
कर्नाटक चुनाव बेहद करीब आ चुके हैं. राजनीतिक दलों ने इसके लिए खास तैयारियां शुरू कर दी हैं. पार्टियों की नजरें अपने स्टार प्रचारकों के साथ-साथ फिल्मी सितारों पर भी जम गई है. इसी क्रम में आज भारतीय जनता पार्टी को साउथ एक्टर किच्चा सुदीप का साथ मिला है. बुधवार को कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने प्रेस कांफ्रेंस की इस पीसी में एक्टर कुच्चा सुदीप भी मौजूद रहे. इस दौरान किच्चा सुदीप ने कहा कि वह कर्नाटक चुनाव नहीं लडेंगे, लेकिन अपने दोस्तों का समर्थन जरूर करेंगे.
प्रेस कांफ्रेंस में सीएम बसवराव बोम्मई ने कहा कि सब जानते हैं कि सुदीप उनके मित्र हैं. इसके बाद किच्चा ने कहा कि वह हमेशा सीएम को मामा कहकर बुलाता हूं. इसलिए जब उन्होंने मुझे बुलाया तो यह मेरा कर्तव्य है कि मैं यहां आऊं. मैं उन्हें अपना समर्थन देता हूं. मैं पार्टी में अपने कुछ दोस्तों के साथ खड़ा होउंगा. अगर सीएम मुझसे किसी का प्रचार करने के लिए कहते हैं तो मैं करने की कोशिश करूंगा. यह पार्टी के बारे में नहीं है, जीवन में जिसने भी मेरी मदद की है. यह उनके लिए है. अगर सीएम किसी दूसरी पार्टी में होते, तब भी मैं उनके लिए प्रचार करता. मैं राजनीति में एंट्री लेने नहीं जा रहा हूं. कर्नाटक में 10 मई को चुनाव होने हैं, जिसके नतीजे 13 मई को आएंगे.
25 साल पहले एक्टिंग लाइन में ली एंट्री
किच्चा सुदीप की बात की जाए तो वह सिर्फ साउथ इंडस्ट्री ही नहीं, बल्कि हिंदी दर्शकों के बीच भी जाना-माना चेहरा हैं. किच्चा ने 25 साल पहले 1997 में फिल्म Thayavva से एक्टिंग लाइन में एंट्री ली थी. इसके बाद उन्हें सपोर्टिंग रोल्स मिलने लगे. फिर फिल्म स्पर्श और 2001 में Huchcha में किच्चा को लीड रोल मिला.
फूंक-2 और रक्त चरित्र में दिखाया कमाल
दोनों ही फिल्में किच्चा के करियर का गोल्डन गेट साबित हुए. साल 2008 में किच्चा ने राम गोपाल वर्मा के निर्देशन में बनी हॉरर ड्रामा फूंक से बॉलीवुड डेब्यू किया. राम गोपाल वर्मा के साथ किच्चा के इस हिट ने बॉलीवुड में उनके लिए रास्ता खोल दिया. फिर राम गोपाल वर्मा के साथ किच्चा ने फिल्म रण, फूंक-2 और रक्त चरित्र में साथ काम किया. वह सलमान खान की दंबंग 3 में बतौर विलेन रोल कर चुके हैं.
अजय देवगन के साथ हिंदी को लेकर हुई बहस
किच्चा सुदीप पिछले साल अप्रैल में बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर अजय देवगन से सोशल मीडिया पर हुई बहस के बाद चर्चा में आ गए थे. दोनों के बीच हिन्दी भाषा को लेकर बहस छिड़ गई थी. दरअसल, किच्चा सुदीप के एक इंटरव्यू का वीडियो सामने आया था, जिसमें उन्होंने हिंदी भाषा के लिए कहा था कि वह हमारी राष्ट्रीय भाषा नहीं है. किच्चा के इस बयान पर अजय देवगन ने रिएक्ट करते हुए कहा था कि अगर हिंदी हमारी राष्ट्रीय भाषा नहीं है तो आप अपनी मातृभाषा की फिल्मों को हिंदी में डब करके क्यों रिलीज करते हैं? हिंदी हमारी मातृभाषा और राष्ट्रीय भाषा थी, है और हमेशा रहेगी.
बीजेपी के साथ मंच साझा करने से पहले मिली चिट्ठी
आज बीजेपी के साथ प्रेस कांफ्रेंस से पहले किच्चा को धमकी भरे 2 पत्र भी भेजे गए. इन पत्रों में किच्चा पर कई लड़कियों का जीवन खराब करने का आरोप लगाया गया. पत्र में यह भी कहा गया कि जल्द ही किच्चा के वीडियो लीक किए जाएंगे. इसमें पंजाबी लड़की, दुबई की लड़की, चीनी लड़की के साथ राजराजेश्वरी नगर, जेपी नगर वीडियो, शेरेटन होटल जैसे सभी वीडियो होंगे. धमकी देने वाले ने यह भी कहा है कि उसने किच्चा को मैसेज ब्लैकमेल करने के लिए नहीं भेजा है. बल्कि, वह सुनिश्चित कर रहा है कि जल्द ही सारे वीडियो लीक होंगे. चिट्ठी मिलने के बाद किच्चा के साथी जैक मंजू ने थाने में केस दर्ज कराया.