Advertisement

तमिलनाडु: एक ही पार्टी के दो उम्मीदवार! उपचुनाव में आपस में ही भिड़े AIADMK के दो गुट

AIADMK नेता ओ पन्नीरसेल्वम (OPS) ने इरोड पूर्व उपचुनाव के लिए AIADMK उम्मीदवार के रूप में सेंथिल मुरुगन की घोषणा की है. इससे पहले आज, AIADMK के एडप्पादी पलानीस्वामी (EPS) खेमे ने भी केएस थेनारासु को चुनाव लड़ाने का फैसला किया है. इस सीट पर 27 फरवरी को उपचुनाव के लिए वोटिंग होनी है. 

इरोड पूर्व उपचुनाव के लिए AIADMK के दोनों गुटों ने किया उम्मीदवार के नाम का ऐलान इरोड पूर्व उपचुनाव के लिए AIADMK के दोनों गुटों ने किया उम्मीदवार के नाम का ऐलान
शिल्पा नायर
  • चेन्नई,
  • 01 फरवरी 2023,
  • अपडेटेड 7:33 PM IST

तमिलनाडु में इरोड पूर्व सीट पर उपचुनाव होने हैं. ऐसे में AIADMK नेता ओ पन्नीरसेल्वम (OPS) ने इरोड पूर्व उपचुनाव के लिए AIADMK उम्मीदवार के रूप में सेंथिल मुरुगन की घोषणा की है. इससे पहले आज, AIADMK के एडप्पादी पलानीस्वामी (EPS) खेमे ने भी केएस थेनारासु को चुनाव लड़ाने का फैसला किया है. इस सीट पर 27 फरवरी को उपचुनाव के लिए वोटिंग होनी है. 

Advertisement

AIADMK नेता ओ पन्नीरसेल्वम (OPS) ने चेन्नई में कहा, मैंने बीजेपी से इरोड पूर्व उपचुनाव में हमारा समर्थन करने के लिए कहा है. अगर बीजेपी अपने उम्मीदवार की घोषणा करती है, तो हम चुनाव से अपनी उम्मीदवारी वापस ले लेंगे.

BJP से गठबंधन की आस में OPS गुट

बता दें कि पार्टी में दो गुट बंटे हुए हैं. AIADMK के ईपीएस गुट के बाद अब ओपीएस गुट ने भी उम्मीदवार खड़ा कर दिया है. पार्टी से निष्कासित AIADMK नेता OPS ने सेंथिलमुरुगन को उपचुनाव के लिए अपने गुट का उम्मीदवार घोषित किया. ओपीएस गुट का कहना है कि अगर बीजेपी चुनाव लड़ने का फैसला करती है तो वह अपना उम्मीदवार वापस ले लेंगे.

एक ही पार्टी के 2 उम्मीदवार?

अन्नाद्रमुक के एक अन्य उम्मीदवार के खिलाफ चुनाव लड़ने में उनके फैसले से पैदा होने वाले भ्रम के बारे में पूछे जाने पर पन्नीरसेल्वम (OPS) ने जवाब दिया कि उनका समूह असली AIADMK था. उन्होंने दावा किया, 'मैं अब भी AIADMK का समन्वयक हूं और हमारे उम्मीदवार को दो पत्तियों वाला चुनाव चिह्न मिलेगा.'

Advertisement

विधायक के निधन के बाद हो रहा उपचुनाव

इस सीट पर EPS और OPS  सत्तारूढ़ डीएमके द्वारा समर्थित कांग्रेस के दिग्गज नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री ईवीकेएस एलंगोवन से भिड़ेंगे. दरअसल इरोड पूर्व निर्वाचन क्षेत्र से ई थिरुमहान एवरा विधायक थे. 4 जनवरी को उनका निधन हो गया था, इसके बाद इस सीट पर उपचुनाव होना है. कांग्रेस-डीएमके गठबंधन ने ईवीकेएस एलंगोवन को अपना उम्मीदवार बनाया है. इस सीट पर नामांकन दाखिल करने की लास्ट डेट 8 फरवरी है और वोटों की गिनती 2 मार्च को होगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement