Advertisement

'भारत माता की जय' न बोलने वालों पर भड़कीं मीनाक्षी लेखी, केरल से आया Video

केरल में युवा सम्मेलन को संबोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री मीनाक्षी लेखी उस समय नाराज हो गईं, जब भीड़ में मौजूद लोगों ने जोरशोर से भारत माता जय की नारे नहीं लगाए. उन्होंने सवाल पूछा कि क्या भारत सिर्फ मेरी माता है, आपकी नहीं है.

meenakshi lekhi (File Photo) meenakshi lekhi (File Photo)
शिबिमोल
  • कोझिकोड,
  • 04 फरवरी 2024,
  • अपडेटेड 10:52 AM IST

केंद्रीय मंत्री मीनीक्षी लेखी केरल में 'भारत माता की जय' न बोलेने वालों पर जमकर बरसीं. वह कोझिकोड में एक युवा सम्मेलन को संबोधित कर रही थीं. इस दौरान उन्होंने कई बार भीड़ से भारत माता की जय के नारे लगाने की अपील की. लेकिन, भीड़ में मौजूद कुछ लोगों ने नारे नहीं लगाए. इस बात से ही मीनाक्षी नाराज हो गईं.

Advertisement

संबोधन के दौरान मीनाक्षी लेखी ने यह भी पूछ डाला कि क्या भारत आपकी मां नहीं है. उन्होंने नारा न लगाने वाली एक महिला को कार्यक्रम स्थल छोड़कर चले जाने की सलाह भी दी. सम्मेलन का आयोजन दक्षिणपंथी संगठनों ने किया था. मीनाक्षी लेखी ने कार्यक्रम के समापन पर भी 'भारत माता की जय' का नारा लगाया और दर्शकों से इसे दोहराने के लिए कहा.

देखें Video

क्या भारत आपकी माता नहीं है?

मीनाक्षी लेखी को जब दर्शकों से अपेक्षा के मुताबिक प्रतिक्रिया नहीं मिली थी तो उन्होंने पूछा कि क्या भारत आपका घर नहीं है. उन्होंने कहा,'क्या भारत केवल मेरी ही माता है या आपकी भी माता है? क्या कोई संदेह है? संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि बाईं तरफ के दर्शकों की प्रतिक्रिया अभी भी खराब है.

महिला को सीट से उठाकर पूछा

Advertisement

दर्शकों में एक महिला की तरफ इशारा करते हुए मीनाक्षी लेखी ने कहा,'पीली (पोशाक) वाली महिला खड़ी हो सकती हैं. यहां-वहां मत देखिए. मैं आपसे बात करने जा रही हूं. मैं आपसे सीधा सवाल पूछने जा रही हूं. क्या भारत आपकी माता नहीं है? ऐसा रवैया क्यों?' 

कार्यक्रम स्थल छोड़ने के लिए कहा

केंद्रीय मंत्री ने फिर भारत माता की जय के नारे लगाए. लेकिन महिला इसके बाद भी शांत खड़ी रही. इसके बाद मीनाक्षी लेखी ने कहा,'मुझे लगता है आपको कार्यक्रम स्थल छोड़ देना चाहिए. जिसे देश पर गर्व नहीं है. जिसे भारत के बारे में बोलना शर्मनाक लगता है, उसे युवा सम्मेलन का हिस्सा बनने की जरूरत नहीं है.'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement