Advertisement

'कांग्रेस खुद को विपक्ष की बिग बॉस ना समझे', ममता बनर्जी से मुलाकात के बाद बोले TMC सांसद

तृणमूल कांग्रेस के सांसद सुदीप बनर्जी ने शुक्रवार को कांग्रेस को दो टूक कह दिया कि वह खुद को विपक्ष की बॉस न समझे. उन्होंने कहा कि ममता बीजेपी के खिलाफ विपक्षी दलों को एकजुट करने के लिए मुलाकात शुरू करेंगी. हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि टीएमसी कोई तीसरा मोर्चा नहीं बनाने जा रही है.

ममता बनर्जी ने शुक्रवार को अपने आवास पर पार्टी नेताओं के साथ की बैठक (फाइल फोटो) ममता बनर्जी ने शुक्रवार को अपने आवास पर पार्टी नेताओं के साथ की बैठक (फाइल फोटो)
सूर्याग्नि रॉय
  • कोलकाता,
  • 17 मार्च 2023,
  • अपडेटेड 6:07 PM IST

तृणमूल कांग्रेस चीफ ममता बनर्जी ने शुक्रवार को अपने आवास पर पार्टी नेताओं के साथ बैठक की. बैठक के बाद टीएमसी सांसद सुदीप बनर्जी ने कहा कि कांग्रेस को यह नहीं समझना चाहिए कि वह विपक्ष की बिग बॉस है. उन्होंने बताया कि बैठक को क्षेत्रीय दलों को बीजेपी के खिलाफ एकजुट करने और कांग्रेस से समान दूरी बनाकर चलने पर बात हुई है.

Advertisement

उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय और राज्य स्तर पर टीएमसी अपनी पूरी ताकत से खुद आगे बढ़ेगी. इस दौरान उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस पता नहीं क्या कर रही है लेकिन बंगाल में कांग्रेस, बीजेपी और सीपीएम साथ हैं और ममता सरकार को परेशान कर रहे हैं. हम राज्य के विपक्षी दलों से एकजुट होने के लिए बात करेंगे.

23 मार्च को नवीन पटनायक से मिलेंगी ममता

टीएमसी सांसद ने बताया कि 23 मार्च को ममता बनर्जी ओडिशा के सीएम नवीन पटनायक से मुलाकात करेंगी. इसके बाद ममता दिल्ली भी जाएंगी. हालांकि वह यह भी बोले- हम यह नहीं कह रहे हैं कि हम तीसरा मोर्चा बना रहे हैं, लेकिन हम उन सभी विपक्षी दलों से बात करेंगे जो अपने राज्यों में मजबूत हैं. ममता ऐसे सभी दलों में विश्वास करती हैं.

Advertisement

उन्होंने कहा कि टीएमसी ने अभी तक यह स्वीकार नहीं किया है कि वह बीजेपी और कांग्रेस से समान दूरी पर है. उन्होंने बताया कि विपक्ष की 13वीं बैठक में मैं टीएमसी की तरफ से मौजूद था. कांग्रेस को यह नहीं लगना चाहिए कि वह विपक्ष की बिग बॉस है.

राहुल को विपक्ष के तौर पर दिखाना चाहती है बीजेपी

सांसद ने बताया कि बीजेपी यह दिखाना चाहती है कि राहुल ही विपक्ष हैं, इसलिए मोदी के लिए जीत हासिल करना आसान है. अब पीएम फेस फिक्स करने की जरूरत नहीं है. लोकसभा चुनाव के बाद सब सामने आ जाएगा. उन्होंने बताया कि एनडीए के 18 में से 15 दल 2019 के बाद बीजेपी का साथ छोड़ चुके हैं.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement