Advertisement

केंद्र ने गुजरात को रेमडेसिविर की 1.65 लाख डोज दी, बंगाल को सिर्फ 32 हजार, TMC सांसद का दावा

टीएमसी सांसद डेरेक ओ'ब्रायन ने ट्विटर पर एक लिस्ट शेयर कर दावा किया है कि केंद्र सरकार ने बंगाल को रेमडेसिविर के सिर्फ 32 हजार डोज ही दिए हैं, जबकि गुजरात को 1.65 लाख डोज दिए गए हैं.

प्रतीकात्मक तस्वीर प्रतीकात्मक तस्वीर
aajtak.in
  • कोलकाता,
  • 25 अप्रैल 2021,
  • अपडेटेड 4:21 PM IST
  • टीएमसी सांसद डेरेक ओ'ब्रायन का केंद्र सरकार पर हमला
  • महाराष्ट्र के बाद गुजरात को सबसे ज्यादा रेमडेसिविर मिली

कोरोना मरीजों के इलाज के लिए संजीवनी साबित हो रही रेमडेसिविर को लेकर राजनीति भी खत्म होने का नाम नहीं ले रही है. अब टीएमसी सांसद डेरेक ओ'ब्रायन ने ट्वीट कर दावा किया है कि केंद्र सरकार ने रेमडेसिविर के बंटवारे को लेकर बंगाल के साथ पक्षपात किया है. उनका दावा है कि सरकार ने गुजरात को रेमडेसिविर के 1.65 लाख डोज दिए, लेकिन बंगाल को सिर्फ 32 हजार डोज ही दिए गए हैं. उन्होंने इसके लिए बाकायदा एक लिस्ट भी शेयर की है.

Advertisement

टीएमसी सांसद डेरेक ओ'ब्रायन ने रविवार को ट्विटर पर एक लिस्ट शेयर की. इस लिस्ट में 21 से 30 अप्रैल के बीच केंद्र की तरफ से रेमडेसिविर के इंजेक्शन की सप्लाई को लेकर जानकारी है. इस लिस्ट को शेयर कर उन्होंने केंद्र सरकार पर रेमडेसिविर के बंटवारे को लेकर पक्षपात करने का आरोप लगाया. 

MO-SHA HATE Bengal. @MamataOfficial asked Centre to not divert oxygen produced in State. We are being penalised for forward planning.

Now Centre allots only 32000 vials of #Remdesivir to Bengal, one-fifth of Gujarat (165000).

Gujarat to receive 2nd highest doses in country. pic.twitter.com/Yft538TKGH

— Derek O'Brien | ডেরেক ও'ব্রায়েন (@derekobrienmp) April 25, 2021

उन्होंने ट्वीट कर लिखा, "मो-शा (प्रधानमंत्री मोदी और गृहमंत्री अमित शाह) बंगाल से नफरत करते हैं. सीएम ममता बनर्जी से केंद्र से कहा था कि वो ऑक्सीजन प्रोड्यूस करने वाले राज्यों से दूसरे राज्यों को ऑक्सीजन भेजने को ना कहे. हमें इसके लिए सजा दी जा रही है."

Advertisement

उन्होंने आगे लिखा, "अब केंद्र ने बंगाल को रेमडेसिविर के सिर्फ 32,000 वॉयल अलॉट किए हैं, जो गुजरात को अलॉट किए गए वॉयल (1.65 लाख) का 5वां हिस्सा है. गुजरात देश में दूसरा राज्य है, जिसे सबसे ज्यादा रेमडेसिविर मिले हैं."

बंगाल में भी कोरोना का संक्रमण बढ़ता जा रहा है. यहां शनिवार को बीते 24 घंटे में कोरोना के 14,281 नए मामले सामने आए. 59 लोगों की मौत हुई. अब तक यहां कोरोना के 7,28,061 मामले सामने आ चुके हैं. संक्रमण से 10,884 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. फिलहाल यहां 81,375 मरीजों का इलाज अब भी चल रहा है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement