Advertisement

तेलंगाना: नेशनल पॉलिटिक्स में उतरे केसीआर, TRS बन गई BRS, कार्यकर्ताओं ने मनाया जश्न

मुख्यमंत्री केसीआर ने आज अपनी पार्टी तेलंगाना राष्ट्र समिति (TRS) का राष्ट्रीय पार्टी के रूप में शुभारंभ कर दिया है. आज से टीआरएस का नाम BRS हो गया. तेलंगाना के प्रगति भवन में इस मौके पर कर्नाटक के जनता दल (S) के नेता और पूर्व सीएम कुमारस्वामी के साथ टीआरएस के कई विधायक और सांसद मौजूद रहे. 

राष्ट्रीय स्तर की पार्टी का शुभारंभ करेंगे केसीआर (फोटो- एएनआई) राष्ट्रीय स्तर की पार्टी का शुभारंभ करेंगे केसीआर (फोटो- एएनआई)
पॉलोमी साहा/अपूर्वा जयचंद्रन
  • हैदराबाद,
  • 05 अक्टूबर 2022,
  • अपडेटेड 2:48 PM IST

तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव आज अपनी पार्टी तेलंगाना राष्ट्र समिति (TRS) का राष्ट्रीय पार्टी के रूप में शुभारंभ कर दिया है. आज से टीआरएस का नाम भारत राष्ट्र समिति (BRS) हो गया है. तेलंगाना के प्रगति भवन में कर्नाटक के जनता दल (S), पूर्व सीएम और विपक्ष के नेता एचडी कुमारस्वामी के साथ टीआरएस के कई विधायक और सांसद मौजूद रहे. 

Advertisement

तेलंगाना राष्ट्र समिति (TRS) का नाम बदलकर 'भारत राष्ट्र समिति' (BRS) कर दिया गया है. टीआरएस का नाम बदलकर बीआरएस करने का फैसला आम सभा की बैठक में लिया गया. टीआरएस जनरल बॉडी द्वारा एक प्रस्ताव पारित किया गया है. इसको लेकर एक पत्र चुनाव आयोग को भेजा गया है. पार्टी कार्यकर्ताओं ने इस फैसले का जश्न मनाया. 

 

इससे पहले सीएम केसीआर ने दशहरा के पर्व पर प्रगति भवन में विशेष पूजा अर्चना की. इससे पहले केसीआर ने परिवार समेत नल्ला पोचम्मा मंदिर में पूजा की थी. बाद में उन्होंने वैदिक विद्वानों की उपस्थिति में जैमी ट्री की पारंपरिक पूजा की.

इस मौके पर सीएम ने वहां मौजूद सभी लोगों को पवित्र जम्मी के पत्ते बांटे और एक दूसरे को बधाई दी. बाद में सीएम केसीआर ने प्रगति भवन में आयुध पूजा की. वहीं सीएम केसीआर की राष्ट्रीय स्तर पर मौजूदगी से पहले हम्माम विशाल समारोह के लिए तैयार है. पार्टी के कार्यकर्ता दोपहर में जिला परिषद केंद्र में एक विशाल उत्सव की योजना बना रहे हैं.  

Advertisement

तमिलनाडु की VCK का समर्थन

इस मौके पर तमिलनाडु की विदुथलाई चिरुथैगल काची (VCK) पार्टी के नेता और चिदंबरम से सांसद थिरुमावलवन भी प्रगति भवन में मौजूद रहे. सीएम केसीआर, टीआरएस के कार्यकारी अध्यक्ष केटीआर, एचडी कुमारस्वामी की टीम प्रगति भवन में मौजूद हैं. इस अवसर पर मंत्री हरीश राव, प्रशांत रेड्डी, सांसद संतोष कुमार, टीआरएस विधायक, एमएलसी और अन्य जन-प्रतिनिधि मौजूद हैं. 

इस बीच केसीआर को ईसाई नेताओं ने टीआरएस को अपना समर्थन देने का वादा किया है. सीएम केसीआर के राष्ट्रीय स्तर पर राजनीति में प्रवेश के लिए उन्हें शुभकामनाएं भी दीं. निजामाबाद सीएसआई चर्च में मंगलवार को मंडली मे ईसाई धर्म के कई नेताओं ने उन्हें अपना समर्थन देने का प्रस्ताव पारित किया.  


सभा को संबोधित करते हुए प्रोटेस्टेंट चर्च ऑफ साउथ इंडिया सोसाइटी के बिशप ए.सी. सोलोमन राज ने कहा कि भगवान का आशीर्वाद केसीआर के साथ है. हम सब उनके साथ हैं. देश को अभी उनके जैसे नेताओं की जरूरत है. भारत को धर्मनिरपेक्ष बने रहने के लिए केसीआर के नेतृत्व की जरूरत है. 

BJP ने कहा- क्षेत्रीय दलों ने कोशिश की..

टीआरएस को बीआरएस बनाने पर बीजेपी का बयान सामने आया है. बीजेपी की ओर से कहा गया है कि यह पहली बार नहीं है जब किसी क्षेत्रीय दल ने राष्ट्रीय महत्वाकांक्षा दिखाई है. 1947 के बाद से कई क्षेत्रीय दलों ने कोशिश की और असफल रहे. इनमें AIDMK, DMK, TDP, SP, BSP, RJD, JD (U), TMC और हाल ही में आम आदमी पार्टी शामिल हैं. 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement