Advertisement

'अपने बॉस का पजामा...', महुआ मोइत्रा की रेखा शर्मा पर अभद्र टिप्पणी, NCW ने की FIR की मांग

राष्ट्रीय महिला आयोग ने एक बयान में कहा कि अभद्र टिप्पणी अपमानजनक है और महिला के सम्मान के अधिकार का उल्लंघन है. राष्ट्रीय महिला आयोग ने NCW की अध्यक्ष रेखा शर्मा के खिलाफ़ सांसद महुआ मोइत्रा द्वारा की गई अपमानजनक टिप्पणी का स्वतः संज्ञान लिया है.

महुआ मोइत्रा ने रेखा शर्मा के खिलाफ टिप्पणी की महुआ मोइत्रा ने रेखा शर्मा के खिलाफ टिप्पणी की
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 05 जुलाई 2024,
  • अपडेटेड 8:49 PM IST

तृणमूल कांग्रेस की सांसद महुआ मोइत्रा ने राष्ट्रीय महिला आयोग (NCW) की अध्यक्ष रेखा शर्मा के खिलाफ अभद्र टिप्पणी करके विवाद खड़ा कर दिया है. मोइत्रा ने हाथरस भगदड़ वाली जगह पर रेखा शर्मा के पहुंचने के वीडियो पर टिप्पणी की. वीडियो में एक व्यक्ति उनके पीछे चल रहा है और छाता पकड़े हुए है. वीडियो को एक्स पर शेयर किया गया, जिसमें एक सोशल मीडिया यूजर ने सवाल उठाया कि रेखा शर्मा अपना छाता क्यों नहीं ले जा सकतीं?

Advertisement

महुआ मोइत्रा ने ट्वीट पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, "वह (रेखा शर्मा) अपने बॉस का पजामा संभालने में बहुत व्यस्त हैं."

इस अभद्र टिप्पणी पर NCW ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की, जिसने मोइत्रा के खिलाफ FIR दर्ज करने की मांग की. आयोग ने एक बयान में कहा कि अभद्र टिप्पणी अपमानजनक है और महिला के सम्मान के अधिकार का उल्लंघन है. राष्ट्रीय महिला आयोग ने NCW की अध्यक्ष रेखा शर्मा के खिलाफ़ सांसद महुआ मोइत्रा द्वारा की गई अपमानजनक टिप्पणी का स्वतः संज्ञान लिया है. 

इसमें कहा गया, "महुआ मोइत्रा के खिलाफ FIR दर्ज की जानी चाहिए और 3 दिनों के भीतर आयोग को विस्तृत कार्रवाई रिपोर्ट भेजी जानी चाहिए."

हालांकि, महुआ मोइत्रा ने NCW के बयान पर तुरंत प्रतिक्रिया देते हुए दिल्ली पुलिस को उनके खिलाफ कार्रवाई करने की चुनौती दी. मोइत्रा ने कहा, "आओ, दिल्ली पुलिस. कृपया इन स्वप्रेरणा आदेशों पर तुरंत कार्रवाई करें. (मैं) नादिया में हूं, अगर आपको अगले 3 दिनों में मेरी ज़रूरत पड़े तो मैं जल्दी से जल्दी गिरफ़्तारी दूंगी." तृणमूल सांसद ने कहा, "मैं अपना छाता खुद पकड़ सकती हूं". 

Advertisement

हालांकि, भाजपा नेता शाजिया इल्मी ने महुआ मोइत्रा पर पलटवार करते हुए एक तस्वीर शेयर की, जिसमें एक अन्य व्यक्ति तृणमूल कांग्रेस नेता के सिर पर छाता पकड़े हुए दिखाई दे रहा है. उन्होंने कटाक्ष करते हुए कहा, "और वैसे, इस बार आप किसका पजामा पकड़े हुए हैं?" 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement