Advertisement

TMC नेताओं पर लगाए थे लूट के आरोप, नोटिस पर ममता के मंत्री बोले- ये भावनाओं का विस्फोट था

पश्चिम बंगाल सरकार के राज्यमंत्री श्रीकांत महतो ने शोबिज इंडस्ट्री से आए कई नेताओं के नाम लेकर लूट का आरोप लगाया था. अपनी ही पार्टी के नेताओं पर सवाल उठाने के बाद श्रीकांत महतो को टीएमसी ने कारण बताओ नोटिस जारी किया था. टीएमसी के एक नेता ने दावा किया है कि कारण बताओ नोटिस के जवाब में महतो ने अपने बयान पर खेद व्यक्त किया है.

श्रीकांत महतो (फाइल फोटोः ट्विटर) श्रीकांत महतो (फाइल फोटोः ट्विटर)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 29 अगस्त 2022,
  • अपडेटेड 8:24 AM IST

पश्चिम बंगाल सरकार के मंत्री श्रीकांत महतो के बयान पर सियासी घमासान मच गया है. श्रीकांत महतो ने फिल्म इंडस्ट्री से आए कई नेताओं पर गंभीर आरोप लगाते हुए तृणमूल कांग्रेस को लूटेरों की पार्टी बता दिया था. सियासी घमासान मचने के बाद टीएमसी ने श्रीकांत महतो को कारण बताओ नोटिस जारी किया था. श्रीकांत महतो ने कारण बताओ नोटिस के जवाब में सफाई दी है.

Advertisement

श्रीकांत महतो ने अपनी सफाई में कहा है कि ये भावनाओं का विस्फोट था. टीएमसी के पश्चिम बंगाल के संयोजक अजीत मैती ने ये जानकारी दी है. अजीत मैती ने कहा है कि अपने बयान पर श्रीकांत महतो ने खेद व्यक्त किया है. उन्होंने कहा कि श्रीकांत महतो के बयान के कारण पार्टी की छवि को नुकसान पहुंचा है. हालांकि, इसे लेकर श्रीकांत महतो की ओर से किसी तरह की कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है.

टीएमसी सरकार के मंत्री श्रीकांत महतो के बयान पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए प्रदेश प्रवक्ता कुणाल घोष ने कहा कि पार्टी उनके विचार की पुष्टि नहीं करती. उन्होंने ये भी कहा कि यदि श्रीकांत को कुछ कहना था तो उनको पार्टी के अनुशासन और मर्यादा का पालन करना चाहिए था. वे पार्टी की ओर से लिए गए फैसलों के खिलाफ नहीं जा सकते. 

Advertisement

श्रीकांत महतो ने लूट में जुटे कुछ टीएमसी नेताओं के नाम भी लिए थे. इस लिस्ट में जून मलैया और सयंतिका बनर्जी के नाम भी थे. विधायक जून मलैया ने श्रीकांत महतो के बयान पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कारण बताओ नोटिस जारी किए जाने पर प्रसन्नता व्यक्त की. वहीं, टीएमसी की प्रदेश सचिव सयंतिका बनर्जी ने इसे लेकर किसी भी तरह की टिप्पणी करने से इनकार कर दिया है.

श्रीकांत के बयान को बीजेपी ने बताया सही

श्रीकांत मजूमदार के बयान को लेकर विपक्षी भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) हमलावर हो गई है. बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सुकांत मजूमदार ने श्रीकांत महतो के बयान का समर्थन करते हुए कहा है कि उन्होंने सच ही कहा है कि टीएमसी लुटेरों की पार्टी है. उन्होंने कहा कि श्रीकांत को ये बताना चाहिए कि उनके बयान का क्या मतलब था. शोबिज इंडस्ट्री से आए ये विधायक और सांसद आखिर क्या लूट रहे हैं?

श्रीकांत महतो ने क्या कहा था

ममता बनर्जी के नेतृत्व वाली सरकार में उपभोक्ता मामलों के राज्यमंत्री श्रीकांत महतो का एक वीडियो सामने आया था. इस वीडियो में श्रीकांत महतो ने जून मलैया, सयानी घोष, सयंतिका बनर्जी, मिमी चक्रवर्ती और नुसरत जहां के नाम लेकर आरोप लगाया था कि शोबिज इंडस्ट्री से आए ये नेता पैसे लूट रहे हैं. उन्होंने गंभीर आरोप लगाते हुए बागी तेवर भी दिखाए थे और कहा था कि लूटने वाले ये नेता अगर पार्टी की संपत्ति बन जाते हैं तो हमें नए रास्ते तलाशने होंगे.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement