
टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा के 'काली' के पोस्टर पर विवाद बढ़ता जा रहा है. बीजेपी ने टीएमसी पर मां काली का अपमान करने का आरोप लगाया है. साथ ही महुआ मोइत्रा को तुरंत गिरफ्तार करने के लिए शिकायत दर्ज कराई है. वहीं महुआ मोइत्रा अब तक अपने बयान पर टिकी हुई हैं. हालांकि टीएमसी ने उनके बयान से दूरी बनाई हुई है.
टीएमसी सांसद सौगत रॉय ने महुआ मोइत्रा के बयान पर कहा है कि तृणमूल कांग्रेस, महुआ मित्र के बयान का समर्थन नहीं करती है. टीएमसी इस बयान से इत्तेफाक नहीं रखती. महुआ का बयान पार्टी की विचारधारा से अलग है. हमारी पार्टी सभी धर्मों का समान रूप से आदर करती है और महुआ ने जो कहा है वह पार्टी की विचारधारा से भिन्न है.
सौगत रॉय ने कहा- कार्रवाई पर होगा विचार
टीएमसी सांसद से जब सवाल पूछा गया कि महुआ अभी भी अपने बयान पर कायम हैं तो सौगत रॉय ने कहा कि पार्टी इस पर विचार करेगी कि महुआ मोइत्रा के खिलाफ कोई कार्रवाई की जाए या नहीं. बीजेपी के हमलावर रुख पर पलटवार करते हुए सौगत रॉय ने कहा कि बीजेपी अभी तक नूपुर शर्मा के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं कर सकी, वह किस मुंह से ऐसा बोल रही है. शुभेंदु अधिकारी ने महुआ मोइत्रा को कुलांगार कहा था इस पर सौगत राय ने कहा कि शुभेंदु भी कुलांगर हैं.
शुभेंदु ने साधा महुआ पर निशाना
पश्चिम बंगाल में विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी ने महुआ मोइत्रा पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा, हम बंगाली मां दुर्गा के बाद मां काली की शक्ति के रूप में पूजा करते हैं. ऐसा कोई बंगाली नहीं है, जो काली पूजा में फास्ट न रखता हो.
मैं इस पर बयान नहीं देना चाहता कि उनकी पार्टी ने क्या किया, लेकिन अगर बंगाल पुलिस के मन में अशोक स्तंभ के प्रति रत्ती भर भी सम्मान है. जिस तरह से उन्होंने नूपुर शर्मा के खिलाफ कार्रवाई शुरू की. उनके खिलाफ देशभर में एफआईआर दर्ज हुईं. मैं चाहता हूं बंगाल पुलिस कार्रवाई करे. अगर 10 दिन में पुलिस कार्रवाई नहीं करती. तो मैं 11वें दिन कोर्ट का रुख करूंगा.
इंडिया टुडे कॉन्क्लेव में शामिल हुईं थी महुआ
दरअसल, महुआ मोइत्रा मंगलवार को India Today Conclave East 2022 में शामिल हुई थीं. इस दौरान उन्होंने काली के पोस्टर को लेकर जारी विवाद पर कहा था कि काली के कई रूप हैं. मेरे लिए काली का मतलब मांस और शराब स्वीकार करने वाली देवी है. हालांकि, टीएमसी ने इस बयान दूरी बना ली थी और इसकी निंदा की थी.