Advertisement

'अगर हमारे MLA की तरफ देखा तो आंखें निकाल लेंगे', TRS नेता की चेतावनी

तेलंगाना राष्ट्र समिति (TRS) के विधायकों की कथित खरीद-फरोख्त के मामले में तेलंगाना सरकार में मंत्री जी कमलाकर ने कहा, 'अगर वे हमारे विधायकों को देखने की कोशिश भी करेंगे तो उनकी आंखें निकाल लेंगे... अन्य राज्यों में करें, तेलंगाना में नहीं... खबरदार मोदी, खबरदार बीजेपी.' इस मामले में पुलिस ने कई लोगों को गिरफ्तार किया है.

तेलंगाना सरकार में मंत्री जी कमलाकर (File Photo) तेलंगाना सरकार में मंत्री जी कमलाकर (File Photo)
aajtak.in
  • हैदराबाद,
  • 27 अक्टूबर 2022,
  • अपडेटेड 10:18 AM IST

तेलंगाना राष्ट्र समिति (TRS) के विधायकों की कथित खरीद-फरोख्त के मामले में तेलंगाना सरकार में मंत्री जी कमलाकर ने भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) को धमकी दी है. मंत्री जी कमलाकर ने कहा, 'अगर वे हमारे विधायकों को देखने की कोशिश भी करेंगे तो उनकी आंखें निकाल लेंगे... अन्य राज्यों में करें, तेलंगाना में नहीं... खबरदार मोदी, खबरदार बीजेपी.'

दरअसल, साइबराबाद पुलिस ने बुधवार शाम को तीन लोगों को गिरफ्तार किया था. आरोप था कि तीनों युवक मुनूगोडे उपचुनाव के मद्देनजर नकदी, चेक और कॉन्ट्रैक्ट्स के जरिए टीआरएस के विधायकों की खरीद-फरोख्त कर रहे थे. पुलिस ने एक होटल व्यवसायी और दिल्ली के दो अन्य लोगों को पकड़ा था.

Advertisement

टीआरएस के जिन विधायकों को खरीदने की कोशिश की गई, उनमें पायलट रोहित रेड्डी, रेगा कंथाराव, गुववाला बलाराजू, बीरम हर्षवर्धन शामिल हैं. पुलिस के मुताबिक, 'विधायकों ने बताया कि तीन व्यक्ति उन्हें लगातार फोन कर रहे थे, वो इन्हें पैसा, कॉन्ट्रैक्ट और पोस्ट का लालच दे रहे थे, इसी शिकायत के आधार पर पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार किया.'

तेलंगाना पुलिस ने बताया कि फरीदाबाद के एक मंदिर से जुड़े और दिल्ली में रहने वाले राम चंद्र भारती उर्फ ​​सतीश शर्मा, हैदराबाद के नंद कुमार और तिरुपति के एक अन्य व्यक्ति ने कथित तौर पर टीआरएस के विधायकों को हैदराबाद में दलबदल के लिए सहमत होने पर नकद, ठेकेदारी और पद देने का ऑफर दिया था.  

इस गिरफ्तारी के बाद टीआरएस के सोशल मीडिया संयोजक सतीश रेड्डी ने ट्विटर पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें होटल व्यवसायी नंदू की ओर इशारा किया गया और आरोप लगाया गया कि ये केंद्रीय मंत्री किशन रेड्डी के करीबी है और टीआरअस के विधायकों को रिश्वत देने की कोशिश करने वालों में से एक है.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement