Advertisement

सुनील बंसल का BJP में प्रमोशन, बनाए गए राष्ट्रीय महामंत्री, बंगाल-ओडिशा का भी मिला प्रभार

उत्तर प्रदेश में बीजेपी के कद्दावर नेता के रूप में पहचान बनाने वाले सुनील बंसल को राष्ट्रीय महामंत्री नियुक्त कर दिया गया है. अभी तक सुनील बंसल के पास सिर्फ उत्तर प्रदेश की जिम्मेदारी थी, लेकिन अब वे तेलंगाना, ओडिशा और बंगाल जैसे राज्यों का प्रभार भी संभालने वाले हैं.

सुनील बंसल का बीजेपी में प्रमोशन सुनील बंसल का बीजेपी में प्रमोशन
पॉलोमी साहा/अशोक सिंघल
  • नई दिल्ली,
  • 10 अगस्त 2022,
  • अपडेटेड 5:43 PM IST
  • यूपी में बीजेपी विस्तार में बड़ी भूमिका निभाई
  • रणनीतिकार के रूप में साबित कर चुके महारत

उत्तर प्रदेश में बीजेपी के कद्दावर नेता के रूप में पहचान बनाने वाले सुनील बंसल का पार्टी ने प्रमोशन कर दिया है. अब उन्हें राष्ट्रीय महामंत्री नियुक्त कर दिया गया है. इसके अलावा उन्हें तेलंगाना, पश्चिम बंगाल और ओडिशा राज्यों का प्रभार भी मिला है. अभी तक सुनील बंसल उत्तर प्रदेश में प्रदेश महामंत्री के रूप में काम कर रहे थे. 2014, 2017 और फिर 2022 के यूपी विधानसभा चुनाव में बीजेपी के शानदार प्रदर्शन में उनका अहम योगदान रहा था.

Advertisement

सुनील बंसल को रणनीति बनाने में माहिर माना जाता है. उनकी राजनीतिक समझ की भी सभी तारीफ करते हैं. इसी वजह से इस समय क्योंकि तेलंगना में चुनाव आने वाले हैं, ऐसे में सुनील बंसल को उस राज्य की जिम्मेदारी सौंप दी गई है. पश्चिम बंगाल भी बीजेपी के लिए साख की लड़ाई बन चुका है, वहां पर सरकार बनाना पार्टी का एक बड़ा सपना है. इसलिए उस राज्य का प्रभार भी सुनील के पास ही गया है. बंगाल के साथ ओडिशा की अतिरिक्त जिम्मेदारी भी वे संभालने जा रहे हैं.

यहां ये जानना जरूरी हो जाता है कि ये अटकलें पहले से लग रही थीं कि सुनील बंसल को यूपी की राजनीति से बाहर लाया जाएगा. उन्हें राष्ट्रीय स्तर पर कोई बड़ी जिम्मेदारी दी जा सकती है. अब उसी दिशा में पार्टी ने सुनील बंसल को राष्ट्रीय महामंत्री बना दिया है. वैसे अब बीजेपी ने यूपी में प्रदेश महामंत्री की जिम्मेदारी धर्मपाल सिंह को दे दी है. वहीं इसके अलावा झारखंड में भी पार्टी महासचिव के रूप में कर्मवीर की नियुक्ति की गई है.

Advertisement

सुनील बंसल की बात करें तो वे 2014 में यूपी के को-इंचार्ज बनाए गए थे. तब पार्टी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 80 में से 73 सीटें जीतीं. उस जीत के बाद ही सुनील को संगठन मंत्री बना दिया गया. लेकिन अब उन्हें पार्टी ने और ज्यादा बड़ी जिम्मेदारी दे दी है. उन्हें एक तरफ राष्ट्रीय महामंत्री की जिम्मेदारी संभालनी है तो वहीं दूसरी तरफ तेलंगाना जैसे राज्य में पार्टी को मजबूत करना है.
 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement