Advertisement

अमेठी के वो तीन मुद्दे जिनपर स्मृति ईरानी गांधी परिवार पर हुईं हमलावर 

लोकसभा में राहुल गांधी ने गौतम अडाणी के बहाने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा तो केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने अमेठी के बहाने कांग्रेस और गांधी परिवार को घेरा. स्मृति ईरानी ने अमेठी के तीन मुद्दों को उठाया, जो गांधी परिवार के ट्रस्ट से जुड़े हुए हैं. उन्होंने किसानों की जमीन हड़पने का भी आरोप लगाया.

केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी और राहुल गांधी केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी और राहुल गांधी
कुबूल अहमद
  • नई दिल्ली ,
  • 08 फरवरी 2023,
  • अपडेटेड 1:46 PM IST

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी और केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी के बीच सियासी अदावत जगजाहिर है. ऐसे में राहुल गांधी ने संसद में केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोला. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए राहुल गांधी ने उद्योगपति गौतम अडानी से उनके रिश्ते को लेकर कई सवाल पूछे. राहुल के आरोपों पर जवाब देते हुए लोकसभा में केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने अमेठी में गांधी परिवार द्वारा किसानों की जमीन हड़पने का आरोप लगाया. स्मृति ईरानी ने गांधी परिवार के ट्रस्टों के बहाने राहुल गांधी को घेरा और कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा.  

Advertisement

स्मृति ईरानी ने राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा करते हुए गांधी परिवार को कघटरे में खड़ा किया. स्मृति ने कहा कि उन्होंने (राहुल गांधी) अपने भाषण की शुरुआत ही उन शब्दों से की कि वो राष्ट्रपति के अभिभाषण का विरोध करते हैं. अमेठी की सांसद होने के नाते मैं अपने प्रधान सेवक का अभिनंदन करना चाहती हूं. एक सज्जन ने प्रधानमंत्री के ऊपर कटाक्ष किया. ये वो सज्जन हैं, जिन्हें अमेठी ने बाहर किया है. 

राहुल गांधी के नाम लिए बगैर केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने एक सज्जन संबोधित कर निशाना साधा और आरोप भी लगाया कि 'परिवार' ने अमेठी में कई ऐसी जमीनों को अपने कब्जे में ले लिया, जिन्हें फाउंडेशन या फैक्टरी के लिए आवंटित किया गया था. उनका इशारा गांधी परिवार की तरफ था और उनके टारगेट पर संजय गांधी मेमोरियल ट्रस्ट और राजीव गांधी चैरिटेबल ट्रस्ट थे. ये दोनों ही ट्रस्ट गांधी परिवार के हैं, जो अमेठी व रायबरेली संसदीय क्षेत्र और आसपास के इलाके में समाजसेवा का काम करते हैं. 

Advertisement

1. 'मेडिकल कॉलेज की जमीन पर गेस्ट हाउस'

केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कहा, 'एक फाउंडेशन जो अमेठी में काफी विख्यात है, उसने 40 एकड़ जमीन ली. मेडिकल कॉलेज बनाने के नाम पर यह 40 एकड़ जमीन सिर्फ 623 रुपये में ली गई, लेकिन जिस जमीन पर मेडिकल कॉलेज बनाने की बात करते थे आज उस पर उस परिवार का गेस्ट हाउस बना हुआ है. 30 साल तक अमेठी में गरीब नागरिकों को ये कई बार कहा गया कि आपके लिए मेडिकल कॉलेज खोल देंगे, लेकिन जहां कॉलेज खोलना था, वहां इस परिवार ने अपने लिए गेस्ट हाउस बनवाया. जिन्होंने आज इस सदन में आरोप मढ़ा, वह बताएं कि 40 एकड़ भूमि के लिए 623 रुपये देते हैं आज तक उन्होंने भूमि क्यों नहीं छोड़ा.' 

2. संजय गांधी हॉस्पिटल में अष्युमान कार्ड का मुद्दा

स्मृति ईरानी ने दावा किया कि अमेठी में 'परिवार' के अस्पताल ने एक व्यक्ति का इलाज नहीं किया और वापस लौटा दिया, क्योंकि उसके पास आयुष्मान भारत का कार्ड था. बाद में उस व्यक्ति की मौत हो गई. उन्होंने कहा, 'ये वह लोग हैं जिन्होंने एक इंसान को मरने दिया, वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर कटाक्ष कर रहे थे. नन्हे राम मिश्रा जब आयुष्मान कार्ड लेकर पहुंचा तो ये कह कर लौटा दिया गया कि मोदी कार्ड लाये हो तो इलाज नहीं होगा. बाद में इलाज ना मिलने का कारण नन्हे की डेथ हो गई. वीडियो में उसने ये बताया था.' 

Advertisement

3. सम्राट साइकिल फैक्टरी की जमीन का मुद्दा 

स्मृति ईरानी ने राहुल के नाम लिए बगैर कहा कि अगर गरीब की चिंता है तो सम्राट साइकिल वाली कहानी क्यों नहीं बताते हैं. उसमें क्या मैजिक है, वे बता पाएंगे. वादा किया गया कि साइकिल की फैक्ट्री लगाई जाएगी, फीता भी काट दिया था, लेकिन फैक्ट्री हो गई बंद और जमीन फाउंडेशन को चली गई. जिन्होंने आरोप मढ़ा वो बताएं कि गरीबों की जमीन क्यों नहीं छोड़ते, लौटाते क्यों नहीं, जिन्होंने लहर गिना दी, उनसे पूछती हूं, किसानों की जमीन क्यों खानदान ने हड़प रखी है और लौटाते क्यों नहीं. किसान अदालत जाता है और जमीन खाली करने का आदेश लाता है. आज भी वो जमीन पर बैठे हुए हैं. आज ये गरीब की बात करते हैं.

संजय गांधी मेमोरियल ट्रस्ट के बहाने हमले

बता दें कि केंद्रीय मंत्री संसद में गांधी परिवार के जिस अस्पताल का जिक्र कर रही थी, वो अमेठी के मुंशीगंज में संजय गांधी हास्पिटल के नाम से है. इस हास्पिटल का संचालन संजय गांधी मेमोरियल ट्रस्ट के द्वारा किया जाता है. स्मृति ईरानी ने जिस आयुष्मान कार्ड वाले मरीज के प्रकरण का जिक्र किया है, वह मामला इसी हास्पिटल का था. गेस्ट हाउस इस हास्पिटल के कैंपस में बना है. अमेठी के सांसद रहते हुए जब राहुल गांधी क्षेत्र के दौरे पर जाते थे तो इसी गेस्ट हाउस में रुकते थे और लोकसभा क्षेत्र के लोगों से मुलाकात करते थे. 

Advertisement

राजीव गांधी चैरिटेबल ट्रस्ट ने खरीदी जमीन

वहीं, स्मृति ईरानी ने सम्राट साइकिल फैक्टरी का जिक्र कर गांधी परिवार पर निशाना साधा है. यह अमेठी जिले के गौरीगंज तहसील में है. साल 1984-85 में यूपीएसआईडीसी ने गौरीगंज तहसील के कौहार एवं भनियापुर ग्राम पंचायत के किसानों से 206.849 एकड़ जमीन अधिग्रहीत की थी. इसमें से 65.57 एकड़ जमीन आठ अगस्त 1986 को मेसर्स सम्राट बाईसाइकिल को यूपीएसआईडीसी ने नब्बे साल के लिए लीज पर दी गई. राजीव गांधी के प्रधानमंत्री रहते हुए जैन बंधुओं ने कारखाना भी खोला था, लेकिन वर्ष 1989 में घाटे के चलते फैक्टरी बंद हो गई. 

सम्राट साइकिल कंपनी पर भारी लोन के चलते इसकी कुर्की हुई और दिल्ली हाईकोर्ट की निगरानी में 27 फरवरी 2015 को (डेब्ट रिकवरी ट्रिब्यून) डीआरटी ने इसे नीलाम किया तो सर्वाधिक बीस करोड़ दस लाख की बोली लगाकर राजीव गांधी चैरिटेबल ट्रस्ट ने जमीन को खरीद लिया था. इसके बाद अमेठी के किसानों को मालूम हुई तो संगठन बनाकर अपनी जमीन की मांग करने लगे. किसानों ने मांग उठाई तो बीजेपी ने कांग्रेस के खिलाफ हथियार तलाश लिया और वह राहुल गांधी पर जमीन के मुद्दे पर हमलावर होने लगी. स्मृति ईरानी ने उसी मुद्दे को उठाकर राहुल और गांधी परिवार पर निशाना साधा है. 

स्मृति ईरानी ने गिनाईं उपलब्धियां

Advertisement

केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने अमेठी संसदीय क्षेत्र में बीजेपी सरकार के दौरान हुए कामों का भी जिक्र किया. उन्होंने कहा कि अमेठी में 93 हजार घर हमारी सरकार ने बनाकर दिया जहां 50 साल इनका राज्य था. अमेठी में पहली बार 214440 गैस का कनेक्शन लोगों को दिए गए हैं. स्मृति ने कहा, तिलोई एक विधानसभा है जहां बस अड्डा भी तब बना जब मोदी जी पीएम बने और योगी आदित्यनाथ उत्तर प्रदेश के सीएम बने. इतना ही नहीं स्मृति ईरानी ने महिला स्वयंसेवी समूहों के लिए आवंटन का भी उल्लेख किया. उन्होंने कहा, '2009 से 2014 के बीच स्वयंसेवी समूहों को करीब 80 हजार करोड़ रुपए की राशि दी गई जबकि 2014 से 2022 तक ये राशि बढ़ाकर 4.93 लाख करोड़ रुपए हो गई. गांधी परिवार पर स्मृति ईरानी ने इस तरह जमकर निशाना साधा. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement