Advertisement

'राम नहीं, चुनाव आ रहे हैं', राम मंदिर को लेकर अब तेज प्रताप का नया बयान

अयोध्या के राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद इसे लेकर अब बिहार सरकार के मंत्री तेज प्रताप यादव का एक और बयान आया है. तेजप्रताप ने कहा कि राम नहीं, चुनाव आ रहे हैं. श्रीराम तो पहले से ही हमारे मन में, हृदय में, कण-कण में विराजमान हैं.  

तेजप्रताप यादव (फाइल फोटो) तेजप्रताप यादव (फाइल फोटो)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 23 जनवरी 2024,
  • अपडेटेड 12:13 PM IST

अयोध्या के राम मंदिर में रामलला विराजमान हो गए हैं. राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के आयोजन से विपक्षी दलों के नेताओं ने दूरी बना ली थी. रामलला की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर सियासी जंग छिड़ी हुई है. इस आयोजन के अगले ही दिन राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) विधायक और बिहार सरकार के मंत्री तेजप्रताप यादव का इसे लेकर बयान आया है. तेजप्रताप यादव ने एक्स (पहले ट्विटर) पर पोस्ट कर नाम लिए भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) पर हमला बोला है. उन्होंने अपनी एक्स पोस्ट में कहा है कि राम नहीं आ रहे हैं, चुनाव आ रहे हैं.

Advertisement

तेजप्रताप ने कहा है कि श्रीराम तो पहले से ही हमारे मन में, हृदय में और कण-कण में विराजमान हैं. उन्होंने भगवान विष्णु के कल्कि अवतार की चर्चा भी अपनी पोस्ट में की है. तेजप्रताप ने कहा है कि सनातन धर्म की मान्यताओं के अनुसार भगवान श्रीराम, भगवान विष्णु के अवतार हैं और भगवान विष्णु के अंतिम अवतार कल्कि अवतार को कलियुग का अंत होने के बाद धर्म की पुनर्स्थापना के लिए आना बाकी है. आरजेडी विधायक और बिहार सरकार के मंत्री ने अपनी पोस्ट के अंत में 'सियावर रामचंद्र की जय' भी लिखा है.

प्राण प्रतिष्ठा के दिन भी किया था पोस्ट

यह कोई पहला मौका नहीं है जब तेजप्रताप ने राम मंदिर और रामलला की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर बयान दिया हो. तेजप्रताप ने प्राण प्रतिष्ठा के दिन भी फेसबुक पर पोस्ट कर कहा था कि राम तो सबके मन में हैं. अंधभक्त राम को लाने से पहले अपने अंदर के रावण को बाहर निकालें. उन्होंने यह भी कहा था कि राम के लोग कभी भेदभाव नहीं करते. सबसे पहले महिलाओं के खिलाफ अत्याचार बंद होना चाहिए, गरीबी और भूख जैसे रावण को कैसे खत्म किया जाए? इसे लेकर विचार होना चाहिए. राम को लाना है तो अपने बुरे विचारों को बाहर निकालिए और देश को प्रेम, सद्भाव, खुशहाली के रास्ते पर लेकर चलिए.

Advertisement

इससे पहले तेजप्रताप ने प्राण प्रतिष्ठा की तैयारियों के बीच कहा था कि भगवान राम हमारे सपने में आए थे और कहा था कि ई सब ढोंग कर रहा है, उस दिन हम अइबे नहीं करेंगे. रामजी 22 जनवरी को अयोध्या नहीं आएंगे. उन्होंने तब भी चुनाव का जिक्र कर कहा था कि जब चुनाव आता है तब मंदिर आगे आ जाता है. चुनाव खत्म होते ही मंदिर को पूछा नहीं जाता.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement