
तमिलनाडु सरकार ने अपने आगामी बजट 2025-26 में भारतीय रुपये (₹) के सिंबल की जगह तमिल भाषा के ''ரூ'' सिंबल का इस्तेमाल किया है. राज्य सरकार के इस एक्शन का भारतीय जनता पार्टी के नेता जमकर विरोध कर रहे हैं. पूर्व राज्यपाल और BJP नेता तिमिसिलाई सौंदर्यराजन ने सरकार के इस फैसले की खुलकर आलोचना की है. इस बीच तमिलनाडु राज्य योजना आयोग के कार्यकारी उपाध्यक्ष डॉ. जे. जयरंजन ने स्पष्ट रूप से कहा, "हम देवनागरी का इस्तेमाल नहीं करना चाहते. बस इतना ही है."
न्यूज एजेंसी एएनआई से बातचीत में आर्थिक सर्वेक्षण और भविष्य की योजनाराज्य के आर्थिक सर्वेक्षण को लेकर डॉ. जयरंजन ने कहा कि बजट में आमतौर पर राज्य के विकास के लिए नई योजनाओं की रूपरेखा पेश की जाती है. आर्थिक सर्वेक्षण इसका एक पूर्वावलोकन होता है, जिससे राज्य की आर्थिक स्थिति का स्पष्ट चित्रण सामने आता है. उन्होंने कहा, "यह बजट लोगों को उनकी अर्थव्यवस्था की स्थिति से अवगत कराने का एक माध्यम है, जिससे वे इस पर एक सूचित बहस कर सकें."
ग्लोबल चुनौतियों पर राज्य सरकार की तैयारीवैश्विक आर्थिक चुनौतियों पर बात करते हुए उन्होंने कहा कि ये पूरी तरह से अप्रत्याशित होती हैं. उन्होंने कहा, "समस्या यह है कि हमें हमेशा सतर्क रहना होगा और लगातार इस पर काम करना होगा." उन्होंने यह भी बताया कि सरकार ने पहले ही कई महत्वपूर्ण मुद्दों की पहचान कर ली है, जिनमें हीट और बाढ़ न्यूनीकरण शामिल हैं.
हीट वेव को घोषित किया आपदा
राज्य सरकार ने हीट वेव को आपदा घोषित कर दिया है. डॉ. जयरंजन ने बताया कि तमिलनाडु सरकार ने इस मुद्दे पर कई समितियां गठित की हैं, सर्वेक्षण कराए हैं और रिपोर्ट तैयार कर ली है. उन्होंने कहा, "राज्य सरकार ने पहले ही इसे आपदा घोषित कर दिया है, जिससे अब आपदा प्रबंधन अधिनियम के तहत इस पर प्रभावी कार्रवाई की जा सकेगी."
अन्नामलाई ने सीएम स्टालिन पर साधा निशाना
तमिलनाडु भाजपा प्रमुख अन्नामलाई ने मुख्यमंत्री एमके स्टालिन पर राज्य सरकार के 2025-26 के बजट लोगो में रुपये के सिंबल को हटाकर तमिल अक्षर का उपयोग करने के फैसले पर निशाना साधा. एक्स पर एक पोस्ट में, अन्नामलाई ने डीएमके पर एक तमिल द्वारा डिजाइन किए गए राष्ट्रीय प्रतीक की अवहेलना करने का आरोप लगाया.
अन्नामलाई ने लिखा, "डीएमके सरकार का 2025-26 का राज्य बजट एक तमिल द्वारा डिजाइन किए गए रुपये के सिंबल को बदल देता है, जिसे पूरे भारत ने अपनाया और हमारी मुद्रा में शामिल किया. सिंबल को डिजाइन करने वाले थिरु उदय कुमार डीएमके के पूर्व विधायक के बेटे हैं. आप कितने मूर्ख हो सकते हैं, स्टालिन?"