Advertisement

जो चीज भारत में बन सकती है, उसका आयात नहीं करेंगेः आरके सिंह

केंद्रीय ऊर्जा मंत्री आरके सिंह ने कहा कि हमने आदेश निकाला कि अगर ऊर्जा(पावर) के किसी भी उपकरण का आयात होगा तो पहले हम अपनी लैब में उसकी जांच करेंगे कि कहीं उसमें कोई मैलवेयर या ट्रॉजन तो नहीं है. इसलिए अब आयात करना भी कठिन हो गया है. 

केंद्रीय ऊर्जा मंत्री आरके सिंह केंद्रीय ऊर्जा मंत्री आरके सिंह
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 21 अगस्त 2020,
  • अपडेटेड 6:34 PM IST
  • आरके सिंह ने ऊर्जा क्षेत्र से जुड़े लोगों के साथ बैठक की
  • केंद्रीय मंत्री बोले- अब आयात करना भी कठिन हो गया है

ऊर्जा मंत्रालय द्वारा आत्मनिर्भर भारत अभियान के अंदर उठाए गए कदमों पर केंद्रीय ऊर्जा मंत्री आरके सिंह ने ऊर्जा क्षेत्र से जुड़े लोगों के साथ बैठक की. उन्होंने कहा कि जो चीज भारत में बन रही है और बन सकती है वो हम आयात नहीं करेंगे और इस पर सभी सहमत भी हैं.

उन्होंने कहा कि हमने आदेश निकाला कि अगर ऊर्जा(पावर) के किसी भी उपकरण का आयात होगा तो पहले हम अपनी लैब में उसकी जांच करेंगे कि कहीं उसमें कोई मैलवेयर या ट्रॉजन तो नहीं है. इसलिए अब आयात करना भी कठिन हो गया है. 

Advertisement

बता दें कि 15 अगस्त के अवसर पर अपने संबोधन में पीएम मोदी ने आत्मनिर्भर भारत अभियान पर जोर दिया था. साथ ही पीएम मोदी ने देश की इकोनॉमी से जुड़े कई अहम ऐलान भी किए थे.

ऑनलाइन नॉमिनेशन, ग्लव्स पहनकर वोटिंग...ऐसे होंगे इस बार बिहार के विधानसभा चुनाव

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा था कि आत्मनिर्भर भारत का मतलब सिर्फ आयात कम करना ही नहीं, हमारी क्षमता, रचनात्मकता और स्कि​ल्स को बढ़ाना भी है.

उन्होंने कहा कि अब बुनियादी ढांचा क्षेत्र में अलग-थलग होकर काम करने के युग को समाप्त करने का समय आ गया है. इसके लिए पूरे देश को मल्टी मॉडल संपर्क ढांचागत सुविधा से जोड़ने की एक बहुत बड़ी योजना तैयार की गई है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement