Advertisement

शिवसेना MLA का योगी पर निशाना, कहा- मुंबई पुलिस से कराई जाए हाथरस कांड की जांच

प्रताप सरनाईक ने कहा कि जिस तरह से यूपी पुलिस ने पीड़िता के शव को एक ही रात में बिना परिवार की मौजूदगी में जला दिया, ऐसे में कई सवाल और शक पुलिस की कार्यप्रणाली पर पैदा हो रहे हैं. इसलिए महाराष्ट्र में भी एक केस दर्ज होना चाहिए.

शिवसेना के विधायक प्रताप सरनाईक शिवसेना के विधायक प्रताप सरनाईक
कमलेश सुतार
  • मुंबई,
  • 03 अक्टूबर 2020,
  • अपडेटेड 7:38 AM IST
  • हाथरस कांड पर सियासत तेज हो गई है
  • शिवसेना भी योगी सरकार पर हमलावर
  • विधायक प्रताप सरनाईक ने कसा तंज

उत्तर प्रदेश के चर्चित हाथरस कांड पर सियासत तेज हो गई है. इस मामले में शिवसेना भी योगी सरकार पर हमलावर है. शिवसेना के विधायक प्रताप सरनाईक ने महाराष्ट्र के गृह मंत्री अनिल देशमुख से मांग की है कि हाथरस कांड की जांच मुंबई पुलिस से कराई जाए. इस जांच के लिए मुंबई में भी एक मामला सीआरपीसी 154 के तहत दर्ज किया जाए.

Advertisement

प्रताप सरनाईक ने कहा कि जिस तरह से यूपी पुलिस ने पीड़िता के शव को एक ही रात में बिना परिवार की मौजूदगी में जला दिया, उससे कई सवाल खड़े हो रहे हैं. इसलिए महाराष्ट्र में भी एक केस दर्ज होना चाहिए और मुंबई पुलिस यूपी में जाकर इस मामले की तह तक जांच करे. 

उन्होंने कहा कि जिस तरह से सुशांत सिंह राजपूत के मामले में बिहार पुलिस ने अपने राज्य में मामला दर्ज किया था. यह मामला भी उसी तरह से मुंबई में दर्ज किया जाना चाहिए. भविष्य में अगर यह मामला जांच के लिए सीबीआई को भी सौंपा जाए तो हमें कोई दिक्कत नहीं है.

बता दें कि उत्तर प्रदेश के हाथरस में गैंगरेप पीड़िता की मौत और उसके बाद रात के अंधेरे में शव के अंतिम संस्कार के बाद सियासत उफान पर है. विपक्ष योगी सरकार पर हमलावर है. हालांकि हाथरस कांड में योगी सरकार ने जिले के पुलिस अधीक्षक, एक डीएसपी और संबंधित थाना प्रभारी को सस्पेंड कर दिया है. इस मामले में आरोपियों के साथ-साथ पीड़ित पक्ष का भी पॉलीग्राफ और नारको टेस्ट कराया जाएगा.

Advertisement


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement