Advertisement

हिंदी और अंग्रेजी में शाह के नाम का फाउंडेशन पैनल, भड़क गए कुमारस्वामी

पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि विविधता से भरे भारत में त्रिभाषी सूत्र को अपनाते हुए संबंधित राज्य की भाषा का सम्मान करना केंद्र सरकार का कर्तव्य है. गृह मंत्री की ओर से त्रिभाषा सूत्र की अवहेलना कन्नड़ भाषा और कन्नड़ लोगों के लिए अपमानजनक है. 

एचडी कुमारस्वामी, पूर्व मुख्यमंत्री, कर्नाटक (फाइल फोटो) एचडी कुमारस्वामी, पूर्व मुख्यमंत्री, कर्नाटक (फाइल फोटो)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 17 जनवरी 2021,
  • अपडेटेड 10:40 AM IST
  • कर्नाटक में हैं गृह मंत्री अमित शाह
  • आरएएफ यूनिट की रखी थी आधारशिला
  • कन्नड़ भाषा की उपेक्षा पर पूर्व सीएम ने उठाए सवाल

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह कर्नाटक में हैं. वे शनिवार को दो दिवसीय दौरे पर बेंगलुरु पहुंचे थे. शनिवार शाम को अमित शाह ने शिवमोगा जिले में आरएएफ यूनिट की आधारशिला रखी. हालांकि अब इस फाउंडेशन पैनल को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी ने गृह मंत्री पर निशाना साधा है.

उन्होंने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा कि गृह मंत्री अमित शाह ने शनिवार को शिवमोगा के भद्रावती में आरएएफ यूनिट की आधारशिला रखी. फाउंडेशन पैनल हिंदी और अंग्रेजी में हैं. यहां पर कन्नड़ भाषा के प्रति उपेक्षा साफ तौर से प्रतीत होती है.

Advertisement

उन्होंने आगे कहा कि विविधता से भरे भारत में त्रिभाषी सूत्र को अपनाते हुए संबंधित राज्य की भाषा का सम्मान करना केंद्र सरकार का कर्तव्य है. गृह मंत्री की ओर से त्रिभाषा सूत्र की अवहेलना कन्नड़ भाषा और कन्नड़ लोगों के लिए अपमानजनक है. 

कुमारस्वामी ने आगे लिखा कि यह कन्नड़ के लोगों के लिए बेहद अपमानजनक है. जो जमीन दी गई है वो कन्नड़ भूमि है. ऐसे में गृह मंत्री को जवाब देना चाहिए कि कन्नड़ भाषा की उपेक्षा क्यों की गई. ऐसा शख्स जो जमीन और भाषा की रक्षा नहीं कर सकता वो यहां शासन नहीं कर सकता. केंद्रीय मंत्री और मुख्यमंत्री ने कन्नड़ लोगों के साथ विश्वासघात किया है. 

इससे पहले अमित शाह ने शनिवार को शिवमोगा में भद्रावती रैपिड एक्शन फोर्स सेंटर का भूमिपूजन किया. इस मौके पर कर्नाटक के मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा भी मौजूद थे. बटालियन सेंटर की शुरुआत करते हुए शाह ने कहा कि मेरे लिए बहुत खुशी की बात है कि CRPF के रैपिड एक्शन फोर्स की 97वीं बटालियन का यहां शिलान्यास हो रहा है. 230 करोड़ की लागत से यहां निर्माण कार्य होगा. प्रशासनिक भवन, निवास केंद्र, अस्पताल, केंद्रीय स्कूल और खेल-कूद के स्टेडियम यहां खुलने जा रहे हैं. 

Advertisement

देखें- आजतक LIVE

बता दें, 97वें बटालियन के मुख्यालय के लिए कर्नाटक सरकार ने 50.29 एकड़ जमीन आवंटित की है. अमित शाह का यह कर्नाटक दौरा काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है. क्योंकि राज्य में बीएस येदियुरप्पा सरकार के कैबिनेट विस्तार को लेकर विवाद चल रहा है. 

कर्नाटक में येदियुरप्पा कैबिनेट में फेरबदल का विरोध खुद पार्टी के ही विधायक कर रहे हैं. इन विधायकों का आरोप है कि जो भी पैसे देता है या ब्लैकमेल करता है उसे कैबिनेट में जगह मिल जाती है. विधायक एमपी रेणुकाचार्य तो इसकी शिकायत लेकर दिल्ली तक पहुंच गए. वह कर्नाटक के मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा के राजनीतिक सचिव भी हैं. 

एक रिपोर्ट के मुताबिक अमित शाह कर्नाटक में बीजेपी की कोर कमेटी के साथ बैठक करेंगे जिसमें इस मसले को सुलझाने की कोशिश की जाएगी.

शाह आज एथेनॉल प्रोजेक्ट का करेंगे उद्घाटन

अमित शाह आज भी कर्नाटक में ही रहेंगे. वह बेलगावी जिले में एक एथेनॉल प्रोजेक्ट का उद्घाटन करेंगे. बेलगावी में ही वह एक अस्पताल का उद्घाटन करेंगे. बेलगावी में दोपहर बाद तीन बजे एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement