Advertisement

BJP की राष्ट्रीय कार्यकारिणी से हटाए गए सुब्रमण्यम स्वामी ने Twitter पर बदला Bio

सुब्रमण्यम स्वामी ने ट्विटर पर अपना जो बायो अपडेट किया है, उसमें बीजेपी का जिक्र नहीं है. बायो में राज्यसभा सांसद, पूर्व कैबिनेट मंत्री, हार्वर्ड से अर्थशास्त्र में पीएचडी, प्रोफेसर का भी उल्लेख है.

सुब्रमण्यम स्वामी (फाइल फोटोः पीटीआई) सुब्रमण्यम स्वामी (फाइल फोटोः पीटीआई)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 08 अक्टूबर 2021,
  • अपडेटेड 9:51 AM IST
  • सुब्रमण्यम स्वामी के बायो में बीजेपी का जिक्र नहीं
  • राष्ट्रीय कार्यकारिणी में दल बदलुओं को मिली तरजीह

भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने एक दिन पहले ही 307 सदस्यों वाली जंबो राष्ट्रीय कार्यकारिणी की घोषणा की थी. बीजेपी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी से पार्टी के कई दिग्गजों की छुट्टी कर दी गई. वहीं, दल बदलुओं को तरजीह दी गई. जिन नेताओं को पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी से बाहर किया गया, उनमें एक नाम फायर ब्रांड नेता सुब्रमण्यम स्वामी का भी था.

Advertisement

सुब्रमण्यम स्वामी ने राष्ट्रीय कार्यकारिणी से बाहर किए जाने को लेकर अब तक कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है लेकिन अब अपने ट्विटर हैंडल का बायो बदल दिया है. सुब्रमण्यम स्वामी ने ट्विटर पर अपना जो बायो अपडेट किया है, उसमें बीजेपी का जिक्र नहीं है. सुब्रमण्यम स्वामी ने जो बायो अपडेट किया है उसमें राज्यसभा सांसद, पूर्व कैबिनेट मंत्री, हार्वर्ड से अर्थशास्त्र में पीएचडी, प्रोफेसर का भी उल्लेख है.

सुब्रमण्यम स्वामी को राष्ट्रीय कार्यकारिणी में नहीं मिली थी जगह

गौरतलब है कि एक दिन पहले घोषित की गई बीजेपी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी में पूर्व केंद्रीय मंत्री मेनका गांधी और उनके पुत्र वरुण गांधी को भी जगह नहीं मिली है. इन नेताओं को भी पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी से बाहर कर दिया गया है. फायर ब्रांड नेता विनय कटियार को भी बीजेपी की राष्ट्रीय टीम में जगह नहीं मिल सकी है. वहीं, हाल ही में दूसरे दलों से बीजेपी में आए नेताओं को राष्ट्रीय कार्यकारिणी में तरजीह दी गई है.

Advertisement
सुब्रमण्यम स्वामी ने बदला बायो

बीजेपी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी में बंगाल चुनाव से ठीक पहले आए दिनेश त्रिवेदी, मिथुन चक्रवर्ती और करीब डेढ़ साल पहले कांग्रेस छोड़कर आए ज्योतिरादित्य सिंधिया को शामिल किया गया है. इनके अलावा विजय बहुगुणा और सतपाल महाराज को भी राष्ट्रीय कार्यकारिणी में शामिल किया गया है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement