Advertisement

'स्मृति ईरानी Silly Soul Minister', राहुल गांधी का उल्टा फोटो ट्वीट करने पर यूथ कांग्रेस चीफ श्रीनिवास भड़के

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी की मां नर्मदा की आरती करने का उल्टा फोटो ट्विटर पर शेयर करने के बाद से केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी विपक्ष के निशाने पर आ गई हैं. शिवसेना नेता प्रियंका चतुर्वेदी ने स्मृति के ट्वीट की आलोचना की है. वहीं अब यूथ कांग्रेस के चीफ श्रीनिवास बीवी ने भी केंद्रीय मंत्री पर जमकर हमला बोला है. 

यूथ कांग्रेस के चीफ श्रीनिवास बीवी ने केंद्रीय मंत्री पर हमला बोला (फाइल फोटो) यूथ कांग्रेस के चीफ श्रीनिवास बीवी ने केंद्रीय मंत्री पर हमला बोला (फाइल फोटो)
सुप्रिया भारद्वाज
  • नई दिल्ली,
  • 26 नवंबर 2022,
  • अपडेटेड 5:37 PM IST

कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा लेकर मध्यप्रदेश पहुंचे राहुल गांधी की मां नर्मदा की आरती करते हुए की उल्टी तस्वीर ट्विटर पर शेयर करने के बाद केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी को विरोध का सामना करना पड़ रहा है. यूथ कांग्रेस के चीफ श्रीनिवास बीवी ने स्मृति ईरानी को सिली सोल मिनिस्टर बताया. उन्होंने कहा- ये कैबिनेट मंत्री नहीं है , ये silly soul minister हैं. सिली बात करती हैं. उन्होंने कहा कि इन्हें गांधी परिवार से दिक्कत है. उन्होंने पूछा कि इन लोगों ने टिप्पणी के अलावा किया क्या है? 

Advertisement

राहुल मंदिर जाएंगे तो बीजेपी को हजम नहीं होगा

उन्होंने कहा कि राहुल गांधी की हर बात सही निकली है. राहुल गरीब लोगों की बात करते हैं, इनको यह बात हजम नहीं होती है. मैं बार-बार कह रहा हूं-राहुलजी मंदिर जाएंगे तो भी इनको हजम नहीं होगा. कांग्रेस नेता ने हमला बोलते हुए कहा कि जब 400₹ का सिलेंडर था, तब सड़कों पर उतर कर उन्होंने बहुत ड्रामा किया था. हम जानते उन्होंने धारावाहिकों में अभिनय किया है. इससे पहले कांग्रेस प्रवक्ता लावण्या बल्लाल ने ट्वीट में कहा कि मंत्री का राहुल गांधी के लिए जुनून और नफरत हास्यास्पद ऊंचाइयों पर पहुंच गया है.

मालूम हो कि राहुल गांधी ने 25 नवंबर को आरती करते हुए अपनी एक तस्वीर साझा की थी. उन्होंने लिखा था-"आज, बारह ज्योतिर्लिंगों में से एक, भगवान ओंकारेश्वर मंदिर में नर्मदा आरती के साथ पूजा करने का सौभाग्य मिला." इसको लेकर केंद्रीय मंत्री ने तस्वीर को उल्टा शेयर करते हुए लिखा दिया, "अब ठीक है." 

Advertisement

अमित मालवीय के ट्वीट पर दिया जवाब

श्रीनिवास ने बीजेपी आईटी सेट के चीफ अमित मालवीय के ट्वीट का जवाब देते हुए लिखा- Malware, तुम्हें शर्म नहीं आती, मोदीजी को 'चुनावी हिन्दू' बोलते हुए? अमित मालवीय ने ट्वीट किया था- अगर केवल "चुनावी हिंदू" राहुल गांधी को पता होता कि आरती क्लॉकवाइस की जाती है और इसका एक वैज्ञानिक कारण है (पृथ्वी क्लॉकवाइस दिशा में चलती है और इसलिए पर्यावरण की आवृत्ति गति के साथ मेल खाती है), तो वह सार्वजनिक रूप से अपना तमाशा नहीं बना रहे होते.

स्मृति ने रीति-रिवाज का मजाक बनाया: प्रियंका चतुर्वेदी

शिवसेना नेता प्रियंका चतुर्वेदी ने स्मृति ईरानी के ट्वीट की आलोचना की. उन्होंने लिखा, "असम के मुख्यमंत्री से आगे निकलना है क्योंकि ट्रोल टियारा छीन लिया जा रहा है, इसलिए ट्रोल करने की कोशिश में शीर्षक और टियारा को बनाए रखने के लिए हिंदू रीति-रिवाजों का मजाक उड़ाते हैं." असम के मुख्यमंत्री ने राहुल गांधी के दाढ़ी वाले लुक की तुलना सद्दाम हुसैन से की थी. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement