Advertisement

सपा की सांसद जया बच्चन का बड़ा बयान, कहा- 2024 में महिला बने देश की प्रधानमंत्री

महिलाओं की ओलंपिक में जीत के बहाने सपा सांसद जया बच्चन ने एक बड़ा राजनीतिक बयान भी दे दिया. जया बच्चन ने कहा कि वो उम्मीद करती हैं देश को अगली बार महिला प्रधानमंत्री मिले. 

सपा सांसद जया बच्चन ने उठाई महिला पीएम की आवाज (फोटो-PTI) सपा सांसद जया बच्चन ने उठाई महिला पीएम की आवाज (फोटो-PTI)
मौसमी सिंह
  • नई दिल्ली,
  • 02 अगस्त 2021,
  • अपडेटेड 5:57 PM IST
  • टोक्यो ओलंपिक महिलाओं की जीत पर बधाई दे रही थीं जया बच्चन
  • कहा- महिलाएं आगे आ रही हैं, 2024 में महिला पीएम बने

टोक्यो ओलंपिक में पीवी सिंधु और महिला हॉकी टीम की जीत से पूरा देश गदगद है. सोमवार को जिस तरह भारतीय महिला हॉकी टीम ने शानदार खेल दिखाते हुए सेमीफाइनल में जगह बनाई, उससे देश में खुशी और गर्व का माहौल है. नेता, अभिनेता, आम लोग, हर कोई टीम को बधाई दे रहा है. राज्यसभा सांसद जया बच्चन ने भी इस मौके पर अपनी खुशी जाहिर की. 

Advertisement

हालांकि, महिलाओं की ओलंपिक में जीत के बहाने सपा सांसद जया बच्चन ने एक बड़ा राजनीतिक बयान भी दे दिया. जया बच्चन ने कहा कि वो उम्मीद करती हैं देश को अगली बार महिला प्रधानमंत्री मिले. 

जया बच्चन ने ये बयान तब दिया जब टोक्यो ओलंपिक में भारतीय महिला हॉकी टीम ने क्वार्टर फाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को 1-0 से हराया. भारतीय टीम के जीतते ही हर तरफ से बधाई आने लगीं. संसद का सत्र चल रहा है, लिहाजा कई सांसदों ने भी इस पर अपने बयान दिए. 

जया बच्चन ने दिया ये बयान

इसी कड़ी में जब आजतक ने सपा की राज्यसभा सांसद जया बच्चन से सवाल किया तो उन्होंने कहा कि वीमेन आर कमिंग (महिलाएं आ रही हैं)...जया बच्चन ने कहा, ''वीमेन आर कमिंग, बी केयरफुल...भारतीय नारी को मौका मिले तो वो सबको पीछे छोड़कर आगे जा सकती है. मैं तो उम्मीद करती हूं कि अगले 2024 में हमारे देश की प्रधानमंत्री कोई नारी बने.''

Advertisement

जया बच्चन का ये बयान काफी अहम है. इसकी वजह ये कि जब से पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी ने बीजेपी को करारी शिकस्त दी है, तब से ही उनका नाम राष्ट्रीय राजनीति के लिए आगे लाया जा रहा है. विपक्ष की गोलबंदी भी कुछ इस तरफ ही इशारा कर रही है. ममता खुद दिल्ली की राजनीति में सक्रिय होती नजर आ रही हैं. और बंगाल में टीएमसी की चुनावी रणनीति बनाने वाले प्रशांत किशोर भी विपक्षी खेमे को लामबंद करते दिखाई दे रहे हैं. 

ऐसे में जया बच्चन का एक महिला प्रधानमंत्री को लेकर दिया गया ये बयान राजनीतिक तौर पर काफी अहम माना जा रहा है. 


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement