Advertisement

'कर्नाटक को PFI से बचाएगा आपका वोट,' बोले अमित शाह

कर्नाटक में विधानसभा चुनाव का प्रचार चल रहा है. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शुक्रवार को कहा कि केवल भाजपा ही कर्नाटक को सुरक्षा और समृद्धि प्रदान कर सकती है. यह भाजपा ही है जिसने शांतिपूर्ण और सुरक्षित वातावरण सुनिश्चित करते हुए पीएफआई पर प्रतिबंध लगा दिया. हमने गोहत्या पर भी प्रतिबंध लगाया. कर्नाटक में समग्र विकास सुनिश्चित किया. प्रत्येक वोट मायने रखता है.

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कर्नाटक में जनसभा को संबोधित किया. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कर्नाटक में जनसभा को संबोधित किया.
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 28 अप्रैल 2023,
  • अपडेटेड 5:20 PM IST

कर्नाटक में विधानसभा चुनाव की तारीख नजदीक आ गई है. ऐसे में चुनाव प्रचार ने तेजी पकड़ ली है. शुक्रवार को केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री और बीजेपी नेता अमित शाह ने कर्नाटक के गडग, धारवाड़ और शिरहट्टी में जनसभा को संबोधित किया. यहां उन्होंने कांग्रेस और राहुल गांधी पर हमला बोला. 

अमित शाह ने कहा- कर्नाटक के लोग जब 'कमल' का बटन दबाएंगे तो समझ लीजिए कि आप विधायक या मंत्री और मुख्यमंत्री चुनने के लिए मतदान नहीं कर रहे हैं. बल्कि आपका वोट 'महान कर्नाटक' बनाने में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथ मजबूत कर रहा है. शाह ने आगे कहा- आपका वोट कर्नाटक को पीएफआई से बचाएगा.

Advertisement

'मोदी जी ने PFI पर बैन लगाया, सबको जेल भिजवाया'

उन्होंने कहा कि किसानों के लिए MSP की बात कांग्रेस करती थी, लेकिन कभी MSP नहीं लाई. कांग्रेस पार्टी थी तब कर्नाटक के अंदर कोई सुरक्षा नहीं थी, ये PFI वाले दिन-रात कर्नाटक में बम धमाके करते थे, हत्याएं करते थे और वोट बैंक की लालच में सिद्धारमैया सरकार चुप थी. नरेन्द्र मोदी जी ने PFI पर बैन लगाया और सबको जेल भिजवाया. आपका एक वोट PFI से कर्नाटक को सुरक्षित करने के लिए है. 

कर्नाटक कांग्रेस नेताओं की वो तिकड़ी, जो बनी BJP के लिए सबसे बड़ी चुनौती

'2024 तक भव्य राम मंदिर बनकर तैयार हो जाएगा'

गृह मंत्री ने कहा- 70 वर्षों से कांग्रेस पार्टी राममंदिर को अटका रही थी. भटका रही थी. लटका रही थी. नरेन्द्र मोदी जी ने राम मंदिर का शिलान्यास कर दिया. अब 2024 तक बहुत भव्य राम मंदिर बनकर तैयार हो जाएगा. ये भारतीय जनता पार्टी है, जो सभी को साथ में लेकर आगे बढ़ती है. 

Advertisement

'कांग्रेस ने बाबा साहेब का हमेशा अपमान किया'

कांग्रेस पार्टी ने हमेशा दलितों का अपमान किया, जिन बाबा साहेब अंबेडकर ने हमारा संविधान बनाया, जिस संविधान को पूरी दुनिया सर्वश्रेष्ठ मानती है. संविधान बनाने वाले बाबा साहेब का कांग्रेस ने हमेशा अपमान किया. जब तक कांग्रेस पार्टी रही बाबा साहेब को भारत रत्न नहीं मिला, कांग्रेस सरकार जाने के बाद बाबा साहेब को भारत रत्न सम्मान दिया गया.

कर्नाटक में जिसकी सरकार, उसकी वापसी की कितनी गारंटी? क्या कहता है यहां का चुनावी ट्रेंड

'आपका एक वोट कर्नाटक में व्यापार लाने के लिए है'

उन्होंने कहा- आपका एक वोट लाखों लोगों को मुफ्त अनाज पहुंचाने का वोट है. आपका एक वोट लाखों घरों को शौचालय, लाखों महिलाओं के घर में गैस सिलिंडर, लाखों लोगों को पांच लाख तक की स्वास्थ्य सुविधाएं देने के लिए है. आपका एक वोट कर्नाटक के अंदर व्यापार लाने के लिए है. जब आप कमल के निशान पर बटन दबाना तब ये सोच लेना कि आप किसी को विधायक, मंत्री या मुख्यमंत्री बनाने के लिए वोट नहीं डाल रहे हैं. आपका एक वोट महान कर्नाटक की रचना करने के लिए है.

'मुसलमानों के लिए आरक्षण कोटा वापस चाहती है कांग्रेस'

कांग्रेस न तो विकास सुनिश्चित कर सकती है और न ही वह लोगों के कल्याण के बारे में सोच सकती है. समृद्ध कर्नाटक चाहते हो तो कमल चुनो और भाजपा को जिताओ. 2024 में एक बार फिर मोदी जी को प्रधानमंत्री बनाओ. कांग्रेस मुसलमानों के लिए आरक्षण कोटा वापस चाहती है, लेकिन वह ऐसा किस कीमत पर करेगी? बीजेपी द्वारा लिंगायत, वोक्कालिगा, एससी, एसटी और दलितों को दिए गए आरक्षण को वापस लेकर? संविधान के खिलाफ चलने वाली ऐसी पार्टी को कभी सत्ता में नहीं लाना चाहिए.

Advertisement

कर्नाटक में मुस्लिम कोटा खत्म करने का फैसला 9 मई तक लागू नहीं होगा, सुप्रीम कोर्ट में बोली बोम्मई सरकार 

'कांग्रेस वालो, आपकी मति मारी गई'

इससे पहले शाह ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे पर पलटवार किया. उन्होंने कहा- खड़गे, मोदी जी की तुलना काले सांप से करते हैं. क्या आप ऐसी पार्टी को राज्य का नेतृत्व करा सकते हैं? कभी नहीं. कांग्रेस के विपरीत, भाजपा ने किसानों के कल्याण के लिए हर कदम उठाया है. कभी ये कांग्रेस वाले कहते हैं कि मोदी तेरी कब्र खुदेगी, सोनिया गांधी कहती हैं मौत का सौदागर, प्रियंका गांधी कहती हैं नीच जाति के लोग. कांग्रेस वालो, आपकी मति मारी गई है. मोदी जी को आप जितनी गाली दोगे, कमल उतना खिलेगा. 

'मोदीजी ने महादयी मुद्दे का सुलझाया'

हमारे कर्नाटक के किसान रागी बोते हैं. कांग्रेस ने 70 सालों में रागी को MSP पर नहीं खरीदा था. येदियुरप्पा जी ने और बोम्मई जी ने रागी को MSP पर खरीदा और किसानों को समृद्ध बनाया. कांग्रेस की तीनों जगह सरकारें थी, केंद्र में थी, कर्नाटक में थी और गोवा में भी थी लेकिन कांग्रेस महादयी मुद्दा नहीं सुलझा पाई. मोदी जी ने महादयी का मुद्दा सुलझा कर उत्तरी कर्नाटक में किसानों के जीवन में खुशी और आनंद लाने का काम किया है.

Advertisement

'कांग्रेस ने किसानों पर लाठियां और गोलियां चलाई थीं'

ये रिवर्स गियर वाली (कांग्रेस) सरकार ना युवाओं का भला कर सकती है, ना किसानों का भला कर सकती है और ना ही दलितों का भला कर सकती है. कांग्रेस ने हमेशा किसानों का अपमान किया, अत्याचार किया. आज मैं नवलगुंद में आया हूं और ये वही धरती है जहां कांग्रेस पार्टी ने किसानों पर लाठियां चलाई थीं, गोलियां चलाई थीं और किसानों को भून दिया था. 

धर्म के आधार पर आरक्षण असंवैधानिक, कर्नाटक में अमित शाह ने दिए बड़े संकेत

'ये चुनाव तय करेगा आगे का भविष्य'

एक ओर राहुल बाबा के नेतृत्व में कांग्रेस पार्टी है और दूसरी ओर नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी है. ये चुनाव ये तय करने का चुनाव है कि अगले पांच साल तक मोदी जी के नेतृत्व में डबल इंजन की सरकार कर्नाटक को आगे ले जाएगी या कांग्रेस की सरकार कर्नाटक को पीछे ले जाएगी.

'बीजेपी ने कांग्रेस की गलती को सुधारा'

कांग्रेस ने धर्म के आधार पर आरक्षण दिया, इसने मुसलमानों को आरक्षण दिया था जो विशुद्ध रूप से असंवैधानिक था. यह बीजेपी ही थी जिसने कांग्रेस की इस गलती को सुधारा और इसके बदले अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, वोक्कालिगा और लिंगायतों के लिए आरक्षण कोटा बढ़ा दिया. 

Advertisement

'पूरी दुनिया मोदीजी की प्रशंसा करती है...'

मोदी जी भारत के एकमात्र ऐसे प्रधानमंत्री हैं जिन्होंने एक गरीब परिवार में जन्म लिया है, और एक चायवाले के बेटे हैं. एक गरीब परिवार में पलने से लेकर देश के करोड़ों गरीबों की सेवा करने और उनका कल्याण करने तक, उनकी जीवन यात्रा गौरवशाली रही है. पूरी दुनिया हमारे पीएम मोदी जी की प्रशंसा करती है, लेकिन कांग्रेस का स्तर और उसका नेतृत्व देखिए. मोदी जी के बारे में इसके नेताओं की टिप्पणी बेहद शर्मनाक है.

अमित शाह ने और क्या कहा...

- मुझे नहीं लगता कि कर्नाटक में जेडीएस का यहां कोई दखल है. जैसे ही ये जीतेंगे, तो कांग्रेस में चले जाएंगे, इसलिए जेडीएस को वोट न दें. यह चुनाव रिवर्स इंजन और डबल इंजन के बीच है. दलित कल्याण के लिए डबल इंजन चुनें. साथ ही प्रतिबंधित पीएफआई के सभी सहयोगियों को हटाने का काम भाजपा सत्ता में आने पर करेगी.
- बीजेपी की नजर कर्नाटक के विकास पर है, कांग्रेस के लिए कर्नाटक एटीएम बन जाएगा. बताओ आप क्या चाहते हो? मोदी का विकास, आतंकवाद विरोधी, जीरो टॉलरेंस नीति वाला मोदी या राहुल का एटीएम.
-भाजपा ने पीएफआई के कई नेताओं को जेल में डाल दिया है और एनआईए का इस्तेमाल कर उस पर प्रतिबंध लगा दिया है. हमने केजी हल्ली, मंगलुरु विस्फोट मामले में एनआईए को जांच सौंपी है. कांग्रेस पीएफआई के खिलाफ कभी आवाज नहीं उठाएगी. 
-मैं कांग्रेस वालों से पूछना चाहता हूं कि कर्नाटक के लिए क्या किया है. बहस में बाहर आओ. मैं उनसे बात करूंगा. हमारी संस्कृति को सिर्फ बीजेपी ही संभाल सकती है. जब कांग्रेस केंद्र में होती थी तो पाकिस्तानी आतंकवादी भारत के अंदर आते थे और आतंक मचाते थे और चले जाते थे.
- जब मोदी आए तो उरी ब्लास्ट हुआ और पाकिस्तान को अहसास हुआ कि अब वह भारत नहीं रहा. सिर्फ 10 दिन में मोदीजी ने सर्जिकल स्ट्राइक कर धमाकों का बदला लिया. मोदीजी जहां भी जाते हैं, सारी दुनिया मोदी-मोदी के नारे लगाती है और कांग्रेस के खड़गेजी कहते हैं, मोदीजी जहरीले सांप हैं.
- कांग्रेस ने हमेशा मोदीजी को कुछ ना कुछ कहा है. इससे पहले सोनिया गांधी ने कहा, मौत का सौदागर.. मोदीजी को जितना गाली दोगे, उतना कमल खिलके उबर कर बाहर आएगा.
- सीएम कौन होगा. आप में से कोई भी मुख्यमंत्री नहीं बनेगा, कर्नाटक भाजपा को चुनने जा रहा है. कर्नाटक के लोग देखेंगे कि आप बड़े अंतर से हारेंगे. कांग्रेस गारंटी कार्ड बांटने में लगी है, लेकिन उनसे गारंटी कौन लेने वाला है.
- कांग्रेस पार्टी ने मुसलमानों को 4% आरक्षण दिया था. बाबा साहेब अम्बेडकर ने स्पष्ट रूप से कहा था कि आरक्षण ओबीसी, एससी/एसटी पर आधारित होना चाहिए. बीजेपी ने देखा तो मुस्लिम आरक्षण हटा दिया गया है.
- शिवकुमार गारंटी देते हैं कि वे 4% आरक्षण वापस लाएंगे. मैं शिवकुमार को गारंटी दूंगा कि वे बिल्कुल नहीं आएंगे. धारा 371 की बात करते हैं. क्या आपको नहीं लगता कि इसे हटाया जाना चाहिए. कांग्रेस इसे पालना और रखना चाहती थी. ममता, बसपा, सब यही चाहते थे.
- मोदीजी की सरकार है. हमने इसे हटा दिया. अभी भी कुछ भी अनहोनी नहीं हुई है. 4 साल हो गए, कुछ नहीं हुआ. कोई पत्थरबाजी नहीं. डबल इंजन सरकार ने लोगों के लिए बहुत कुछ किया है. गन्ने की एमआरपी 2100 से बढ़ाकर 3500 रुपए कर दी गई है.
- मैं हेलीपैड से आया और देखा कि बहुत सारे लोग यहां चल रहे थे. मैं कांग्रेस से पूछूंगा कि जब वे सत्ता में थे तो उन्होंने क्या किया. जब केंद्र में सोनिया-मनमोहन सरकार थी तब कर्नाटक को 94000 करोड़ रुपये दिए गए थे. बीजेपी ने कर्नाटक के लिए 2,24,418 करोड़ रुपये मंजूर किए थे.
- केवल भाजपा ही भारतीय संस्कृति को बचा सकती है और भारत को दुनिया में नंबर 1 देश बना सकती है.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement