Advertisement

'कांग्रेस 240 सीटें जीतती अगर...', हार के बाद छलका उदित राज का दर्द, अपनी ही पार्टी पर उखड़े

उदित राज ने कहा कि कांग्रेस में कुछ ऐसे तत्व हैं जो अपने निजी फायदे के लिए पार्टी को नुकसान पहुंचाते हैं. ऐसा 15-20 वर्षों से होता आ रहा है. पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल नेताओं को बख्शा नहीं जाना चाहिए.

कांग्रेस नेता उदित राज. (ANI Photo) कांग्रेस नेता उदित राज. (ANI Photo)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 09 जुलाई 2024,
  • अपडेटेड 10:57 AM IST

लोकसभा चुनाव 2024 में कांग्रेस ने अपने पिछले प्रदर्शन में सुधार में किया और 99 सीटें जीतने में सफल रही, लेकिन उसके नेता उदित राज का मानना है कि अगर पार्टी के ही कुछ नेताओं ने भीतरघात नहीं किया होता तो यह आंकड़ा 240 तक पहुंच सकता था. उन्होंने न्यूज एजेंसी एएनआई से बातचीत में कहा, 'कांग्रेस पार्टी में कुछ लोग गलत सूचना फैलाने में शामिल हैं और उनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की जाती है. अन्यथा कांग्रेस (लोकसभा चुनाव में) 240 सीटें जीतती.'

Advertisement

उदित राज ने कहा, 'अगर पार्टी में अंदरूनी लड़ाई नहीं होती तो कांग्रेस अतिरिक्त 50-60 लोकसभा सीटें जीतती. कांग्रेस में कुछ ऐसे तत्व हैं जो अपने निजी फायदे के लिए पार्टी को नुकसान पहुंचाते हैं. ऐसा 15-20 वर्षों से होता आ रहा है. पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल नेताओं को बख्शा नहीं जाना चाहिए.' बता दें कि उदित राज लोकसभा चुनाव 2024 में उत्तर पश्चिम दिल्ली संसदीय सीट से कांग्रेस के उम्मीदवार थे. उन्हें बीजेपी के योगेंद्र चंदोलिया ने 3 लाख से अधिक वोटों के अंतर से हराया था.

दिल्ली में उत्तर पश्चिम लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस के उम्मीदवार उदित राज ने एक दिन पहले अपनी ही पार्टी और इंडिया ब्लॉक में उसकी सहयोगी आम आदमी पार्टी के खिलाफ निशाना साधते हुए आरोप लगाया था कि उनके चुनाव अभियान को आंतरिक रूप से नुकसान पहुंचाया गया. समाचार एजेंसी एएनआई से बातचीत के दौरान उदित राज ने कहा था, 'बीजेपी के आंतरिक सर्वेक्षण में भी कहा गया कि उत्तर पश्चिम दिल्ली से मैं जीत रहा हूं. मेरी ही पार्टी के लोगों ने मुझे नुकसान पहुंचाया'.

Advertisement

उदित राज ने आगे कहा था, 'AAP विधायकों को यह लगा कि एक बार यदि लोग कांग्रेस प्रत्याशी को वोट देते हैं, तो वे आगामी दिल्ली विधानसभा चुनावों में उनकी पार्टी को वोट नहीं देंगे. दो महीने से नियमित रूप से, उत्तर-पश्चिम दिल्ली में मेरे खिलाफ साजिश रची जा रही थी. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सोशल मीडिया पर ब्राह्मण विरोधी और जाट विरोधी अभियान चलाया. मेरे लिए यह कहा कि मैं उत्तर पश्चिम दिल्ली के लिए बाहरी हूं.'

उदित राज ने कहा, 'बीजेपी ने कुछ भी गलत नहीं किया... दिल्ली में कई कांग्रेस मौजूद हैं. एक जो स्थानीय स्तर पर चलती है और एक जो राष्ट्रीय स्तर पर चलती है. बीजेपी ने किसी भी स्तर पर मेरा विरोध नहीं किया, लेकिन हमारी अपनी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने मेरे खिलाफ साजिशें रचीं. वही लोग पार्टी में आगे बढ़ रहे हैं. पार्टी की हार के लिए जिम्मेदार लोगों को बढ़ावा दिया जा रहा है. मैं अपनी ही पार्टी के भीतरघात के कारण हारा हूं, वरना बीजेपी के आंतरिक सर्वे में भी मेरी जीत की बात कही गई थी.'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement