Advertisement

कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने की सांसदों के साथ बैठक, शीतकालीन सत्र में पार्टी के प्रदर्शन की हुई समीक्षा

बुधवार शीतकालीन सत्र का आखिरी दिन रहा. इस दिन एक तरफ कांग्रेस पार्टी की प्रेस कॉन्फ़्रेंस हुई वहीं कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी ने शीतकालीन सत्र में पार्टी के प्रदर्शन के बारे में सांसदों के साथ समीक्षा बैठक की.

शीतकालीन सत्र में पार्टी के प्रदर्शन पर हुई समीक्षा बैठक शीतकालीन सत्र में पार्टी के प्रदर्शन पर हुई समीक्षा बैठक
सुप्रिया भारद्वाज
  • नई दिल्ली,
  • 22 दिसंबर 2021,
  • अपडेटेड 8:29 PM IST
  • लोकसभा में कांग्रेस पार्टी के सभी सांसदों से मुलाकात की
  • शीतकालीन सत्र में पार्टी के प्रदर्शन के बारे में समीक्षा बैठक

बुधवार शीतकालीन सत्र का आखिरी दिन रहा. इस दिन एक तरफ कांग्रेस पार्टी की प्रेस कॉन्फ़्रेंस हुई वहीं कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी ने शीतकालीन सत्र में पार्टी के प्रदर्शन के बारे में सांसदों के साथ समीक्षा बैठक की.

सूत्रों के मुताबिक, सदन की कार्यवाही स्थगित होने के बाद, कांग्रेस अध्यक्ष ने पार्टी कार्यालय में लोकसभा में कांग्रेस पार्टी के सभी सांसदों से मुलाकात की और विस्तार से चर्चा की.

Advertisement

बैठक में सोनिया गांधी ने उन मुद्दों के बारे में विवरण मांगा जो कांग्रेस पार्टी ने संसद में उठाए थे. उन्होंने सांसदों से इस बात पर सुझाव भी मांगे कि पार्टी को और ज़्यादा प्रभावी कैसे बनाया जाए, सांसद अपने विचार सदन में कैसे रख सकते हैं, पार्टी ने अन्य दलों के साथ कैसे काम किया, साथ ही आने वाले सत्रों में पार्टी अपने विचार और मुद्दों को संसद में कैसे रख सकती है.

सूत्रों के मुताबिक, सांसदों ने अपने राज्य और खासकर निर्वाचन क्षेत्र से जुड़े मुद्दों को सदन में रखने की जरूरत के बारे में सोनिया गांधी से बात की. असम के एक कांग्रेस सांसद ने कहा, 'सोनिया जी ने हमें आश्वस्त किया है कि हर किसी की बात पर गंभीरता से विचार किया जाएगा.'

आमतौर पर कांग्रेस अध्यक्ष की तरफ से पार्टी सांसदों के लिए डिनर का आयोजन किया जाता है, लेकिन कोविड प्रोटोकॉल के कारण ऐसा नहीं हो पाया.

Advertisement

उधर कांग्रेस की प्रेस कॉन्फ्रेंस में राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि शीतकालीन सत्र में 12 सांसदों को नियंबित किया जाना एक साजिश थी. हर बिल को दिन में जल्दबाजी में बिना बहस किए ही पास करा देने के पीछे उनकी मंशा क्या थी, इसपर विचार किया तो पता चला कि उत्तरप्रदेश के 68 राज्यसभा सदस्य हैं, दूसरी पार्टियों के 50 और इंडिपेंडेंट 2 हैं, यानी विपक्षी सदस्य 120 हुए. NDA के आंकड़े 118 हैं. बिल पर वोटिंग होगी तो डिविजन पूछे जाने पर वे माइनॉरिटी में होंगे. वे जानते थे कि राज्यसभा में बहुमत उनके पास नहीं है, इसीलिए उन्होंने सांसदो को ससपेंड कर मैजॉरिटी बनाने का काम किया.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement