भड़का रहे हैं. इसके जवाब में राहुल गांधी ने कहा, "वह कौन हैं, जिनकी बातों का मुझे जवाब देना है? क्या वह मेरे प्रोफेसर हैं? मैं उन्हें नहीं, देश को जवाब दूंगा."

देखें: आजतक TV LIVE

राहुल गांधी ने आगे कहा था कि भट्टा परसौल में, नड्डाजी नहीं थे. भूमि अधिग्रहण के समय के दौरान भी, न तो नड्डा थे और न ही मोदी. वहां राहुल गांधी थे. 

राहुल गांधी की कथित अनभिज्ञता का जवाब मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने एक और अनभिज्ञता से दिया है. शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि सुना है कल कोई पूछ रहा था, कौन हैं जेपी नड्डा, किसने पूछा है ये?

इससे पहले जब राहुल गांधी विदेश यात्रा पर गए थे उस दौरान भी शिवराज ने हमला बोला था, तब एमपी सीएम ने कहा था कि कांग्रेस इधर अपना 136 वां स्थापना दिवस मना रही है और राहुल जी ‘9 2 11’ हो गए.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement