Advertisement

बग्गा पर बवाल के बीच कुमार विश्वास की एंट्री, भगवंत मान को बोले- पगड़ी संभाल जट्टा

तजिंदर पाल सिंह बग्गा को पंजाब पुलिस ने बुधवार को गिरफ्तार किया. बग्गा के खिलाफ अपराधिक मामला आम आदमी पार्टी के नेता डॉक्टर सनी सिंह की शिकायत के आधार पर दर्ज किया गया था. मामला दर्ज होने के बाद पंजाब पुलिस तेजिंदर पाल सिंह बग्गा की तलाश में थी.

कवि कुमार विश्वास (फाइल फोटो) कवि कुमार विश्वास (फाइल फोटो)
aajtak.in
  • नई दिल्ली ,
  • 06 मई 2022,
  • अपडेटेड 2:31 PM IST
  • बग्गा को पंजाब पुलिस ने बुधवार को गिरफ्तार किया
  • बग्गा की गिरफ्तारी के बाद सियासी माहौल गरमा गया है

दिल्ली बीजेपी प्रवक्ता तजिंदर पाल सिंह बग्गा की गिरफ्तारी को लेकर सियासी हंगामा छिड़ गया है. एक तरफ बीजेपी बग्गा की गिरफ्तारी को लेकर पंजाब सरकार और आम आदमी पार्टी (AAP) के संयोजक अरविंद केजरीवाल के खिलाफ मोर्चा खोले हुए है तो दूसरी तरफ कभी AAP के नेता रहे कवि कुमार विश्वास (Kumar Vishwas) ने भगवंत मान को नसीहत दी है. 

कुमार विश्वास ने ट्वीट करके कहा, 'प्रिय छोटे भाई @BhagwantMann खुद्दार पंजाब ने 300 साल में, दिल्ली के किसी असुरक्षित तानाशाह को अपनी ताकत से कभी नहीं खेलने दिया. पंजाब ने तुम्हारी पगड़ी को ताज सौंपा है किसी बौने दुर्योधन को नहीं. पंजाब के लोगों के टैक्स के पैसों व उनकी पुलिस का अपमान मत करो. पगड़ी सम्भाल जट्टा.' अपने ही ट्वीट पर रिप्लाई करते हुए कुमार विश्वास ने फिर लिखा- “स्वारथु सुकृत न श्रम वृथा ,देखी बिहंग बिचार, बाज पराए पाणि पर तू पच्छीनु न मार...”

Advertisement

इससे पहले कुमार विश्वास पर भी पंजाब पुलिस ने केस दर्ज किया था. पंजाब विधानसभा चुनाव से पहले कुमार विश्वास ने अरविंद केजरीवाल को लेकर एक बयान दिया था. कुमार विश्वास ने दावा किया था कि केजरीवाल ने उनसे बातचीत में कहा था कि एक दिन या तो वह पंजाब के मुख्यमंत्री बनेंगे या एक स्वतंत्र राष्ट्र (खालिस्तान) के पहले प्रधानमंत्री. यह बयान पंजाब चुनाव में मुद्दा भी बना था.  

हालांकि इस मामले में कुमार विश्वास को पंजाब-हरियाणा हाई कोर्ट ने राहत दे दी है. उनकी गिरफ्तारी पर अंतरिम रोक लगाने का फैसला हाई कोर्ट ने लिया है. कुमार विश्वास के खिलाफ धारा 153, 153ए, 505, 505 (2), 116 के साथ धारा 143, 147, 323 (हमला), 341, 120-बी (आपराधिक साजिश) के तहत मामला दर्ज कर लिया गया था. 

क्यों हुई है बग्गा की गिरफ्तारी?

Advertisement

तजिंदर पाल सिंह बग्गा को पंजाब पुलिस ने बुधवार को गिरफ्तार किया. बग्गा के खिलाफ अपराधिक मामला आम आदमी पार्टी के नेता डॉक्टर सनी सिंह की शिकायत के आधार पर दर्ज किया गया था. मामला दर्ज होने के बाद पंजाब पुलिस तेजिंदर पाल सिंह बग्गा की तलाश में थी. पंजाब पुलिस बग्गा की तलाश में पहले भी दिल्ली आई थी, लेकिन तब जवानों को बैरंग लौटना पड़ा था.

तेजिंदर पाल सिंह बग्गा ने 'द कश्मीर फाइल्स ' फिल्म पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की टिप्पणी के बाद उन पर निशाना साधा था. बग्गा ने सीएम केजरीवाल को कश्मीरी पंडित विरोधी बताया था. इसके बाद बग्गा के खिलाफ पंजाब में FIR दर्ज कर ली गई थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement