Advertisement

बंगाल के हालात पर अमित शाह-जेपी नड्डा से मुलाकात के बाद आज पीएम मोदी से मिले शुभेंदु अधिकारी

शुभेंदु अधिकारी ने कहा कि पार्टी ने जो मुझे नंदीग्राम से ममता बनर्जी के खिलाफ चुनाव लड़ाया था और चुनाव जीतने के बाद मुझे विपक्ष का नेता बनाया है. उसके लिए मैं उनका धन्यवाद देने आया था.

पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा से मिले शुभेंदु अधिकारी पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा से मिले शुभेंदु अधिकारी
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 09 जून 2021,
  • अपडेटेड 4:30 PM IST
  • मंगलवार को अमित शाह से मिले शुभेंदु
  • आज दोपहर पीएम मोदी से मुलाकात की

पश्चिम बंगाल विधानसभा में विपक्ष के नेता एवं भाजपा विधायक शुभेंदु अधिकारी ने मंगलवार को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात की. इस दौरान शुभेंदु ने बंगाल में भाजपा कार्यकर्ताओं के खिलाफ कथित हिंसा के मसले पर चर्चा की. इसके बाद शुभेंदु अधिकारी ने बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात की. शुभेंदु ने आज (बुधवार) दोपहर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की. 

शुभेंदु अधिकारी ने कहा कि पार्टी ने जो मुझे नंदीग्राम से ममता बनर्जी के खिलाफ चुनाव लड़ाया था और चुनाव जीतने के बाद मुझे विपक्ष का नेता बनाया है. उसके लिए मैं उनका धन्यवाद देने आया था.

Advertisement

अधिकारी ने पीएम से मुलाकात के बाद कहा कि पश्चिम बंगाल की स्थिति के बारे में सभी जानते हैं, मैं पीएम मोदी जी सहित सभी लोगों से मिला और उन्हें पश्चिम बंगाल की स्थिति के बारे में जानकारी दी, कानून का शासन होना चाहिए, क्योंकि पश्चिम बंगाल भी भारत का प्रांत है. 

उन्होंने कहा कि चुनाव के बाद जो बीजेपी के कार्यकर्ताओं की हत्याएं हुईंं हैं, पार्टी संगठन में जो कुछ बदलाव करना है, वो मैं पार्टी के पटल पर रखूंगा. पार्टी के 18 सांसदो ने जो राष्ट्रपति को पत्र लिखा हैं उससे मैं सहमत हूं. राष्ट्रपति शासन लगाना या नहीं लगाना, ये पार्टी में अकेले की राय नहीं हो सकती है, लेकिन मुझे लगता है कि बंगाल पर राष्ट्रपति को ठोस कदम उठाना चाहिए. 

मुकुल रॉय पर शुभेंदु अधिकारी ने कहा कि पार्टी को 76 सीटें मिली हैं. वो किसी अकेले नेता के नाम पर नहीं मिली है. पार्टी को जो वोट मिला है, वो पार्टी की विचारधारा पर मिला है. इसलिए मैं किसी नेता पर कोई पर्सनल कॉमेंट नहीं करना चाहता हूं. टीएमसी बताए कि कौन सांसद या विधायक टीएमसी में जाना चाहता है, उसके बाद मैं बोलूंगा. 

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement