Advertisement

तमिलनाडु: 50 जगह करनी थी रैली, सिर्फ 3 जगह मिली इजाजत, HC पहुंची RSS

तमिलनाडु में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ 6 नवंबर को 50 जगहों पर रैली करना चाहता है. लेकिन वहां की पुलिस ने कानून व्यवस्था का हवाला देकर सिर्फ तीन जगहों पर ही रैली की मंजूरी दी है. 47 जगहों पर उसकी मांग को खारिज कर दिया गया है. अब ये मामला मद्रास हाई कोर्ट पहुंच गया है.

संघ को तमिलनाडु में कई जगह नहीं मिली रैली की इजाजत (सांकेतिक) संघ को तमिलनाडु में कई जगह नहीं मिली रैली की इजाजत (सांकेतिक)
अक्षया नाथ
  • चेन्नई,
  • 02 नवंबर 2022,
  • अपडेटेड 7:10 PM IST

तमिलनाडु में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ 6 नवंबर को 50 जगहों पर रैली करना चाहता है. रूट मार्च निकल अलग-अलग जगह जनसभा करने की तैयारी है. लेकिन तमिलनाडु पुलिस ने RSS को सिर्फ तीन जगहों पर ही रैली करने की इजाजत दी है. 47 जगहों पर उसकी मांग को खारिज कर दिया गया है. कानून व्यवस्था का हवाला देकर ये फैसला दिया गया है. अब ये मामला मद्रास हाई कोर्ट पहुंच गया है. कोर्ट ने कहा है कि वो चार नवंबर को इस मुद्दे पर कोई फैसला सुनाएगा. पहले पुलिस की रिपोर्ट को समझा जाएगा, उसी के आधार पर कोई फैसला आएगा.

Advertisement

अभी के लिए तमिलनाडु पुलिस ने संघ को Perambalur, Kallakurichi और Cuddalore में रैली करने की इजाजत दी है. वहीं प्रशासन ने RSS को 23 इनडोर मीटिंग करने की भी मंजूरी दी है. लेकिन 24 जगहों पर उसकी उस मांग को भी खारिज किया गया है. कानून व्यवस्था का हवाला देकर ये परमीशन नहीं दी गई है.

पुलिस ने कोर्ट में अपनी रिपोर्ट सौंप दी है. उस रिपोर्ट में विस्तृत रूप से बताया गया है कि कुछ जगहों पर RSS की रैली से कानून व्यवस्था पर असर पड़ सकता है. इसी वजह से रैली करने की इजाजत नहीं दी गई है. अब ये फैसला सही है या गलत, इसका फैसला चार नवंबर को होगा. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement