Advertisement

राहुल का एजेंडा, सोनिया की रेसिपी... बेंगलुरु में पक रही विपक्ष की सियासी खिचड़ी में कांग्रेस लगा रही अपना तड़का!

विपक्षी एकजुटता को लेकर दूसरे दौर की बैठक बेंगलुरु में होनी है. बेंगलुरु की बैठक से पहले कांग्रेस एक्टिव मोड में आ गई है. सोनिया गांधी ने सभी दलों के नेताओं को डिनर पर बुलाया है तो वहीं पार्टी ने अध्यादेश के मुद्दे पर संसद में आम आदमी पार्टी का समर्थन करने का ऐलान भी कर दिया है.

बेंगलुरु में विपक्षी एकजुटता को लेकर दूसरे दौर की बैठक बेंगलुरु में विपक्षी एकजुटता को लेकर दूसरे दौर की बैठक
बिकेश तिवारी
  • नई दिल्ली,
  • 17 जुलाई 2023,
  • अपडेटेड 11:43 PM IST

नीतीश कुमार ने केंद्र की सत्ता पर काबिज भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) के खिलाफ विपक्षी दलों को एकजुट करने की कवायद शुरू की थी. नीतीश ने अपनी इस पहल को परवान चढ़ाने के लिए पटना से दिल्ली और भुवनेश्वर-कोलकाता से चेन्नई तक एक कर दिया. महीनों तक चले मेल-मुलाकात के बाद पिछले महीने 23 जून को पटना में 15 दलों के नेता जुटे थे. सभी ने एकजुट होकर चुनाव लड़ने पर सहमति व्यक्त की और बातचीत अब दूसरे दौर में पहुंच चुकी है.

Advertisement

विपक्षी दलों के नेताओं की कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में 17-18 जुलाई को बैठक होनी है. बैठक से पहले आम आदमी पार्टी ने साफ कह दिया था कि दिल्ली में ट्रांसफर-पोस्टिंग को लेकर केंद्र सरकार के अध्यादेश पर कांग्रेस अपना रुख साफ नहीं करती है तो हम बैठक में नहीं जाएंगे. केजरीवाल की प्रेशर पॉलिटिक्स काम आई और अब कांग्रेस ने ऐलान कर दिया है कि अध्यादेश के मुद्दे पर पार्टी संसद में आम आदमी पार्टी का समर्थन करेगी. अब ये तय हो गया है कि केजरीवाल बेंगलुरु की बैठक में जाएंगे.

पटना की पहली बैठक में जहां नीतीश और बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव फ्रंटफुट पर थे. वहीं, अब दूसरी बैठक से पहले कांग्रेस ड्राइविंग सीट पर आ गई है. बेंगलुरु बैठक की अध्यक्षता कांग्रेस कर रही है. बैठक कर्नाटक में हो रही है जहां कांग्रेस सत्ता में है. अध्यक्ष के नाते बैठक की भूमिका तैयार करने की जिम्मेदारी भी कांग्रेस की होगी. पटना की बैठक में नीतीश कुमार ने बैठक की भूमिका तैयार की थी. उसी तरह बेंगलुरु में राहुल गांधी बैठक का एजेंडा सेट कर सकते हैं.

Advertisement

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने पटना की बैठक में बुलाए गए 16 दलों के साथ ही करीब 10 नए दलों के नेताओं को भी बेंगलुरु बैठक के लिए न्यौता भेजा है. बेंगलुरु की बैठक में गठबंधन का एक कॉमन एजेंडा तय करने पर चर्चा होनी है. गठबंधन के संयोजक से लेकर कोऑर्डिनेशन कमेटी के गठन तक, बेंगलुरु की बैठक में अहम फैसले हो सकते हैं.

बेंगलुरु की बैठक में शामिल होंगे दिग्गज

बैठक से पहले कांग्रेस ने एक तरह से ये भी साफ कर दिया है कि उसका चेहरा राहुल गांधी ही हैं. तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन भी राहुल के समर्थन में हैं और कह दिया है कि वे देश की आशा हैं. गठबंधन के चेहरे को लेकर चर्चा के साथ ही राज्यों के आधार पर सीट बंटवारे की चर्चा भी बैठक के एजेंडे में है. 

सोनिया की डिनर पॉलिटिक्स

एक तरफ राहुल गांधी ने मल्लिकार्जुन खड़गे के साथ मोर्चा संभाल रखा है तो वहीं दूसरी तरफ सोनिया गांधी भी सक्रिय हो गई हैं. 18 जुलाई की बैठक में सोनिया गांधी भी शामिल होंगी. बैठक से पहले 17 जुलाई की रात सभी विपक्षी दलों के नेताओं को डिनर पर बुलाया गया है. बताया जाता है कि इस डिनर का आइडिया भी सोनिया गांधी का ही है.

Advertisement

कांग्रेस की डिनर पॉलिटिक्स और सोनिया गांधी की सक्रियता को लेकर राजनीतिक विश्लेषक अमिताभ तिवारी ने कहा कि उन्हें गठबंधन की राजनीति का अनुभव रहा है. पहली बैठक में सकारात्मक संकेत मिले. इसके बाद ही सोनिया गांधी एक्टिव हुई हैं. ममता बनर्जी और राहुल गांधी की नहीं बनती, ये जगजाहिर है. कई ऐसे नेता हैं जिन्हें राहुल से परहेज है लेकिन सोनिया गांधी के साथ खड़े होने में कोई गुरेज नहीं हैं.

पटना की बैठक में साथ लड़ने पर बनी थी सहमति (फाइल फोटोः पीटीआई)

सोनिया गांधी की सक्रियता ये बता रही है कि जिस तरह बीजेपी की नजर एनडीए के विस्तार के लिए पुराने गठबंधन सहयोगियों पर है. उसी तरह कांग्रेस ने भी पुराने साथियों को साथ लाने के लिए अब अपनी पूर्व अध्यक्ष को आगे कर दिया है. गौरतलब है कि साल 2004 के लोकसभा चुनाव के बाद छोटे-छोटे दलों को साथ लाकर संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (यूपीए) के गठन और कांग्रेस के नेतृत्व में सरकार गठन में सोनिया गांधी की अहम भूमिका थी. सोनिया यूपीए की चेयरपर्सन भी थीं और 10 साल तक सफलतापूर्वक गठबंधन सरकार चली तो इसके लिए श्रेय उनकी राजनीतिक कुशलता को ही दिया गया.

कांग्रेस ही होगी गठबंधन की धुरी

राजनीतिक विश्लेषक रशीद किदवई ने कहा कि एनडीए और यूपीए में भी कुछ दल बाहर जाते रहे हैं, कुछ नए सहयोगियों की एंट्री होती रही है. देश की सभी पार्टियों को केवल दो गठबंधन में समेट लेने का काम मुश्किल है. विपक्षी एकजुटता की कवायद में भी चुनाव के समय तक उठा-पटक चलती रहेगी. राष्ट्रीय स्तर पर जब भी कोई गठबंधन बना है, कांग्रेस या बीजेपी में से एक दल धुरी रहा है. एनडीए की धुरी बीजेपी है और यूपीए की कांग्रेस. विपक्षी एकजुटता की कवायद में कांग्रेस ही धुरी होगी, ये संकेत तो थे लेकिन अब तस्वीर साफ हो गई है.

Advertisement

विपक्षी एकजुटता यूपीए का विस्तार

कांग्रेस विपक्षी एकजुटता की कवायद को यूपीए के विस्तार के रूप में देख रही है. पटना की बैठक हो या बेंगलुरु की, आम आदमी पार्टी और समाजवादी पार्टी को छोड़ दें तो लगभग सभी दल कभी न कभी यूपीए में रह चुके हैं. हालांकि, सपा ने तब यूपीए सरकार का बाहर से समर्थन किया था जब अमेरिका से परमाणु समझौते के विरोध में समर्थन वापस ले लिया था. सपा, कांग्रेस के साथ गठबंधन कर यूपी में 2017 का चुनाव भी लड़ चुकी है. ममता बनर्जी की पार्टी भी यूपीए सरकार में शामिल रही है.

बेंगलुरु बैठक की अध्यक्षता करेगी कांग्रेस (फाइल फोटोः पीटीआई)

एनसीपी और शिवसेना, कांग्रेस के साथ महा विकास अघाड़ी में पहले से ही हैं. नीतीश कुमार की जेडीयू और आरजेडी के साथ कांग्रेस बिहार की गठबंधन सरकार में भागीदार है जिसे लेफ्ट का भी समर्थन है. लेफ्ट पार्टियों के साथ कांग्रेस का बंगाल और त्रिपुरा में गठबंधन है. झारखंड मुक्ति मोर्चा के साथ कांग्रेस झारखंड सरकार में शामिल है. नेशनल कॉन्फ्रेंस, पीडीपी, आरएलडी भी यूपीए में शामिल रहे हैं. तमिलनाडु की सत्ताधारी डीएमके का भी कांग्रेस से गठबंधन है.

बुलाए गए अधिकतर दल पहले से ही साथ

कांग्रेस ने बेंगलुरु की बैठक के लिए 10 नए दलों को पत्र भेजकर निमंत्रण दिया है. इनमें अधिकतर ऐसे दल हैं जो पहले से ही कांग्रेस के साथ गठबंधन का हिस्सा हैं. बेंगलुरु बैठक मे तमिलनाडु की एमडीएमके, केडीएमके, वीसीके और लेफ्ट की पार्टियों आरएसपी और फॉरवर्ड ब्लॉक को बुलाया गया है. ये सभी तमिलनाडु में स्टालिन के नेतृत्व वाली गठबंधन सरकार में कांग्रेस के साथ शामिल हैं. केरल में कांग्रेस की अगुवाई वाले यूडीएफ में शामिल इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग, केरल कांग्रेस (जोसफ), केरल कांग्रेस (मणि) को भी न्यौता भेजा गया है. अपना दल (कमेरावादी) की प्रमुख कृष्णा पटेल के भी बैठक में शामिल होने की संभावना है.

Advertisement

ये भी पढ़ें- 24 पार्टियां, 6 एजेंडे... विपक्षी दलों की दूसरी महाबैठक आज, डिनर में शामिल नहीं होंगे शरद-ममता

बता दें कि बेंगलुरु की बैठक में शरद पवार, उद्धव ठाकरे, अरविंद केजरीवाल, ममता बनर्जी, नीतीश कुमार, लालू यादव और तेजस्वी यादव शामिल होंगे. नेशनल कॉन्फ्रेंस के उमर अब्दुल्ला, पीडीपी की महबूबा मुफ्ती, जेएमएम के हेमंत सोरेन, सपा प्रमुख अखिलेश यादव भी बेंगलुरु की बैठक में भाग लेंगे. पटना की बैठक में राष्ट्रीय लोक दल के चौधरी जयंत सिंह शामिल नहीं हुए थे. बेंगलुरु की बैठक में वे भी शिरकत करेंगे.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement