Advertisement

संसद के बजट सत्र में बंगाल के राज्यपाल धनखड़ के खिलाफ प्रस्ताव लाएगी टीएमसी!

टीएमसी सांसद सुदीप बंदोपाध्याय ने राज्यपाल धनखड़ की भूमिका पर सवाल खड़े किए. वह बोले कि ऐसा लगता है कि राज्यपाल को राज्य सरकार को परेशान करने के लिए स्पष्ट निर्देश के साथ भेजा गया है.

ममता बनर्जी. -फाइल फोटो ममता बनर्जी. -फाइल फोटो
इंद्रजीत कुंडू
  • कोलकाता,
  • 28 जनवरी 2022,
  • अपडेटेड 10:54 AM IST
  • धनखड़ लगातार पश्चिम बंगाल सरकार पर हमले करते रहे हैं
  • टीएमसी सासंद ने कहा- उनके खिलाफ निंदा प्रस्ताव पर सोचेंगे

राजभवन और बंगाल सरकार के बीच बढ़े तनाव के बीच तृणमूल कांग्रेस बजट सत्र के दौरान संसद में राज्यपाल जगदीप धनखड़ के खिलाफ अपना विरोध दर्ज कराने के लिए एक 'मूल प्रस्ताव' लाने की योजना बना रही है. यह कदम राज्यपाल धनखड़ द्वारा ममता बनर्जी सरकार के खिलाफ कई मुद्दों पर नियमित रूप से तीखे हमले के मद्देनजर उठाया गया है.

Advertisement

गुरुवार को टीएमसी सुप्रीमो ममता बनर्जी ने आगामी बजट सत्र के दौरान प्रमुख मुद्दों पर तृणमूल के रुख पर चर्चा करने के लिए संसदीय दल के साथ एक महत्वपूर्ण रणनीति बैठक की अध्यक्षता की. सूत्रों के मुताबिक, बैठक में बंगाल के राज्यपाल के दिन-प्रतिदिन के शासन के मामलों पर कथित 'ओवररीच' पर चर्चा हुई. 

भारत के संसदीय लोकतंत्र में बंगाल के राज्यपाल की भूमिका पर सवाल खड़े करते  हुए टीएमसी सांसद सुदीप बंदोपाध्याय ने कहा कि पार्टी इस मुद्दे से निपटने के लिए अपने विकल्पों पर विचार कर रही है. मानो उन्हें कोई रोडमैप दे दिया गया हो. बंदोपाध्याय ने कहा कि राज्यपाल का ऐसी सरकार पर हमला करना जो दो तिहाई बहुमत के साथ सत्ता में आई है, अभूतपूर्व है. उन्होंने कहा कि हम सोचेंगे कि संसद में निंदा प्रस्ताव कैसे लाया जाए.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement