Advertisement

राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा को कांग्रेस ने बताया संघ-भाजपा का इवेंट, BJP बोली- इनका बस चले तो वापस मस्जिद बना दें

राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर बीजेपी और कांग्रेस के बीच खींचतान शुरू हो गई है. कांग्रेस नेता इसे बीजेपी का इवेंट बताते हुए ना जने की बात कह रही हैं तो वहीं बीजेपी, कांग्रेस को सनातन विरोधी बताने पर तुली हुई है.

Ayodhya ram mandir (File Photo) Ayodhya ram mandir (File Photo)
सौरभ कुमार
  • नई दिल्ली,
  • 11 जनवरी 2024,
  • अपडेटेड 2:43 PM IST

राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा (22 जनवरी) को लेकर सियासी दलों में वाद-विवाद जारी है. कांग्रेस नेता राम मंदिर के उद्घाटन को बीजेपी का इवेंट बता रहे हैं तो वहीं बीजेपी कह रही है कि अगर कांग्रेस का बस चले तो वह दोबारा उस जगह पर मस्जिद बनवा देगी. आइए जानते हैं कि कांग्रेस और बीजेपी के नेताओं ने प्राण प्रतिष्ठा को लेकर क्या-क्या बयान दिए हैं.

Advertisement

BJP के इवेंट में नहीं जाएंगे: शक्ति सिंह गोहिल

गुजरात कांग्रेस के अध्यक्ष और सांसद शक्ति सिंह गोहिल ने कहा कि जब शंकराचार्य महाराज कह रहे हैं कि जब तक मंदिर का काम पूरा नहीं हो जाता, प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव नहीं हो सकता तो बीजेपी क्यों नहीं समझ रही? राम नवमी के दिन क्यों नहीं कर सकते थे प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव? बीजेपी और RSS के इवेंट में नहीं जा सकते हैं. दर्शन करने हर कांग्रेसी जरूर जाएगा, लेकिन जब शंकराचार्य कहेंगे तब. कांग्रेस नेता अर्जुन मोढवाडिया ने पार्टी के खिलाफ निवेदन नहीं दिया है. उन्होंने अपने विचार प्रस्तुत किए हैं. कांग्रेस में लोकशाही है. इसीलिए वो विचार प्रकट कर सकते हैं.

शंकराचार्य का अपमान हुआ: दिग्विजय

कांग्रेस नेता इमरान प्रतापगढ़ी ने कहा कि BJP राजनीति कर रही है. मंदिर जाना या नहीं जाना आस्था का विषय है. अगर मंदिर पूरी तरह से नहीं बना है तो लोग अपनी आस्था के हिसाब से फैसला लेंगे. BJP सिर्फ राजनीति कर रही है. वहीं, दिग्विजय सिंह ने कहा है कि विश्व हिंदू परिषद न्योता देने वाला कौन होता है. दिग्विजय ने यह भी कहा कि उन्होंने भी राम मंदिर के लिए चंदा दिया है. कांग्रेस सांसद दिग्विजय सिंह ने कहा हमें इस बात पर आपत्ति है कि शंकराचार्य का अपमान किया जा रहा है. पूर्व पीएम नरसिम्हा राव ने चारों शंकराचार्यों को लेकर 'रामालय न्यास' बनाया था. चंपत राय वीएचपी के प्रमोटर हैं, जिन्होंने जमीन घोटाला किया है. ऐसे व्यक्ति को (राम मंदिर) ट्रस्ट का प्रमुख बनाया गया है, जो धर्म का अपमान कर रहा है और हिंदू नेताओं और धर्म को विभाजित कर रहा है. निर्मोही अखाड़े का अधिकार क्यों छीना गया?

Advertisement

संक्रांति के दिन जाएंगे अयोध्या: अजय राय

कांग्रेस यूपी चीफ अजय राय का कहना है कि वह मकर संक्रांति के दिन अयोध्या जाएंगे. अजय राय ने कहा कि उन्होंने पहले ही तय कर लिया था कि वह संक्रांति के दिन सरयू नदी में स्नान करेंगे. BJP सांसद राकेश सिन्हा का कहना है कि कांग्रेस का बस चले तो राम मंदिर की जगह वापस बाबरी मस्जिद बना दे. कांग्रेस को यदि कभी मौका मिला तो वह राम मंदिर की जगह बाबरी मस्जिद बना देगी. गिरिराज सिंह ने कहा कि कांग्रेस का काम मुसलमानों को खुश करने का है. 

राम को पसंद नहीं करती कांग्रेस: गिरिराज

स्मृति ईरानी ने कहा है कि राम का निमंत्रण ठुकराना इनकी (कांग्रेस) सनातन विरोध सोच दर्शाता है. इस बीच अनुराग ठाकुर ने कहा कि इन्होंने (कांग्रेस) राम के न्यौता का BOYCOTT नहीं किया बल्कि देश अब इनका BOYCOTT करेगा. गिरिराज सिंह ने कहा कि अगर कांग्रेस नहीं जा रही है तो यह कोई नई बात नहीं है. कांग्रेस तो राम को पसंद ही नहीं करती हैं. वो रामलला के मुद्दे को लटकाते भटकाते रहे . ये गांधी परिवार में नैतिक ताकत नहीं है कि वो अयोध्या जाए और माथा टेके. ये तो सनातन को ही खत्म करना चाहते हैं. ये मुसलमानों को खुश करने के लिए काम करते हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement